MP Patwari Paper 2018 : मध्यप्रदेश पटवारी पेपर हल सहित PDF के साथ

MP Patwari Question Paper 2018

MP Patwari Previous Year Paper: MPPEB ने 22 नवंबर 2022 को समूह 2 (उप समूह 4) पदों की MP Patwari Recruitment 2022 की भर्ती जारी की है। इस परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 से किया जाएगा। MP पटवारी परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है और उनका पैटर्न क्या है? यह समझने के लिए पुराने पेपरों को देखना जरूरी हो जाता है। इसी को ध्यान में रखकर यहां मध्य प्रदेश पटवारी का 10 जनवरी, 2018 को आयोजित पेपर का सॉल्वड पेपर PDF के साथ उपलब्ध करा रहे है। इससे आपको प्रश्नों के प्रकार को जानने में मदद मिलेगी। नीचे दिए गए PDF लिंक पर क्लिक करके MP Patwari Previous Year papers की फ्री PDF डाउनलोड करें और MP Patwari Recruitment 2022 के तहत वांछित पद प्राप्त करने के लिए अंतिम तैयारी शुरू करें।



MP Patwari Previous Year Paper in Hindi
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
1. एक भूवैज्ञानिक दृष्टिकोण से, मध्य प्रदेश का सबसे पुराना भू-भाग कौन-सा है?
(A) गोंडवाना भूमि ✔
(B) दक्षिणी पठार
(C) बुंदेलखंड क्षेत्र
(D) पूर्वी भूभाग

2. मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम .......... में स्थापित किया गया था।
(A) 1966
(B) 1965 ✔
(C) 1960
(D) 1972

3. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी-भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान कहां स्थित है?
(A) मसूरी
(B) देहरादून ✔
(C) कोयंबटूर
(D) बर्नीहाट

4. भगवद् गीता में कितने अध्याय या खंड हैं?
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 18 ✔

5. बाग का प्राचीन शहर वास्तव में कहां है?
(A) ग्वालियर के पास
(B) इंदौर के पास ✔
(C) भोपाल के पास
(D) उज्जैन के पास

6. 'वैश्विक परिवार दिवस' प्रत्येक वर्ष .......... को मनाया जाता है।
(A) 1 जनवरी ✔
(B) 15 जनवरी
(C) 25 जनवरी
(D) 6 जनवरी

7. किस समुदाय ने म्यांमार में बड़े पैमाने पर उत्पीड़न से भागने के बाद भारत से शरण मांगी?
(A) रोहिंग्या ✔
(B) ह्यूटस
(C) फुलास
(D) इल्जोस

8. छह ओलंपिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले पहले और एक मात्र भारतीय कौन है?
(A) पी.टी. ऊषा
(B) लिएंडर पेस ✔
(C) सायना नेहवाल
(D) मिल्खा सिंह

9. भारतीय राष्ट्रीय सेना (आई.एन.ए.) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(A) 1857
(B) 1900
(C) 1942 ✔
(D) 1946

10. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा किला है?
(A) चित्तौड़गढ़ किला ✔
(B) गोलकुंडा किला
(C) आगरा किला
(D) अगुआडा किला

11. विशाल सिक्का हाल ही में समाचार में थे, क्योंकि उन्होंने-
(A) इंफोसिस के सी.ई.ओ. और एम. डी. के पद से इस्तीफा दे दिया ✔
(B) नीति आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया
(C) एम.डी. और सी.ई.ओ. के रूप में विप्रो में शामिल हो गए
(D) टाटा समूह के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला

12. निम्नलिखित में से कौन भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्तकर्ता नहीं है?
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ✔
(B) जी. शंकर कुरुप
(C) आशापूर्णा देवी
(D) के. शिवराम कारंत

13. मध्य प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण नदी द्वीप है-
(A) काल भैरव
(B) ओंकारेश्वर ✔
(C) वैनगंगा
(D) नौरादेही

14. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश का कौन-सा शहर, “झीलों के शहर" के रूप में जाना जाता है?
(A) खजुराहों
(B) भोपाल ✔
(C) इंदौर
(D) उज्जैन

15. शिवपुरी में करवाला क्या है?
(A) पर्यावरण पर्यटन केंद्र ✔
(B) पुरातात्विक केंद्र
(C) शिला चित्रकारी
(D) मुस्लिम आर्ट सेंटर



