Haryana Current GK Online Test in Hindi Question & Answer MCQ

haryana current gk online test in hindi

Haryana Current GK Online Test in Hindi हरियाणा करेंट अफेयर्स जीके टेस्ट : हरियाणा राज्य की राजधानी चण्डीगढ़ है। जिसकी सीमायें उत्तर में पंजाब और हिमाचल प्रदेश, दक्षिण एवं पश्चिम में राजस्थान से जुड़ी हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हरियाणा से तीन ओर से घिरी हुई है। हरियाणा प्रति व्यक्ति आय के आधार पर यह देश का दूसरा सबसे धनी राज्य है। हरियाणा सामान्य ज्ञान पर आधारित Haryana GK Quiz Test आपके लिए हरियाणा सरकार की सभी सरकारी नौकरी के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा।



1. हरियाणा में पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला एम्ब्रॉडी किये हुए लम्बे कुर्ते को किस नाम से जाना जाता है?
  • (A) कुर्ता
  • (B) कमीज
  • (C) कामरी
  • (D) अंगरखा
2. हरियाणा में लाड़ली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना कब लागू की गई थी?
  • (A) 1 जनवरी, 2006
  • (B) 1 मार्च, 2006
  • (C) 1 मार्च, 2005
  • (D) 1 जनवरी, 2005
3. पद्मनी’, ‘भूरा बादल, मोरध्वज, प्रहुदा आदि सांगों की रचना किसने की थी?
  • (A) अहमद बख्छा
  • (B) बालकराम
  • (C) सरूपचन्द
  • (D) पं. शंकरलाल
4. हरियाणा का प्राचीनतम लोकनृत्य कौनसा है?
  • (A) घूमर
  • (B) सांग
  • (C) खोरिया
  • (D) धमाल चौधरी
5. हरियाणा के किस शहर में रत्न आभूषण पार्क स्थित है?
  • (A) गढ़ी हरसरु
  • (B) सुल्तानपुर
  • (C) बहादुरगढ़
  • (D) फर्रूखनगर
6. हरियाणा के रोहतक नगर का वर्णन किस ग्रन्थ में किया गया है?
  • (A) दिव्यावदान
  • (B) मज्झिमनिकाय
  • (C) नकुल दिग्विजय
  • (D) कथाकोश
7. हर्ष का टीला तथा कर्ण का टीला हरियाणा के किस शहर में स्थित है?
  • (A) रोहतक
  • (B) गुड़गाँव
  • (C) कुरुक्षेत्र
  • (D) थानेसर
8. हिसार व करनाल में प्रमुख रूप से किस प्रकार का खनिज पाया जाता है?
  • (A) शोरा
  • (B) चूना
  • (C) बजरी
  • (D) कच्चा लोहा
9. फिरोजशाह तुगलक ने 1354 ई. में हरियाणा के किस नगर में एक किले का निर्माण करवाया था?
  • (A) हिसार
  • (B) कालका में
  • (C) महेन्द्रगढ़ में
  • (D) रेवाड़ी में
10. लाला लाजपतराय और सरदार अजीतसिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके मांडले जेल कब भेजा गया था?
  • (A) सन् 1907 में
  • (B) सन् 1895 में
  • (C) सन् 1902 में
  • (D) सन् 1896 में
11. हरियाणा में इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना कब शुरू की गई थी?
  • (A) 18 जून, 2008
  • (B) 17 अगस्त, 2010
  • (C) 14 मई, 2005
  • (D) 18 जुलाई, 2015
12. अब्दुर रहमान खां हरियाणा के किस नगर का नवाब था?
  • (A) रेवाड़ी
  • (B) झज्जर
  • (C) फरुखनगर
  • (D) करनाल
13. हरियाणा के भिवानी जिले में नौजवान भारत सभा” की स्थापना किसने की थी?
  • (A) दौलतराम गुस
  • (B) राधाकृष्ण वर्मा
  • (C) बलदेव सिंह
  • (D) बाबूदयाल शर्मा
14. केएमपी का पूर्ण रूप क्या है?
  • (A) कुरुक्षेत्र-मानेसर-पानीपत
  • (B) कुरुक्षेत्र-महेन्द्रगढ़-पानीपत
  • (C) कुण्डली-मानेसर-पलवल
  • (D) कुण्डली-मानेसर-पटौदी
15. हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली वाला घाघरा क्या कहलाता है?
  • (A) धारणा
  • (B) खारा
  • (C) थारा
  • (D) कचारा
16. नर नारायण गुफा हरियाणा के किस शहर में स्थित है?
  • (A) कैथल
  • (B) कुरुक्षेत्र
  • (C) यमुनानगर
  • (D) जींद
17. यूरिया संयंत्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
  • (A) सोनीपत
  • (B) महेंद्रगढ़
  • (C) पानीपत
  • (D) इनमें से कोई नहीं
18. NDRI की स्थापना कब हुई थी?
  • (A) 1945
  • (B) 1955
  • (C) 1965
  • (D) 1975
19. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
  • (A) धरमवीर
  • (B) बी.एन. चक्रवर्ती
  • (C) आर.एस. नरुला
  • (D) धनिक लाल मंडल
20. खनिज संसाधनों में हरियाणा कौनसा जिला प्रमुख है?
  • (A) गुड़गाँव
  • (B) भिवानी
  • (C) महेन्द्रगढ़
  • (D) फतेहाबाद
Read Also Haryana GK Quiz

Haryana GK Quiz Test in Hindi
Haryana Quiz in Hindi
Haryana GK Mock Test in Hindi
Haryana GK Quiz in Hindi

Post a Comment

0 Comments