भारत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2019

भारत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
India General Knowledge GK Test in Hindi में भारत सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर Most Important India General Knowledge Questions in Hindi दिये गये है। इसके अध्ययन से आप सरकारी नौकरी, क्विज प्रोग्राम या इंटरव्यू में अपनी बुद्धिमत्ता का शानदार प्रदर्शन करके सफलता पा सकते है। India GK Quiz के इन 20 सवालों का जवाब देकर अपने आप को परखें कि आप India General Knowledge पर कितने अपडेट है।

1. संथारा प्रथा किस धर्म से संबंधित है?
  • (A) बौद्ध
  • (B) हिन्दू
  • (C) सिख
  • (D) जैन
2. भारत में झंडा दिवस कब मनाया जाता है?
  • (A) 3 दिसम्बर
  • (B) 7 दिसम्बर
  • (C) 11 दिसम्बर
  • (D) 17 दिसम्बर
3. कौन राज्यपाल को उसके कार्यालय से हटा सकता है?
  • (A) संसद
  • (B) राज्य विधानसभा
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) इनमें से कोई नहीं
4. भारत के संविधान के अनुसूची में से कौन सा नया राज्य बनाने के लिए संशोधित किया जाना है?
  • (A) पहली अनुसूची
  • (B) दूसरी अनुसूची
  • (C) तीसरी अनुसूची
  • (D) चौथी अनुसूची
5. संविधान का कौन सा भाग संशोधित नहीं किया जा सकता है?
  • (A) राज्य के नीति निदेशक सिध्दांत
  • (B) प्रस्तावना
  • (C) न्यायिक समीक्षा
  • (D) मौलिक अधिकार
6. भारतीय संविधान में संशोधन का प्रस्ताव किस देश के संविधान से लिया गया है?
  • (A) दक्षिण अफ्रीका
  • (B) जर्मनी
  • (C) इटली
  • (D) स्पेन
7. सुप्रीम कोर्ट की सर्किट बेंच कहां है?
  • (A) चेन्नई
  • (B) मुम्बई
  • (C) कोलकाता
  • (D) इनमें से कोई नहीं
8. प्रधानमंत्री का 15 सूत्रीय कार्यक्रम किसके लिए है?
  • (A) गरीब
  • (B) अल्पसंख्यक
  • (C) अनुसूचित जनजाति
  • (D) बेरोजगार
9. भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन-सी है?
  • (A) चारमीनार
  • (B) कुतुब मीनार
  • (C) झूलता मीनारा
  • (D) शहीद मीनार
10. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन-सा है?
  • (A) भाखड़ा बांध
  • (B) इंदिरा सागर बांध
  • (C) हीराकुण्ड बाँध
  • (D) नागार्जुन सागर बाँध
11. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
  • (A) कल्पना चावला
  • (B) रजिया सुल्तान
  • (C) बछेन्द्री पाल
  • (D) सुचेता कृपलानी
12. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी?
  • (A) सरोजिनी नायडू
  • (B) किरन बेदी
  • (C) विमला देवी
  • (D) मदर टेरेरसा
13. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
  • (A) अब्दुल कलाम
  • (B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • (D) बसप्पा दनप्पा जट्टी
14. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था?
  • (A) हरगोबिंद खुराना
  • (B) मदर टेरेसा
  • (C) अमर्त्य सेन
  • (D) रवीन्द्र नाथ टैगोर
15. भारतखण्ड भारत का क्या है?
  • (A) दूसरा नाम
  • (B) राष्ट्र
  • (C) सभ्यता
  • (D) अन्य
16. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की क्या है?
  • (A) आर्थिक प्रगति
  • (B) रीढ़
  • (C) आर्थिक सुधार
  • (D) अन्य
17. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन है?
  • (A) श्रीमती प्रतिमा पाटिल
  • (B) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
  • (C) इंदिरा गांधी
  • (D) अन्य
18. भारत के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन है?
  • (A) जी. वी. मावलंकर
  • (B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
  • (D) अन्य
19. प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन है?
  • (A) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
  • (B) राजकुमारी अमृत कौर
  • (C) मीरा कुमार
  • (D) विमला देवी
20. भारत का सबसे पहले गृह मंत्री कौन थे?
  • (A) विष्‍णु देव साई
  • (B) श्री बेनी प्रसाद वर्मा
  • (C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • (D) अन्य

आगे की INDIA GK Test 01 02 03 04 05 07 08 09 10 भी देखें


Post a Comment

0 Comments