16. उस प्रसिद्ध किले का नाम बताइए जिसे बादल महल के नाम से भी जाना जाता है?
(A) राहतगढ़ किला ✔
(B) सनोढ़ा किला
(C) रहेली किला
(D) कर्रापुर किला

17. मध्य प्रदेश का राज्य पशु, बारहसिंगा, .......... में पाया जाता है।
(A) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
(B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान ✔
(C) केन वन्यजीव अभयारण्य
(D) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान

18. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सी.ए.जी.) को इनके द्वारा नियुक्त किया जाता है-
(A) राष्ट्रपति ✔
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोक सभा
(D) सुप्रीम कोर्ट

19. दतिया में प्रसिद्ध शक्ति पीठ .......... है।
(A) पीताम्बरा ✔
(B) नीलाम्बर
(C) श्वेताम्बर
(D) शीताम्बर

20. चंदेरी के संस्थापक राजा कीर्तिपाल .......... राजवंश के थे।
(A) चंदेल
(B) प्रतिहार ✔
(C) लोदी
(D) खिलजी

सामान्य गणित व सामान्य अभिरूचि(General Maths and General Aptitude)

21. पिता और पुत्र की आयु में अभी 24 वर्ष का अंतर है यदि 5 वर्ष पहले पिता की आयु अपने पुत्र की आयु की 3 गुना थी, तो अभी पुत्र की आयु क्या है?
(A) 17 ✔
(B) 18
(C) 19
(D) 20

22. यदि 3x4 - 12x2 + 18 = 0, तो (x2 - 2)2 .......... के बराबर है-
(A) 6
(B) -2 ✔
(C) 2
(D) 10

23. 95x3-4x273 का मान है-
(A) 310
(B) 315
(C) 39
(D) 311

24. यदि 93/2 x812/3/ 272/3 = 3x, तो x का मान है-
(A) 3 ✔
(B) 2
(C) 4
(D) 1

25. 25.20 सेमी लंबाई, 15 सेमी चौड़ाई और 10 सेमी ऊंचाई का एक बर्तन कितने लीटर पानी समाविष्ट करेगा?
(A) 3 लीटर ✔
(B) 4 लीटर
(C) 5 लीटर
(D) 1 लीटर

26. (2x + 1) (3x + 4) + (1-2x) (3x + 4) =?
(A) 6x - 8
(B) 6x + 8 ✔
(C) 6x
(D) 8- 6x

27. 0.5 का वर्ग क्या है?
(A) 2.5
(B) 0.025
(C) 25
(D) 0.25 ✔

28. औसत निकालिए-
18, 56, 43, 26, 32
(A) 33
(B) 34
(C) 35 ✔
(D) 36

29. शिक्षक ने अपनी कक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी को पूर्णांक भुजा लंबाइयों और 50 सेमी के परिमाप के एक आयत का चित्रांकन करने को कहा। सभी विद्यार्थियों ने स्वयं द्वारा चित्रांकित आयत के क्षेत्रफल की गणना की, आयत के महत्तम और लघुत्तम सम्भावित क्षेत्रफलों के बीच क्या अंतर है?
(A) 132 ✔
(B) 128
(C) 120
(D) 76

30. एक लड़का 2 किमी / घंटा की गति से विद्यालय जाता है और 3 किमी/घंटा की गति से वापस लौटता है । यदि वह विद्यालय जाने और वापस आने में 2 घंटे और 30 मिनट लेता है, तो उसके विद्यालय और घर के बीच की दूरी कितनी है?
(A) 6 किमी
(B) 5 किमी
(C) 4 किमी
(D) 3 किमी ✔

31. दिए गए चित्र को बनाने के लिए आवश्यक सीधी रेखा न्यूनतम संख्या ज्ञात कीजिए-

(A) 16
(B) 17 ✔
(C) 18
(D) 19

32. एक 300 मीटर लंबी रेलगाड़ी एक खंभे को 45 सेकंड में पार करती है। रेलगाड़ी द्वारा 700 मीटर लंबे पुल को पार करने में लिया गया समय .......... है ।
(A) 1 मिनट 45 सेकंड
(B) 2 मिनट
(C) 2 मिनट 15 सेकंड
(D) 2 मिनट 30 सेकंड ✔

