India GK Quiz- India General Knowledge Questions and Answers 2019

india gk quiz
India General Knowledge GK Test in Hindi में भारत सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर Most Important India General Knowledge Questions in Hindi दिये गये है। इसके अध्ययन से आप सरकारी नौकरी, क्विज प्रोग्राम या इंटरव्यू में अपनी बुद्धिमत्ता का शानदार प्रदर्शन करके सफलता पा सकते है। India GK Quiz के इन 20 सवालों का जवाब देकर अपने आप को परखें कि आप India General Knowledge पर कितने अपडेट है।

1. राष्ट्रीय कबीर सम्मान किस प्रदेश की सरकार द्वारा दिया जाता है?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) पंजाब
  • (D) मध्य प्रदेश
2. हरिश्चंद्र 1944 को प्रोड्यूस किसने किया?
  • (A) एस एस वसन
  • (B) ए वी मैयिप्पन
  • (C) एल वी प्रसाद
  • (D) इनमें से कोई नहीं
3. मथुरा के कला स्कूल में किसका प्रयोग किया गया था?
  • (A) लाल बलुआ पत्थर
  • (B) संगमरमर
  • (C) स्लेट
  • (D) ग्रेफाइट
4. भारतीय कथाओं के अनुसार धूम्रवर्ण किसका अवतार हैं?
  • (A) शिव
  • (B) विष्णु
  • (C) गणेश
  • (D) इंद्र
5. चपचार कूट त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है?
  • (A) मिज़ोरम
  • (B) असम
  • (C) सिक्किम
  • (D) कर्नाटक
6. इनमें से क्या राजस्थान में नहीं है?
  • (A) एकलिंगजी
  • (B) करणी माता मंदिर
  • (C) नरवर किला
  • (D) जूनागढ़ किला
7. पंजाब का कौन सा शहर पहले रामदासपुर के नाम से जाना जाता था?
  • (A) पटियाला
  • (B) जालंधर
  • (C) चंडीगढ़
  • (D) अमृतसर
8. उत्तर पूर्व भारत का प्रसिद्ध ड्री त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है?
  • (A) अरुणांचल प्रदेश
  • (B) मणिपुर
  • (C) मेघालय
  • (D) असम
9. प्राचीन भारत में पत्थर काट के बनाई गई इमारतों के सबसे शुरुआती उदाहरण कौन से हैं?
  • (A) अजंता की गुफाएं
  • (B) बारबरा की गुफाएँ
  • (C) एलीफैंटा की गुफाएँ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
10. वेदांतम सत्यनारायण किस नृत्य के सर्वश्रेष्ठ गुरु माने जाते हैं?
  • (A) ओडिसी
  • (B) कुचिपुड़ी
  • (C) भरतनाट्यम
  • (D) कत्थक
11. चोरटेन किस धर्म से संबंधित शब्द है?
  • (A) बौद्ध
  • (B) पारसी
  • (C) यहूदी
  • (D) ईसाई
12. कौन सा स्थान जैन धर्म से संबंधित है?
  • (A) पालीताना
  • (B) श्रवलबेलगोला
  • (C) रत्नगिरि
  • (D) खंडगिरि
13. दुनिया की पहली पारंपरिक ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी किस देश में तैयार हो रही है?
  • (A) चीन
  • (B) भारत
  • (C) यूनाइटेड स्टेट्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं
14. डॉ. एम. बालमुरलीकृष्ण किस क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार थे?
  • (A) कर्नाटक संगीत
  • (B) हिंदुस्तानी संगीत
  • (C) ध्रुपाद तरीका
  • (D) इनमें से कोई नहीं
15. जब तमिलनाडु में पोंगल मनाया जाता है, तब उत्तर भारत में कौन सा त्यौहार मनाया जाता है?
  • (A) दीपावली
  • (B) होली
  • (C) बैशाखी
  • (D) मकर संक्रांति
16. मुस्लिम तीर्थस्थल गलियाकोट किस प्रदेश में है?
  • (A) राजस्थान
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) बिहार
  • (D) जम्मू कश्मीर
17. करगम किस प्रदेश का लोकनृत्य है?
  • (A) केरल
  • (B) आंध्र प्रदेश
  • (C) कर्नाटक
  • (D) तमिलनाडु
18. भरतीय शास्त्रीय संगीत में खयाल और तराना के संस्थापक कौन माने जाते हैं?
  • (A) बैजू बावरा
  • (B) तानसेन
  • (C) अमीर खुसरो
  • (D) इनमें से कोई नहीं
19. मत्तूर गांव जहां के निवासी संस्कृत बोलने के लिए जाने जाते हैं, किस प्रदेश में है?
  • (A) कर्नाटक
  • (B) आंध्र प्रदेश
  • (C) तेलंगाना
  • (D) तमिलनाडु
20. बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस नामक विश्व धरोहर स्थल किस प्रदेश में है?
  • (A) गोवा
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) मणिपुर
  • (D) तमिलनाडु

आगे की INDIA GK Test 01 02 03 04 05 06 07 08 09 भी देखें


Post a Comment

0 Comments