India GK Online Quiz in Hindi Question Answers Mock Test MCQs

india gk quiz in hindi
India General Knowledge GK Test in Hindi में भारत सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर Most Important India General Knowledge Questions in Hindi दिये गये है। इसके अध्ययन से आप सरकारी नौकरी, क्विज प्रोग्राम या इंटरव्यू में अपनी बुद्धिमत्ता का शानदार प्रदर्शन करके सफलता पा सकते है। India GK Quiz के इन 20 सवालों का जवाब देकर अपने आप को परखें कि आप India General Knowledge पर कितने अपडेट है।

1. कौन सी नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है?
  • (A) कावेरी
  • (B) तुंगभद्र
  • (C) गोदावरी
  • (D) कृष्णा
2. प्रतिवर्ष भारत का वृहत्तम पशु मेला कहां लगता है?
  • (A) शोलापुर में
  • (B) सोनीपत में
  • (C) सोनमार्ग में
  • (D) सोनपुर में
3. भारत में कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं?
  • (A) 95
  • (B) 115
  • (C) 195
  • (D) 228
4. भारत का एकमात्र स्थान, जहाँ टीन पाया जाता है?
  • (A) रीवा
  • (B) हजारीबाग
  • (C) सूरत
  • (D) अहमदाबाद
5. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है?
  • (A) 25 मार्च
  • (B) 28 फरवरी
  • (C) 22 दिसम्बर
  • (D) 5 जून
6. भारत के तट रेखा की लम्बाई कितनी है?
  • (A) 1500 किमी.
  • (B) 6100 किमी
  • (C) 6590 किमी
  • (D) 6500 किमी
7. भारत का पूर्वी समुद्री तट किस नाम से जाना जाता है?
  • (A) दीघा तट
  • (B) मालावार तट
  • (C) कोंकण तट
  • (D) कोरोमण्डल तट
8. भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है?
  • (A) दक्षिणी और पूर्वी
  • (B) उत्तरी और पूर्वी
  • (C) उत्तरी और पश्चिमी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
9. उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को क्या कहा जाता है?
  • (A) भावर
  • (B) खादर
  • (C) दून
  • (D) तराई
10. भारत की उतरी सीमा पर स्थित पर्वत कौन-सा है?
  • (A) मैकाल
  • (B) हिमालय
  • (C) नीलगिरी
  • (D) अरावली
11. तुजू दर्रा भारत को किस देश से जोड़ता है?
  • (A) म्यान्मार
  • (B) चीन
  • (C) नेपाल
  • (D) भूटान
12. भारत की सबसे बड़ी वाह नदी कौन-सी है?
  • (A) नर्मदा
  • (B) महानदी
  • (C) गंगा
  • (D) गोदावरी
13. भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है?
  • (A) उत्तराखण्ड में
  • (B) बिहार में
  • (C) मध्य प्रदेश में
  • (D) उत्तर प्रदेश में
14. भारत में प्रथम बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
  • (A) कावेरी
  • (B) गोदावरी
  • (C) दामोदर
  • (D) कोयना
15. भारत में वृक्षारोपण उत्सव जिसे 'वन महोत्सव' के नाम से जाना जाता है, उसके जन्मदाता कौन हैं?
  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) विनोबा भावे
  • (C) के. एम. मुंशी
  • (D) महात्मा गाँधी
16. विश्व के कुल वन क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा भारत में है?
  • (A) 2.11 %
  • (B) 2.82 %
  • (C) 1.9 %
  • (D) इनमें से कोई नहीं
17. भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य है?
  • (A) कार्बेट
  • (B) नागार्जुन
  • (C) मानस
  • (D) पेंच
18. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है?
  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 8
19. भारत के किस भाग में तालाब का सिंचाई के साधन के रूप में सर्वाधिक प्रयोग होता है?
  • (A) पूर्वी
  • (B) पश्चिमी
  • (C) दक्षिणी
  • (D) उत्तरी
20. भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य कौन-सा है?
  • (A) आन्ध्र प्रदेश
  • (B) उत्तर-प्रदेश
  • (C) प. बंगाल
  • (D) पंजाब

आगे की INDIA GK Test 01 03 04 05 06 07 08 09 10 भी देखें


Post a Comment

0 Comments