33. दो अंकों की संख्या व उसके अंकों के विनिमय द्वारा प्राप्त संख्या के बीच का अंतर 63 है। उसके अंकों के बीच क्या अंतर है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7 ✔
(D) 8

34. श्यामा गत्ते का उपयोग करते हुए। एक खिंचाव में प्रतिदिन छह घंटे कार्य कर, 4 दिनों में एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स का प्रतिरूप तैयार करती है, लेकिन यदि वह इसे 3 दिनों में समाप्त करने का निश्चय करती है, तो उसे प्रतिदिन कितने और अधिक घंटे कार्य करना चाहिए?
(A) 2 घंटे ✔
(B) 4 घंटे
(C) 6 घंटे
(D) 8 घंटे

35. यदि x का 10%, y के 20% के बराबर है, तब x y इसके बराबर है-
(A) 1:2
(B) 2:1 ✔
(C) 1:5
(D) 3:1

36. निम्नलिखित में से कौन-सी अभाज्य संख्या 2176 को विभाजित करते समय शेष 9 छोड़ती है?
(A) 17
(B) 29
(C) 167
(D) 197 ✔

37. यदि 3x + 2 = 243, तो x का मान क्या है?
(A) 2
(B) 3 ✔
(C) 4
(D) 5

38. 384, 432 एवं 1200 का महत्तम समापवर्तक है-
(A) 36
(B) 24
(C) 48 ✔
(D) 64

39. 198 * 198 + 2012 + 2 * 198* 201 = ?
(A) 145901
(B) 125901
(C) 159201 ✔
(D) इनमें से कोई नहीं

40. तीन व्यक्तियों A, B और C ने एक व्यापार को शुरू करने के लिए, क्रमशः ₹ 3000, ₹ 5000 और ₹ 7000 निवेश किए। वर्ष के अंत में लाभ ₹ 1,00,000 होता है, जिसका 25% दान के लिए जाता है, B का हिस्सा, A के हिस्से से कितना अधिक है?
(A) ₹ 20000
(B) ₹ 10000 ✔
(C) ₹ 5000
(D) इनमें से कोई नहीं

सामान्य हिन्दी (General Hindi)

41. संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया .......... शब्दों के भेद हैं।
(A) अधिकारी ✔
(B) विकारी
(C) तद्भव
(D) तत्सम

42. जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं, वे कहलाते हैं-
(A) तत्सम
(B) तद्भव ✔
(C) देशज
(D) विदेशी

43. देशज शब्द नहीं है-
(A) ठेठ
(B) पादरी ✔
(C) झाडू
(D) झोला

44. आसक्ति का अर्थ है-
(A) प्रेम
(B) विरक्ति
(C) गहरी चाह ✔
(D) घृणा

45. अता-पता शब्द उदाहरण है-
(A) निरर्थक सार्थक युग्म ✔
(B) विपरीतार्थक युग्म
(C) अनेकार्थी युग्म
(D) पर्याय युग्म

46. 'सोना' का पर्यायवाची निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) स्वर्ण ✔
(B) उरग
(C) आदित्य
(D) केशी

47. 'जिसकी पत्नी मर गई हो' के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) वैधव
(B) विधवा
(C) विधुर ✔
(D) सधवा

48. 'शयन' का संधि विच्छेद निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) शे + अन ✔
(B) शय + अन
(C) सहाय + अन
(D) शा + अन

49. 'बहिष्कार' का विलोम शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) सवीकार
(B) स्वीकार ✔
(C) बहिष्कृत
(D) सवीकृत

50. 'बद' उपसर्ग से बना शब्द निम्नलिखित में से कौन है?
(A) बर्खास्त
(B) बदसलूक ✔
(C) बर्दास्त
(D) निरख

51. 'कुसुमकोमल' शब्द में निम्नलिखित में से कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष समास
(B) द्विगु समास
(C) कर्मधारय समास ✔
(D) बहुव्रीहि समास

52. 'मुंह छिपाना' मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) घबराना
(B) मुंह आंचल से ढंकना
(C) लज्जित होना ✔
(D) डरना

53. 'संग्रहीत' का शुद्ध रूप निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) संगृहीत ✔
(B) संगृहित
(C) संग्रहित
(D) संगीत

