Haryana Quiz in Hindi Haryana Questions & Answers in Hindi MCQ

haryana quiz in hindi
Haryana Quiz in Hindi प्रश्नोत्तरी हिंदी में : हरियाणा राज्य की राजधानी चण्डीगढ़ है। जिसकी सीमायें उत्तर में पंजाब और हिमाचल प्रदेश, दक्षिण एवं पश्चिम में राजस्थान से जुड़ी हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हरियाणा से तीन ओर से घिरी हुई है। हरियाणा प्रति व्यक्ति आय के आधार पर यह देश का दूसरा सबसे धनी राज्य है। हरियाणा सामान्य ज्ञान पर आधारित Haryana GK Quiz Test आपके लिए हरियाणा सरकार की सभी सरकारी नौकरी के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा।



1. किस पेड़ का संबंध हरियाणा राज्य से है?
  • (A) सेब का पेड़
  • (B) अमरूद का पेड़
  • (C) पीपल का पेड़
  • (D) नारियल का पेड़
2. हरियाणा के किस जिले में मुख्य रूप से कृषि आधारित उद्योगों का विकास हुआ है?
  • (A) फरीदाबाद
  • (B) जीन्द
  • (C) गुड़गाँव
  • (D) कैथल
3. पेट्रो परिसर हरियाणा के किस शहर में स्थित है?
  • (A) पानीपत
  • (B) रिवाड़ी
  • (C) महेंद्रगढ़
  • (D) कुरुक्षेत्र
4. नाहर वन्यजीव अभयारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
  • (A) रेवाड़ी
  • (B) महेन्द्रगढ़
  • (C) पलवल
  • (D) मेवात
5. हरियाणा में नरेगा की शुरूआत कब की गई थी?
  • (A) 2 फरवरी, 2004
  • (B) 2 फरवरी, 2005
  • (C) 2 फरवरी, 2006
  • (D) 2, फरवरी, 2007
6. सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे?
  • (A) संत वीरभान
  • (B) संत गरीबदास
  • (C) संत दादूदयाल
  • (D) संत नेमीचंद
7. हरियाणा में नई आईटी नीति कब लागू की गई थी?
  • (A) 1998
  • (B) 1999
  • (C) 2000
  • (D) 2001
8. हरियाणा का कौनसा जिला हिसार मंडल से संबंधित नही है?
  • (A) भिवानी
  • (B) जींद
  • (C) पानीपत
  • (D) फतेहाबाद
9. दशहरे का त्यौहार किस तिथि को आता है?
  • (A) अश्विन सुदी प्रथमा
  • (B) अश्विन सुदी तृतीया
  • (C) अश्विन सुदी दशमी
  • (D) अश्विन सुदी षष्ठी
10. कौनसा त्यौहार विशेष रुप से भाई-बहनों का त्यौहार है?
  • (A) तीजी
  • (B) निर्जला ग्यास
  • (C) सलोणी
  • (D) सीली साते
11. हरियाणा के किस शहर से समुद्रगुप्त के सिक्के प्राप्त हुए हैं?
  • (A) हांसी
  • (B) टोपरा
  • (C) धुन
  • (D) मीताथल
12. हरियाणा का सर्वोच्च साहित्य सम्मान कौनसा है?
  • (A) सूर सम्मान
  • (B) व्यास पुरस्कार
  • (C) अर्जुन पुरस्कार
  • (D) भीम पुरस्कार
13. भोजराज का अभिलेख कहाँ पर प्राप्त हुआ था?
  • (A) पेहोवा
  • (B) महम
  • (C) करनाल
  • (D) अम्बाला
14. 1200 मेगावाट क्षमता की राजीव गांधी थर्मल पावर प्रोजेक्ट हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
  • (A) फरीदाबाद
  • (B) सिरसा
  • (C) फतेहाबाद
  • (D) हिसार
15. ‘अनकाई’ दलदल हरियाणा के किस जिले में पाया जाता है?
  • (A) सिरसा जिले में
  • (B) अम्बाला जिले में
  • (C) कैथल जिले में
  • (D) पंचकूला जिले में
16. ज्वार के उत्पादन क्षेत्र में हरियाणा का कौनसा जिला प्रथम स्थान है?
  • (A) पानीपत
  • (B) झजर
  • (C) रोहतक
  • (D) भिवानी
17. संदीप कोठिया का संबंध किस खेल से है?
  • (A) बेसबॉल
  • (B) भारोत्तोलन
  • (C) हैण्डबॉल
  • (D) गोलाफेंक
18. नीले कपड़े पर पीले रंग से डिजाइन किए हुए घाघरे को क्या कहा जाता है?
  • (A) घघरी
  • (B) लैह
  • (C) कैरी
  • (D) दामन
19. हरियाणा के सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर एक खेलकूद स्कूल स्थित है, उस स्कूल का क्या नाम है?
  • (A) जवाहर लाल नेहरु खेल कूद स्कूल
  • (B) इन्दिरा गांधी खेल कूद स्कूल
  • (C) मोतीलाल नेहरु खेल कूद स्कूल
  • (D) राजीव गांधी खेलकूद स्कूल
20. हरियाणा सरकार ने गरीब लड़कियों के कल्याण हेतु किस योजना की शुरुआत की है?
  • (A) अपनी बेटी-अपना धन
  • (B) अपनी बेटी-पराया धन
  • (C) पराया धन-परायी बेटी
  • (D) इंदिरा सहेली प्रोजेक्ट
Read Also Haryana GK Quiz

Haryana GK Quiz Test in Hindi
Haryana GK Mock Test in Hindi
Haryana GK Quiz in Hindi
Haryana Current GK Online Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments