India GK Questions and Answers in Hindi for Competitive Exam 2019

india gk questions and answers in hindi
India General Knowledge GK Test in Hindi में भारत सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर Most Important India General Knowledge Questions in Hindi दिये गये है। इसके अध्ययन से आप सरकारी नौकरी, क्विज प्रोग्राम या इंटरव्यू में अपनी बुद्धिमत्ता का शानदार प्रदर्शन करके सफलता पा सकते है। India GK Quiz के इन 20 सवालों का जवाब देकर अपने आप को परखें कि आप India General Knowledge पर कितने अपडेट है।

1. भारत के अक्षांशीय विस्तार में लगभग कितने डिग्री का अंतर है?
  • (A) 20 डिग्री
  • (B) 30 डिग्री
  • (C) 35 डिग्री
  • (D) 40 डिग्री
2. भारत के देशांतरीय विस्तार में लगभग कितने डिग्री का अंतर है?
  • (A) 20 डिग्री
  • (B) 30 डिग्री
  • (C) 40 डिग्री
  • (D) 50 डिग्री
3. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा "थोरियम" का भण्डार है?
  • (A) आंध्र प्रदेश
  • (B) असम
  • (C) कर्नाटक
  • (D) तमिलनाडु
4. कौन-सा वार्षिक मेला ऊँट के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है?
  • (A) कुम्भ मेला
  • (B) सूरजकुंड मेला
  • (C) पुष्कर मेला
  • (D) सोनपुर मेला
5. सुलहकुल की नीति किसने अपनाई?
  • (A) बाबर
  • (B) हुमायूं
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) अकबर
6. इतिहासकारों ने "राष्ट्रीय सम्राट" (National Monarch) का दर्जा किसे दिया?
  • (A) बाबर
  • (B) अकबर
  • (C) शाहजहाँ
  • (D) हुमायूँ
7. प्रतिवर्ष हाथी महोत्सव कहां मनाया जाता है?
  • (A) श्रीगंगानगर
  • (B) जयपुर
  • (C) अजमेर
  • (D) जोधपुर
8. मे-दम-मे फाई किस प्रदेश का त्यौहार है?
  • (A) मेघालय
  • (B) असम
  • (C) केरल
  • (D) मणिपुर
9. भगत आंदोलन किस जनजाति से संबंधित है?
  • (A) बिरहोर
  • (B) कोल
  • (C) संथाल
  • (D) भील
10. एलीफैंटा की गुफाएं मुख्य रूप से किस वंश से संबंधित हैं?
  • (A) चालुक्य
  • (B) राष्ट्रकूट
  • (C) चेर
  • (D) चोल
11. दोनी-पोलो किस प्रदेश की जनजातियों का धर्म/ रीति है?
  • (A) अरुणाचल प्रदेश
  • (B) मेघालय
  • (C) सिक्किम
  • (D) नागालैंड
12. कौन सी गुफाएँ महाराष्ट्र में नहीं हैं?
  • (A) बाघ की गुफाएं
  • (B) भज की गुफाएं
  • (C) बेडसा की गुफाएं
  • (D) ऐलोरा की गुफाएं
13. जोधपुर के निकट ओसियां का मंदिरों का शहर किन राजाओं ने बनवाया गया?
  • (A) चालुक्य
  • (B) परमार
  • (C) सिसौदिया
  • (D) प्रतिहार
14. एमराल्ड बुध्द का मंदिर कहां है?
  • (A) कंबोडिया
  • (B) लाओस
  • (C) वियतनाम
  • (D) थाईलैंड
15. भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है?
  • (A) मीनाक्षी मंदिर
  • (B) रंगनाथस्वामी मंदिर
  • (C) तिरुपति बालाजी मंदिर
  • (D) अंकोरवाट मंदिर
16. किस राजा ने लाहौर की मोती मस्जिद को रत्न भंडार में बदल दिया गया?
  • (A) शाहजहाँ
  • (B) जहाँगीर
  • (C) महाराजा रणजीत सिंह
  • (D) फर्रुखसियर
17. किसकी स्थापना आज़ाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद ने की?
  • (A) सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र
  • (B) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद
  • (C) ललित कला अकादमी
  • (D) साहित्य अकादमी
18. यक्षगान किस प्रदेश का लोक नाटक है?
  • (A) पंजाब
  • (B) बिहार
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) कर्नाटक
19. शोर मंदिर किस प्रदेश में है?
  • (A) उड़ीसा
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) आंध्र प्रदेश
20. व्यास सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
  • (A) साहित्य
  • (B) फ़िल्म
  • (C) नृत्य
  • (D) संगीत

आगे की INDIA GK Test 01 02 03 05 06 07 08 09 10 भी देखें


Post a Comment

0 Comments