Important India GK Questions and Answers in Hindi - India GK Quiz

india gk important question in hindiindia gk important question in hindi
India General Knowledge GK Test in Hindi में भारत सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर Most Important India General Knowledge Questions in Hindi दिये गये है। इसके अध्ययन से आप सरकारी नौकरी, क्विज प्रोग्राम या इंटरव्यू में अपनी बुद्धिमत्ता का शानदार प्रदर्शन करके सफलता पा सकते है। India GK Quiz के इन 20 सवालों का जवाब देकर अपने आप को परखें कि आप India General Knowledge पर कितने अपडेट है।

1. भारत के कोरोमण्डल तट सर्वाधिक वर्षा होती है?
  • (A) जून-सितम्बर में
  • (B) अक्टूबर-नवम्बर में
  • (C) जनवरी-फरवरी में
  • (D) मार्च-मई में
2. भारत में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला स्थान कौन-सा है?
  • (A) मावसिनराम
  • (B) बीकानेर
  • (C) शिमला
  • (D) इनमें से कोई नहीं
3. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना कब की गई थी?
  • (A) 1999 ई. में
  • (B) 1989 ई. में
  • (C) 1981 ई. में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
4. भारत में चन्दन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य कौन-सा है?
  • (A) नई दिल्ली
  • (B) केरल
  • (C) कर्नाटक
  • (D) असम
5. भारत में नहर द्वारा सिंचाई में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
  • (A) तमिलनाडु
  • (B) पंजाब
  • (C) राजस्थान
  • (D) महाराष्ट्र
6. रेगुड़ मिट्टी सबसे ज्यादा कहां पायी जाती है?
  • (A) कर्नाटक में
  • (B) महाराष्ट्र में
  • (C) मध्य प्रदेश में
  • (D) देहरादून में
7. भारत का कौन-सा राज्य भारत का अग्रणी दलहन उत्पादक है?
  • (A) नई दिल्ली
  • (B) राजस्थान
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) पंजाब
8. भारत का वह कौन-सा एक मात्र राज्य जो केशर का उत्पादन करता है?
  • (A) सिक्किम
  • (B) जम्मू-कश्मीर
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
9. भारत के सबसे बड़ा कहवा उत्पादक राज्य कौन-सा है?
  • (A) कर्नाटक
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) गुजरात
  • (D) उत्तर प्रदेश
10. भारत के सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य कौन-सा है?
  • (A) तमिलनाडु
  • (B) पंजाब
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश
11. भारत में सर्वाधिक कॉफी उत्पादक राज्य कौन-सा है?
  • (A) तमिलनाडु
  • (B) कर्नाटक
  • (C) केरल
  • (D) महाराष्ट्र
12. भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
  • (A) ज्वार
  • (B) मक्का
  • (C) चावल
  • (D) गेहूँ
13. भारत का सर्वाधिक जस्ता उत्पादक राज्य कौन-सा है?
  • (A) राजस्थान
  • (B) जम्मू-कश्मीर
  • (C) सिक्किम
  • (D) महाराष्ट्र
14. भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है?
  • (A) भोपाल
  • (B) नागपुर
  • (C) उड़ीसा
  • (D) झारखण्ड
15. भारत का वह राज्य कौन-सा है जो गंधक के उत्पादन में आगे हैं?
  • (A) असम
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) पंजाब
  • (D) तमिलनाडु
16. भारत में अंकलेश्वर किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है?
  • (A) कोयला
  • (B) यूरेनियम
  • (C) पेट्रोलियम
  • (D) ये सभी
17. भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी?
  • (A) 1961 ई.
  • (B) 1974 ई.
  • (C) 1988 ई.
  • (D) इनमें से कोई नहीं
18. भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं?
  • (A) जूट उद्योग में
  • (B) कपड़ा उद्योग में
  • (C) चीनी उद्योग में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
19. भारत में कितने प्रकार के रेल मार्ग है?
  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5
20. भारत में बड़े बन्दरगाहों की संख्या कितनी है?
  • (A) 8
  • (B) 12
  • (C) 15
  • (D) 17

आगे की INDIA GK Test 01 02 03 04 05 06 07 09 10 भी देखें


Post a Comment

0 Comments