Indian GK Quiz Online Test in Hindi Questions and Answers MCQs

indian gk quiz online
India General Knowledge GK Test in Hindi में भारत सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर Most Important India General Knowledge Questions in Hindi दिये गये है। इसके अध्ययन से आप सरकारी नौकरी, क्विज प्रोग्राम या इंटरव्यू में अपनी बुद्धिमत्ता का शानदार प्रदर्शन करके सफलता पा सकते है। India GK Quiz के इन 20 सवालों का जवाब देकर अपने आप को परखें कि आप India General Knowledge पर कितने अपडेट है।

1. भारत के किस एक का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?
  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) अरुणाचल प्रदेश
  • (C) मेघालय
  • (D) सिक्किम
2. भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौन—सी है?
  • (A) गोंड
  • (B) भील
  • (C) संथाल
  • (D) थारू
3. भारत में कितने जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग के रूप में अधिसूचित किये जा चुके हैं?
  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 6
4. विश्व की विशालतम सड़क प्रणालियों में भारत का कौन—सा स्थान है?
  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ
5. भारत के उत्तरी मैदान में किस मिट्टी का विस्तार अधिकतम है?
  • (A) काली मिट्टी
  • (B) जलोढ़ मिट्टी
  • (C) लाल मिट्टी
  • (D) लैटेराइट मिट्टी
6. वह प्रथम राष्ट्रीय पार्क कौन-सा है जिसे भारत में सर्वप्रथम स्थापित किया गया?
  • (A) कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • (B) बांदीपुर नेशनल पार्क
  • (C) पेरियार नेशनल पार्क
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7. कौन-सी चोटी भारत में स्थित नहीं है?
  • (A) के2
  • (B) कंचनजंघा
  • (C) माउन्ट एवरेस्ट
  • (D) नंदा देवी
8. इनमें कौन केरल को तमिलनाडु से मिलाता है?
  • (A) थालघाट
  • (B) शिपकी-ला
  • (C) पालघाट
  • (D) भोरघाट
9. भारत में 10 फ़रवरी को किस रूप में मान्यता प्राप्त हुई है?
  • (A) राष्ट्रीय कैंसर दिवस
  • (B) राष्ट्रीय क्षय रोग दिवस
  • (C) राष्ट्रीय स्वच्छ दिवस
  • (D) इनमें से कोई भी नहीं
10. इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम और ग्रीनविच मीन टाइम में कितने समय का अंतर होता है?
  • (A) 5 घंटे 10 मिनट
  • (B) 5 घंटे 30 मिनट
  • (C) 5 घंटे 40 मिनट
  • (D) 5 घंटे 20 मिनट
11. खनवा और घाघरा का युद्ध (Battle of Khanwa and Ghaghra) किस मुग़ल शासक ने लड़ा?
  • (A) अकबर
  • (B) औरंगजेब
  • (C) हुमायूँ
  • (D) बाबर
12. चौसा का युद्ध किस-किसके बीच हुआ?
  • (A) औरंगजेब और शेरशाह
  • (B) अकबर और शेरशाह
  • (C) बाबर और शेरशाह
  • (D) हुमायूँ और शेरशाह
13. भारत में सर्वाधिक दूध उत्पादन वाली बकरी कौन सी है?
  • (A) जमनापरी
  • (B) बरबरी
  • (C) ब्लॉक बंगाल
  • (D) बीटल
14. भारत में हायसिन्थ नाम जंगली घास किस महाद्वीप से आई?
  • (A) दक्षिणी अमेरिका
  • (B) उत्तरी अमेरिका
  • (C) अफ्रीका
  • (D) ऑस्ट्रेलिया
15. तोमर राजपूतों द्वारा बनवाया गया किला राज पिथौरा कहां है?
  • (A) नई दिल्ली
  • (B) ग्वालियर
  • (C) अगरतला
  • (D) आगरा
16. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की शुरुआत कब हुई?
  • (A) 1963
  • (B) 1966
  • (C) 1969
  • (D) 1970
17. प्राचीन भीमा देवी मंदिर किस प्रदेश में है?
  • (A) हरयाणा
  • (B) पंजाब
  • (C) बिहार
  • (D) उत्तर प्रदेश
18. तेरहताली नृत्य किस प्रदेश का नृत्य है?
  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) सिक्किम
  • (D) छत्तीसगढ़
19. मैत्री मंदिर कहां स्थित है?
  • (A) पुडुचेरी
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) केरल
20. इस्कॉन की स्थापना कब हुई?
  • (A) 1966
  • (B) 1964
  • (C) 1970
  • (D) 1968

आगे की INDIA GK Test 01 02 03 04 05 06 07 08 10 भी देखें


Post a Comment

0 Comments