54. आंखे निकाल उड़ जाते, क्षण भर उड़ कर आ जाते, शव जीभ खींचकर कौवे, चुभला-चुभला कर खाते। इन पंक्तियों में निम्नलिखित में से कौन-सा रस है?
(A) वात्सल्य रस
(B) करुण रस
(C) वीभत्स रस ✔
(D) भयानक रस

55. 'गंधी गंध गुलाब को, गंवाई ग्राहक कौन?
में कौन-सा अलंकार है-सही विकल्प चुनिए-
(A) अनुप्रास अलंकार ✔
(B) श्लेष अलंकार
(C) उपमा अलंकार
(D) रूपक अलंकार

56. दिए गए शब्द के लिए सही पर्यायवाची वाले शब्दों की पंक्ति को चुनिए-
इंद्र
(A) महेश, नरेश, गणेश, देवेश
(B) देवराज, सुरपति, सुरेंद्र, सुरेश ✔
(C) ईश, प्रभु, जगदीश, परमेश्वर
(D) देवेंद्र, गजेंद्र, नरेंद्र, अमरेंद्र

57. अधोलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे से कीजिए-
यदि तुम झूठ बोलोगे, तो अपना विश्वास खोने के कारण ..........
(A) अक्ल के पीछे लट्ठ लिए फिरना
(B) एक ही थैली के चट्टे-बट्टे बनना
(C) अपने पांव पर आप की कुल्हाड़ी मारोगे ✔
(D) किस्मत का रोना

58. नीचे दिए गए जोड़ों में आए विलोम शब्द किसमें हैं?
(A) पढ़ाई-लिखाई
(B) सगाई-शादी
(C) गरीब-अमीर ✔
(D) हरा-भरा

59. इनमें से किस विकल्प में एक जातीय शब्द-युग्म आते हैं?
(A) रहन-सहन ✔
(B) सुबह-शाम
(C) इधर-उधर
(D) लाभ-हानि

60. समास के कितने भेद होते हैं?
(A) 2
(B) 6 ✔
(C) 10
(D) 12

ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायती राज (Rural Economy and Panchayati Raj)

61. ग्राम पंचायत के सचिव की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम पंचायत
(C) राज्य सरकार ✔
(D) ब्लॉक पंचायत (क्षेत्र पंचायत)

62. मध्य प्रदेश के हरदा जिले में स्थित उस डेयरी का नाम बताइए, जो बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण एवं दुग्ध प्रापण के क्षेत्र में कार्य करती है-
(A) सौजन्य ✔
(B) सहकार
(C) सहयोग
(D) सहज

63. बँकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट (BIRD) कहां स्थित है?
(A) लखनऊ ✔
(B) इंदौर
(C) बंगलौर
(D) पुणे

64. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारम्भ वर्ष 2000 में उस समय के प्रधानमंत्री .......... द्वारा किया गया था।
(A) मनमोहन सिंह
(B) आई. के. गुजराल
(C) देवेगौड़ा
(D) अटल बिहारी वाजपेयी ✔

65. जैविक खेती के प्रोत्साहन के लिए PKVY में अपनाई जाने वाली नियामक प्रणाली क्या कहलाती है?
(A) पार्टिसिपेटरी गॉरंटी सिस्टम (PGS सर्टिफिकेशन) ✔
(B) ऑर्गेनिक फार्मिंग ग्रुप सिस्टम
(C) पार्टिसिपेटरी ग्रुप सिस्टम सर्टिफिकेशन
(D) ऑर्गेनिक पार्टिसिपेटरी सिस्टम

66. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा किस दिन को 'बालिका दिवस' घोषित किया गया है?
(A) प्रत्येक वर्ष 5 अप्रैल
(B) प्रत्येक वर्ष 9 जुलाई
(C) प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर
(D) प्रत्येक वर्ष 9 दिसंबर ✔

67. निम्नलिखित में से क्या जैविक खेती की एक तकनीक नहीं है?
(A) क्रॉप रोटेशन
(B) ग्रीन मैन्योर कम्पोस्टिंग
(C) कैमिकल फर्टिलाइजर्स का उपयोग ✔
(D) बायोलॉजिकल पेस्ट कंट्रोल

68. सामाजिक लेखा परीक्षण समिति का गठन .......... स्तर पर होना चाहिए।
(A) जिला पंचायत
(B) जनपद पंचायत
(C) ग्राम पंचायत ✔
(D) ग्राम

69. ग्राम पंचायत के सचिव कौन हैं?
(A) सरपंच
(B) ग्राम सेवक ✔
(C) बी.डी.ओ.
(D) सी.ई.ओ.

