Haryana GK Exam Mock Test in Hindi | Haryana Ke Jile Districts

Haryana GK Exam Mock Test (Haryana Ke Jile Districts): दोस्तों, आपको पता होगा कि हरियाणा राज्य के 22 जिलों हैं और इन्हीं​ जिलों से संबंधित कई प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। इसीलिए हमने यहां हरियाणा के जिलों से जुड़े 20 सवालों की एक प्रश्नोत्तरी आपके लिए प्रस्तुत की है। अगर आप हरियाणा सरकार की किसी प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने जा रहे है, तो हरियाणा के जिलें से जुड़े इन सवालों का जवाब देकर आप अपनी तैयारी को जांच सकते है।



1. फरीदाबाद किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
  • (A) कपास
  • (B) गन्ना
  • (C) मेहंदी
  • (D) अमरूद
2. देश के पहले चल न्यायालय की स्थापना किस जिले में की गई है?
  • (A) मेवात
  • (B) कुरुक्षेत्र
  • (C) पलवल
  • (D) रेवाड़ी
3. हरियाणा के किस जिले में नाहर सिंह स्टेडियम स्थित है?
  • (A) फरीदाबाद
  • (B) कुरुक्षेत्र
  • (C) पलवल
  • (D) मेवात
4. हथनीकुंड बैराज परियोजना किस जिले से संबंधित है?
  • (A) सोनीपत
  • (B) पानीपत
  • (C) यमुनानगर
  • (D) फतेहाबाद
5. हरियाणा का सबसे बड़ा पशु मेला किस जिले में लगता है?
  • (A) फतेहाबाद
  • (B) झज्जर
  • (C) जींद
  • (D) हिसार
6. हरियाणा में सरस्वती चीनी मिल किसे जिले में स्थित है?
  • (A) रोहतक
  • (B) पानीपत
  • (C) यमुनानगर
  • (D) फरीदाबाद
7. हरियाणा के यमुनानगर को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
  • (A) कपड़े का शहर
  • (B) इस्पात का शहर
  • (C) तांबे का शहर
  • (D) कागज का शहर
8. रजिया सुल्तान का मकबरा किस जिले में स्थित है?
  • (A) कैथल
  • (B) महेंद्रगढ़
  • (C) झज्जर
  • (D) जींद
9. गुरुद्वारों का नगर हरियाणा के किस जिले को कहा जाता है?
  • (A) कैथल
  • (B) पंचकुला
  • (C) फतेहाबाद
  • (D) पलवल
10. हरियाणा का रेवाड़ी जिला भारत में किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
  • (A) पीतल के बर्तन का उद्योग
  • (B) तिल्ली जूती उद्योग
  • (C) हीरो होंडा मोटरसाइकिल उद्योग
  • (D) उपरोक्त सभी
11. रेवाड़ी जिले के किस स्थान पर स्लेट-पत्थर पाया जाता है?
  • (A) खोल
  • (B) बावल
  • (C) कुंड
  • (D) कोसली
12. राज्य में पानीपत जिला किस वर्ष अस्तित्व में आया था?
  • (A) वर्ष 1966
  • (B) वर्ष 1976
  • (C) वर्ष 1986
  • (D) वर्ष 1989
13. ऊन उद्योग के लिए कौनसा नगर प्रसिद्ध है?
  • (A) फरीदाबाद
  • (B) पानीपत
  • (C) करनाल
  • (D) सोनीपत
14. हरियाणा का कौनसा शहर 'बुनकरों का शहर' कहलाता है?
  • (A) महेंद्रगढ़
  • (B) फतेहाबाद
  • (C) करनाल
  • (D) पानीपत
15. हरियाणा के पानीपत जिले में किस कंपनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?
  • (A) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
  • (B) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
  • (C) रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
  • (D) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
16. हरियाणा के किस जिले की युद्धभूमि धर्म की भूमि के नाम से वर्षदर्भित है?
  • (A) पानीपत
  • (B) कुरुक्षेत्र
  • (C) मेवात
  • (D) कारगिल
17. 51 शक्तिपीठों में से एक भद्रकाली शक्तिपीठ किस स्थान पर स्थित है?
  • (A) जींद
  • (B) नारनौल
  • (C) कुरुक्षेत्र
  • (D) हिसार
18. पलवल राज्य किस वर्ष अस्तित्व में आया था?
  • (A) वर्ष 1989
  • (B) वर्ष 1997
  • (C) वर्ष 2008
  • (D) वर्ष 2014
19. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई?
  • (A) 1955
  • (B) 1956
  • (C) 1957
  • (D) 1958
20. हरियाणा के किस जिले को 'शहीदों का शहर' कहा जाता है?
  • (A) सोनीपत
  • (B) कुरुक्षेत्र
  • (C) झज्जर
  • (D) करनाल
Read Also Haryana GK Quiz
Haryana GK Quiz Test in Hindi
Haryana Quiz in Hindi
Haryana GK Quiz in Hindi
Haryana Current GK Online Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments