भारतीय सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय सामान्य ज्ञान महत्तवपूर्ण प्रश्न
India General Knowledge GK Test in Hindi में भारत सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर Most Important India General Knowledge Questions in Hindi दिये गये है। इसके अध्ययन से आप सरकारी नौकरी, क्विज प्रोग्राम या इंटरव्यू में अपनी बुद्धिमत्ता का शानदार प्रदर्शन करके सफलता पा सकते है। India GK Quiz के इन 20 सवालों का जवाब देकर अपने आप को परखें कि आप India General Knowledge पर कितने अपडेट है।

1. भारत का सबसे लम्बी नदी कौन-सी है?
  • (A) गण्डकी
  • (B) कोसी
  • (C) ब्रह्मपुत्र
  • (D) गंगा
2. भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन-सी है?
  • (A) ब्रह्मपुत्र
  • (B) गोमती
  • (C) गंगा
  • (D) चम्बल
3. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था?
  • (A) दिल्ली
  • (B) कोलकाता
  • (C) मुम्बई
  • (D) बैंगलुरू
4. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
  • (A) कमलजीत संधू
  • (B) सुचेता कृपलानी
  • (C) राजिया बेगम
  • (D) बछेंद्री पाल
5. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे?
  • (A) 26 जनवरी 1950
  • (B) 15 अगस्त 1947
  • (C) 15 अगस्त 1948
  • (D) अन्य
6. भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी थी?
  • (A) प्रतिभा पाटील
  • (B) एम. फातिमा बीवी
  • (C) इंदिरा गांधी
  • (D) अन्य
7. भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था?
  • (A) 1934
  • (B) 1918
  • (C) 1919
  • (D) 1913
8. भारत का अंग्रेजी नाम 'इण्डिया' (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है?
  • (A) भरत चक्रवर्ती
  • (B) हिन्दुस्तान
  • (C) सिंधु शब्द से
  • (D) अन्य
9. भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री कौन है?
  • (A) श्रीमती शन्नो देवी
  • (B) बी. एस. रमा देवी
  • (C) राजकुमारी अमृत कौर
  • (D) प्रिया हिमोरानी
10. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन है?
  • (A) इंदिरा गांधी
  • (B) अमृता प्रीतम
  • (C) सरोजिनी नायडू
  • (D) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
11. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन है?
  • (A) डॉ नागेन्द्र सिंह
  • (B) जी. वी. मावलंकर
  • (C) जगदीश चंद्र बसु
  • (D) आर. के. नारायण
12. भारतीय रिजर्व बैंक की उप गवर्नर बनी प्रथम भारतीय महिला कौन है?
  • (A) प्रतिभा राय
  • (B) के. जे. उदेशी
  • (C) मधुर जाफरी
  • (D) अन्य
13. नोबेल पुरस्कार प्राप्त प्रथम भारतीय महिला कौन है?
  • (A) इंदिरा गाँधी
  • (B) मदर टेरेसा
  • (C) किरन बेदी
  • (D) सरोजिनी नायडू
14. भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन है?
  • (A) श्रीमती पी.के.गेसिया
  • (B) श्रीमती इंदिरा गाँधी
  • (C) श्रीमती बछेंद्री पाल
  • (D) सुश्री सुष्मिता सेन
15. राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई-चौड़ाई का अनुपात कितना है?
  • (A) 2 : 2
  • (B) 2 : 3
  • (C) 3 : 2
  • (D) 1 : 2
16. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सफेद पट्टी किस बात का संकेत है?
  • (A) विकास और सत्य का
  • (B) साहस और विकास
  • (C) शांति और सत्य का
  • (D) अन्य
17. भारत का राष्‍ट्र–गान कौन-सा है?
  • (A) वंदे मातरम्
  • (B) जन गण मन
  • (C) सारे जहाँ से अच्छा
  • (D) (A) और (B)
18. भारत का राष्‍ट्रीय नदी कौन-सी है?
  • (A) कोशी
  • (B) यमुना
  • (C) ब्रह्मपुत्र
  • (D) गंगा
19. भारत में पवन ऊर्जा का विकास कब से प्रांरभ हुआ था?
  • (A) 1998
  • (B) 1990
  • (C) 2000
  • (D) 1995
20. भारत में परमाणु ऊर्जा विनियामक बोर्ड कब स्थापित हुआ था?
  • (A) 15 नवम्बर 1983 को
  • (B) 18 नवम्बर 1985 को
  • (C) 25 नवम्बर 1988 को
  • (D) अन्य

आगे की INDIA GK Test 02 03 04 05 06 07 08 09 10 भी देखें


Post a Comment

0 Comments