70. ISOPAM स्कीम का क्या उद्देश्य है?
(A) तिलहनों एवं मक्का का उत्पादन बढ़ाना ✔
(B) विद्यालयों में मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराना
(C) ग्रामीण लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना
(D) कुक्कट का उत्पादन बढ़ाना

71. मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सी फसल खरीफ फसल नहीं है?
(A) सोयाबीन
(B) मक्का
(C) सूरजमुखी
(D) गेहूं ✔

72. निम्नलिखित में से कौन एक भूमि कृषि का रिकॉर्ड होता है?
(A) जमाबंदी
(B) खतौनी ✔
(C) मुख्तारनामा
(D) पंचनामा

73. उस वायसराय का नाम बताइये, जिसे भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक माना जाता है?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड माउंटबेटन
(C) लॉर्ड कॉनवालिस
(D) लॉर्ड रिपन ✔

74. निम्नलिखित में से किसे 'SAANJHI' के नाम से जाना जाता है?
(A) सांसद आदर्श ग्राम योजना ✔
(B) स्वर्ण जयंती ग्रामीण रोजगार योजना
(C) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
(D) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

75. GeoMGNREGA क्या है?
(A) मनरेगा के अंतर्गत निर्मित परिसम्पत्तियों की जियो टैगिंग ✔
(B) मनरेगा स्कीम को लंबी आयु के लिए शुभकामनाएँ देना
(C) भूगोल के अनुसार की गई नंबरिंग
(D) रिलायंस कंपनी द्वारा की जाने वाली टैगिंग

76. मनरेगा के अंतर्गत पंचायत की सामाजिक लेखा टीम का प्रमुख किसे होना चाहिए?
(A) जिस वार्ड में कार्य संचालित होता है, उसके बाहर का व्यक्ति ✔
(B) पंचायत अध्यक्ष
(C) गाँव का सबसे वरिष्ठ व्यक्ति
(D) पंचायत का सचिव

77. .......... के नेतृत्व में नेशनल इन्कम कमेटी द्वारा 1949 में पहली बार आधिकारिक रूप से भारत की राष्ट्रीय आय की गणना करने का प्रयास किया गया।
(A) दादाभाई नैरोजी
(B) पी.सी. महालनोबिस ✔
(C) वी.के.आर.वी.राव
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

78. NSSO के अनुसार 2011-12 में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार में कृषि की प्रतिशतता लगभग .......... थी।
(A) 49 ✔
(B) 59
(C) 39
(D) 69

79. 12वीं पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य कृषि क्षेत्र में .......... प्रतिशत की वृद्धि करना था।
(A) 8
(B) 6
(C) 4 ✔
(D) 2

80. भारत सरकार ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय कृषि नीति वर्ष .......... में घोषित की थी।
(A) 1989
(B) 1991
(C) 2015
(D) 2000 ✔

कंप्यूटर ज्ञान (Computer Knowledge)

81. एक बाइट .......... बिट के बराबर होता है।
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8 ✔

82. एम.एस. एक्सेल 2007 में मैक्रोज को निम्नलिखित में से किस मेनू द्वारा निष्पादित किया जा सकता है?
(A) डेटा
(B) इंसर्ट
(C) होम
(D) व्यू ✔

83. एक कंप्यूटर प्रोग्राम जिसमें कंप्यूटर से कंप्यूटर स्वयं की प्रतिलिपि बनाने की ओर यंत्रों को संक्रमित करने की क्षमता होती है, .......... कहलाता है।
(A) एंटी वायरस
(B) मैको वायरस
(C) ट्रोजन हॉर्स
(D) वर्म ✔

84. निम्नलिखित में से किस फाइल फॉर्मेट को नोटपैट नहीं खोल सकता है?
(A) AVI ✔
(B) TXT
(C) LOG
(D) DAT

85. एम.एस. एक्सेल का डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन है-
(A) .xlr
(B) .exe
(C) .exl
(D) .xls ✔

