Haryana GK Quiz Test in Hindi Haryana Questions & Answers MCQ

haryana gk quiz test in hindi

Haryana GK Quiz Test in Hindi हरियाणा सामान्य ज्ञान टेस्ट : हरियाणा राज्य की राजधानी चण्डीगढ़ है। जिसकी सीमायें उत्तर में पंजाब और हिमाचल प्रदेश, दक्षिण एवं पश्चिम में राजस्थान से जुड़ी हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हरियाणा से तीन ओर से घिरी हुई है। हरियाणा प्रति व्यक्ति आय के आधार पर यह देश का दूसरा सबसे धनी राज्य है। हरियाणा सामान्य ज्ञान पर आधारित Haryana GK Quiz Test आपके लिए हरियाणा सरकार की सभी सरकारी नौकरी के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा।


1. पहले आकाशवाणी केंद्र की स्थापना हरियाणा के किस शहर में की गई थी?
  • (A) रोहतक
  • (B) कुरुक्षेत्र
  • (C) हिंसार
  • (D) गुड़गाँव
2. विलियम फ्रेजर की हत्या के षड्यंत्र में कौन-कौन शामिल था?
  • (A) शमसुद्दीन
  • (B) करीम खां
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) दोनों में से कोई नहीं
3. प्रथम विश्व युद्ध में किस व्यक्ति ने सैनिक भर्ती का विरोध किया था?
  • (A) पं. नेकीराम शर्मा
  • (B) श्रीराम शर्मा
  • (C) A और B
  • (D) कोई नहीं
4. हरियाणा के हिसार में किस गणराज्य का अस्तित्व था?
  • (A) अग्र
  • (B) कुणिद
  • (C) मौर्य
  • (D) कोई नहीं
5. हरियाणा के किस जिले से भारतीय सेना हेतु 75% कम्बलों की आपूर्ति की जाती है?
  • (A) रेवाड़ी
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) पानीपत
  • (D) जीन्द
6. चण्डीगढ़ क्षेत्र का कार्य क्षेत्रफल कितना है?
  • (A) 114 वर्ग किमी
  • (B) 130 वर्ग किमी
  • (C) 118 वर्ग किमी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7. एजुसेट को किस कार्यक्रम के अन्तर्गत शुरू किया गया था?
  • (A) डायरेक्ट टू होम
  • (B) राजीव गांधी शिक्षा योजना
  • (C) इंगलिश लैब
  • (D) सॉफ्ट स्किल योजना
8. पं. रामकृष्ण व्यास का संबंध किस क्षेत्र से है?
  • (A) हरियाणवी हस्तकला
  • (B) हरियाणवी नृत्य
  • (C) हरियाणवी कला
  • (D) हरियाणवी स्वांग
9. भारत का एकमात्र राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र हरियाणा के किस शहर में स्थित है?
  • (A) पानीपत
  • (B) मानेसर
  • (C) फरीदाबाद
  • (D) सोनीपत
10. हरियाणा के किस जिले में कॉपर की प्रचुरता है?
  • (A) महेन्द्रगढ़
  • (B) करनाल
  • (C) हिसार
  • (D) रेवाड़ी
11. हरियाणा राज्य में रेडियो स्टेशन कहाँ-कहाँ पर स्थित है?
  • (A) रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र
  • (B) झज्जर, सोनीपत, रोहतक
  • (C) रोहतक, हिसार, भिवानी
  • (D) करनाल, हिसार, कुरुक्षेत्र
12. ओपी जिन्दल ग्लोबल निजी विवि हरियाणा के किस शहर में स्थित है?
  • (A) पानीपत
  • (B) गुड़गाँव
  • (C) सोनीपत
  • (D) सिरसा
13. किस अभिलेख में चौहान राजाओं द्वारा हरियाणा के नगरों को विजित करने वर्णन किया गया है?
  • (A) पेहोवा अभिलेख
  • (B) बिजौलिया अभिलेख
  • (C) लाओस अभिलेख
  • (D) सिरसा अभिलेख
14. NH-71A हरियाणा के किन दो शहरों को जोड़ता है?
  • (A) रोहतक-करनाल
  • (B) रोहतक-अम्बाला
  • (C) रोहतक-पानीपत
  • (D) रोहतक-फरीदाबाद
15. महम हिरण उद्यान हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
  • (A) हिसार
  • (B) कैथल
  • (C) रोहतक
  • (D) जीन्द
16. हरियाणा को किस ग्रन्थ में ‘बहुधान्यक’ कहा गया है?
  • (A) अष्टाध्यायी
  • (B) मत्स्य पुराण
  • (C) महाभारत
  • (D) रामायण
17. हरियाणा में सामुदायिक विकास योजना कब शुरू की गई थी?
  • (A) 1992-93
  • (B) 1994-95
  • (C) 1996-97
  • (D) 1998-99
18. भारत केसरी व हिन्द केसरी का खिताब किस खिलाड़ी ने हासिल किया था?
  • (A) तेजबीर सिंह
  • (B) मेहर सिंह
  • (C) मास्टर चन्दगीराम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
19. हरियाणवी सिनेमा की पहली फिल्म का क्या नाम है?
  • (A) हरफूल सिंह जाट जुलाणी
  • (B) वीर घटोत्कच
  • (C) छेल गेल्याँ जाँगी
  • (D) बीरा शेरा
20. हरियाणा में हिन्दी के बाद द्वितीय भाषा के रूप में किस भाषा को अपनाया गया है?
  • (A) अंग्रेजी
  • (B) हरियाणवी
  • (C) पंजाबी
  • (D) खडी
Read Also Haryana GK Quiz

Haryana Quiz in Hindi
Haryana GK Mock Test in Hindi
Haryana GK Quiz in Hindi
Haryana Current GK Online Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments