Indian GK Questions in Hindi | India General Knowledge Hindi MCQs

indian gk questions in hindi
India General Knowledge GK Test in Hindi में भारत सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर Most Important India General Knowledge Questions in Hindi दिये गये है। इसके अध्ययन से आप सरकारी नौकरी, क्विज प्रोग्राम या इंटरव्यू में अपनी बुद्धिमत्ता का शानदार प्रदर्शन करके सफलता पा सकते है। India GK Quiz के इन 20 सवालों का जवाब देकर अपने आप को परखें कि आप India General Knowledge पर कितने अपडेट है।

1. भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य कौन-सा है?
  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) कर्नाटक
  • (D) केरल
2. भारत का सबसे बड़ा काजू उत्पादक राज्य कौन-सा है?
  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) केरल
  • (D) कर्नाटक
3. भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा होती है?
  • (A) दार्जिलिंग
  • (B) जोरहट
  • (C) नीलगिरि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
4. भारत में सबसे ज्यादा चाय किस राज्य में पैदा होती है?
  • (A) केरल
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) असम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
5. भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक राज्य कौन-सा है?
  • (A) प. बंगाल
  • (B) बिहार
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं
6. भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है?
  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) पंजाब
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) उत्तर प्रदेश
7. कौन-सा भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा का प्रधान स्त्रोत है?
  • (A) कोयला
  • (B) प्राकृतिक गैस
  • (C) नाभिकीय ऊर्जा
  • (D) खनिज तेल
8. भारत में सर्वाधिक लोहा पैदा करने वाला राज्य कौन-सा है?
  • (A) उड़ीसा
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) झारखण्ड
  • (D) चेन्नई
9. भारत में खनिज तेल का उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ ​कहां किया गया था?
  • (A) डिग्बोई में
  • (B) नहरकटिया में
  • (C) अंकलेश्वर में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
10. भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ स्थित है?
  • (A) वाशी
  • (B) जादूगोड़ा
  • (C) गोरिविदनूर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
11. भारत में सीमेण्ट उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन-सा है?
  • (A) राजस्थान
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं
12. भारत में कागज उद्योग का प्रथम सफल कारखाना सन् 1879 में किस स्थान पर लगाया गया?
  • (A) सिरामपुर
  • (B) बालीगंज
  • (C) लखनऊ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
13. भारत का 40% सड़क परिवहन किससे होता है?
  • (A) राजकीय मार्ग से
  • (B) राष्ट्रीय राजमार्ग से
  • (C) ग्रामीण सड़कों से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
14. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी?
  • (A) 1861 ई.
  • (B) 1872 ई.
  • (C) 1886 ई.
  • (D) 1899 ई.
15. भारत के राज्यों का कौन सा एक युग्म सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करते हैं?
  • (A) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान
  • (B) असम और गुजरात
  • (C) असम और राजस्थान
  • (D) इनमें से कोई नहीं
16. भारत की सर्वाधिक प्राचीन लिपि है?
  • (A) सिन्धी
  • (B) खरोष्ठी
  • (C) ब्राह्मी
  • (D) प्राकृत
17. भारत में कुल यात्री परिवहन में सड़क परिवहन का योगदान कितना है?
  • (A) 20%
  • (B) 45%
  • (C) 75%
  • (D) 80%
18. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
  • (A) NH-1
  • (B) NH-7
  • (C) NH-16
  • (D) NH-24
19. भारतीय गेंडे कहाँ पाये जाते हैं?
  • (A) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
  • (B) गिर वन अभयारण्य
  • (C) कन्हा राष्ट्रीय उद्यान
  • (D) काजीरंगा अभयारण्य
20. भारत का सर्वाधिक नगरीकरण वाला राज्य कौन—सा है?
  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) गोवा
  • (D) प. बंगाल

आगे की INDIA GK Test 01 02 04 05 06 07 08 09 10 भी देखें


Post a Comment

0 Comments