86. आप अपने जीमेल एकाउंट में नई ईमेल आई.डी. कहां शामिल करेंगे?
(A) इन्बॉक्स
(B) आउटबॉक्स
(C) संपर्क ✔
(D) प्रेषित मेल

87. निम्नलिखित में से कौन एक तारयुक्त प्रकार की इंटरनेट संयोजकता है?
(A) केबल इंटरनेट एक्सेस ✔
(B) 3G या 4G
(C) वाईमैक्स
(D) वाई-फाई

88. निम्नलिखित में से किसे सीधे सी.पी.यू. द्वारा सम्बोधित किया जाता है?
(A) आल्टरनेटिव मेमोरी
(B) सेकंडरी मेमोरी
(C) मेन मेमोरी ✔
(D) ऑक्जिलिअरी मेमोरी

89. एम.एस. एक्सेल 2007 में, पेस्ट स्पेशल डायलॉग बॉक्स में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प उपलब्ध नहीं होता है?
(A) ऐड
(B) सबट्रैक्ट
(C) डिवाइड
(D) फॉण्ट ✔

90. एम.एस. 2007 में आप बिल्कुल वही फॉर्मेटिंग कैसे अपना सकते हैं, जो अन्य टेक्स्ट के लिए अपनाई है?
(A) टेक्स्ट को कॉपी करें और नए स्थान पर पेस्ट करें, उसके बाद नया टेक्स्ट टाइप करें
(B) टेक्स्ट को कॉपी करें और नए स्थान पर पेस्ट स्पेशल टूल पर क्लिक करें
(C) टेक्स्ट को सिलेक्ट करें और फिर फॉर्मेट पेंट पर क्लिक करें और नए टेक्स्ट को सेलेक्ट करें । ✔
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

91. वेब एड्रेस को यह भी कहा जाता है-
(A) URL ✔
(B) ULR
(C) LRU
(D) LUR

92. एक्साबाइट (EB) इसके बराबर होता है-
(A) 200 ✔
(B) 270
(C) 250
(D) 250

93 किसी वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ .......... कहलाता है।
(A) होम पेज ✔
(B) मेन पेज
(C) वेब पेज
(D) एनी पेज

94. .......... उस लोकेशन या टेक्स्ट के सिलेक्शन की पहचान करता है जिसे आप भविष्य के संदर्भ के नाम देते व चिह्नित करते हैं।
(A) पेज नंबर
(B) हेडर
(C) बुकमार्क ✔
(D) फुटर

95. वह डिवाइस जिसका उपयोग ड्राइंग, ग्राफिक्स बनाने तथा मैनू सिलेक्शन के लिए किया जाता है, इस नाम से जाना जाता है-
(A) की-बोर्ड
(B) ट्रैकबॉल
(C) टच स्क्रीन
(D) लाइट पेन ✔

96. निम्नलिखित में से कौन प्राइमरी स्टोरेज डिवाइस के रूप में प्रयुक्त होता है?
(A) मैग्नेटिक ड्रम
(B) PROM ✔
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) ये सभी

97. एम.एस. एक्सल में सेल कमेंट को किस प्रकार देखा जाता है?
(A) इन्सर्ट मेनू पर एडिट कमेंट कमांड पर क्लिक करना
(B) विंडो मेनू पर डिस्प्ले कमेंट कमांड पर क्लिक करना
(C) माउस पॉइंटर को सेल पर ले जाएं ✔
(D) व्यू मेनू पर कमेंट कमांड पर क्लिक करें

98. 'Winword.exe' ..........' को आरम्भ करने के लिए उत्तरदायी है।
(A) एम.एस. वर्ड ✔
(B) एम.एस. एक्सल
(C) एम.एस. पॉवरपॉइंट
(D) एम.एस. एक्सेस

99. TIFF का विस्तृत रूप है-
(A) टूल इन्फॉर्मेशन फाइल फॉर्मूला या कामात
(B) टैगिंग इंडियन फाइल फॉर्मेट
(C) टैगिंग इमेज फॉर फाइल बाट
(D) टैग्ड इमेज फाइल फॉर्मेट ✔

100. उस ड्राइव का नाम बताइए जिसमें प्राइमरी ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं-
(A) C ड्राइव ✔
(B) A ड्राइव
(C) H ड्राइव
(D) E ड्राइव

Post a Comment

0 Comments