50+ India General Knowledge GK Questions and Answers in Hindi

india general knowledge questions and answers in hindi
India General Knowledge GK Test in Hindi में भारत सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर Most Important India General Knowledge Questions in Hindi दिये गये है। इसके अध्ययन से आप सरकारी नौकरी, क्विज प्रोग्राम या इंटरव्यू में अपनी बुद्धिमत्ता का शानदार प्रदर्शन करके सफलता पा सकते है। India GK Quiz के इन 20 सवालों का जवाब देकर अपने आप को परखें कि आप India General Knowledge पर कितने अपडेट है।

1. प्रसिद्ध मुखेश्वर मंदिर और अनंत बासुदेव मंदिर किस प्रदेश में है?
  • (A) आंध्र प्रदेश
  • (B) केरल
  • (C) उड़ीसा
  • (D) महाराष्ट्र
2. केरल के एर्नाकुलम जिले का कलाड़ी किसका जन्म स्थान है?
  • (A) आदि शंकराचार्य
  • (B) वल्लभाचार्य
  • (C) आर्यभट्ट
  • (D) चैतन्य महाप्रभु
3. कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर किस हिन्दू देवता को समर्पित है?
  • (A) ब्रह्मा
  • (B) गणेश
  • (C) शिव
  • (D) विष्णु
4. पंचमहल कहां स्थित है?
  • (A) आगरा
  • (B) बरेली
  • (C) फतेहपुर सीकरी
  • (D) अलीगढ़
5. भारत के किस राज्य में गुप्त काल के मंदिर अच्छी आकृति में पाए जाते हैं?
  • (A) तमिलनाडु
  • (B) बिहार
  • (C) जम्मू कश्मीर
  • (D) मध्य प्रदेश
6. बिष्णुपुर, जो टेराकोटा मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, किस प्रदेश में है?
  • (A) पश्चिम बंगाल
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) मध्य प्रदेश
7. नृत्य और संगीत की प्रसिद्ध मुद्रा लावणी किस प्रदेश में प्रयोग की जाती है?
  • (A) छत्तीसगढ़
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) गोवा
  • (D) महाराष्ट्र
8. सैंडलवुड किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
  • (A) तेलुगु सिनेमा
  • (B) कन्नड़ सिनेमा
  • (C) दक्षिण भारतीय सिनेमा
  • (D) तमिल सिनेमा
9. भामकालपम नृत्य नाटक से सिद्धेंद्र योगी द्वारा भारतीय शास्त्रीय नृत्य रूप में से कौन सा विकसित किया गया था?
  • (A) ओडिसी
  • (B) कुचिपुड़ी
  • (C) कथकली
  • (D) यक्षगान
10. उत्तर पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का हेडक्वार्टर कहां है?
  • (A) ईटानगर
  • (B) गुवाहाटी
  • (C) दीमापुर
  • (D) आइजोल
11. किसने अग्निवीणा नामक प्रसिद्ध बंगाली पुस्तक लिखी?
  • (A) रविन्द्र नाथ टैगोर
  • (B) शरत चंद्र चट्टोपाध्याय
  • (C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
  • (D) नाज़ी नज़रुल इस्लाम
12. भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कौन सा है?
  • (A) सलार जंग संग्रहालय
  • (B) निज़ाम का संग्रहालय
  • (C) भारतीय संग्रहालय कोलकाता
  • (D) आंध्र प्रदेश प्रादेशिक पुरातत्व संग्रहालय
13. मड़ई त्यौहार किस प्रदेश का आदिवासी त्यौहार है?
  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) कर्नाटक
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) छत्तीसगढ़
14. दप्पू नृत्य किस प्रदेश का नृत्य है?
  • (A) गुजरात
  • (B) पश्चिम बंगाल
  • (C) कर्नाटक
  • (D) आंध्र प्रदेश
15. किस मंदिर को ब्लैक पैगोड़ा कहा जाता है?
  • (A) लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर
  • (B) सूर्य मंदिर कोणार्क
  • (C) मीनाक्षी मंदिर, मदुरै
  • (D) जगन्नाथ मंदिर, पुरी
16. कला घोड़ा नामक कला त्यौहार किस शहर से संबंधित है?
  • (A) पुणे
  • (B) कोच्ची
  • (C) मुम्बई
  • (D) मैसूर
17. महाराष्ट्र के वारकरी सम्प्रदाय की स्थापना किसने की?
  • (A) नामदेव
  • (B) तुकाराम
  • (C) ध्यानेश्वर
  • (D) विसोबा खेचर
18. कौन से संत मोची का कार्य करते थे?
  • (A) सूरदास
  • (B) तुलसीदास
  • (C) मलूकदास
  • (D) रैदास
19. कल्हण की राजतरंगिणी की रचना कौन सी शताब्दी में हुई?
  • (A) 10वीं
  • (B) 11वीं
  • (C) 12वीं
  • (D) 13वीं
20. वल्लभी काल किस काल को कहा जाता है?
  • (A) मौर्यकाल
  • (B) गुप्तकाल
  • (C) कुषाणकाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

आगे की INDIA GK Test 01 02 03 04 06 07 08 09 10 भी देखें


Post a Comment

0 Comments