Haryana GK Quiz in Hindi Online Mock Test Question Answers MCQ

haryana gk quiz in hindi
Haryana GK Quiz in Hindi हरियाणा सामान्य ज्ञान टेस्ट : हरियाणा राज्य की राजधानी चण्डीगढ़ है। जिसकी सीमायें उत्तर में पंजाब और हिमाचल प्रदेश, दक्षिण एवं पश्चिम में राजस्थान से जुड़ी हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हरियाणा से तीन ओर से घिरी हुई है। हरियाणा प्रति व्यक्ति आय के आधार पर यह देश का दूसरा सबसे धनी राज्य है। हरियाणा सामान्य ज्ञान पर आधारित Haryana GK Quiz Test आपके लिए हरियाणा सरकार की सभी सरकारी नौकरी के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा।



1. हरियाणा में ज्ञात पुरास्थलों में राखीगढ़ी के बाद दूसरा सबसे बड़ा पुरास्थल कौनसा है?
  • (A) दक्ष-खेड़ा
  • (B) बनावली
  • (C) मित्ताथल
  • (D) कुणाल
2. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में कृषि की उन्नति के लिए कौनसी सिंचाई परियोजना चलाई जा रही है?
  • (A) लोहारू लिफ्ट सिंचाई परियोजना
  • (B) पश्चिमी यमुना नहर योजना
  • (C) जे एल एन उत्थापक सिंचाई परियोजना
  • (D) हथनीकुण्ड बैराज परियोजना
3. किस भारतवंशी शासक ने हरियाणा राज्य में अपना विजय अभियान शुरू किया था?
  • (A) सुदास
  • (B) विलिमन फोर्ड
  • (C) वार्न कोर्टलैंड
  • (D) कोई नहीं
4. हरियाणा में ”राजीव गाँधी परिवार बीमा योजना” के अंतर्गत विकलांगता के शिकार हो जाने पर पीड़ित व्यक्ति को कितनी राशि दी जाती है?
  • (A) 1 लाख
  • (B) 2 लाख
  • (C) 3 लाख
  • (D) 50 हजार
5. यमुनानगर की टिम्बर मार्केट को वर्ष 1947 से पहले किस नाम से जाना जाता था?
  • (A) अब्दुल्लाहपुर मण्डी
  • (B) सादापुर मण्डी
  • (C) यमुनानगर मण्डी
  • (D) यमुनापुर मण्डी
6. बाबा रामेश्वर धाम’ हरियाणा के किस शहर में स्थित है?
  • (A) बामनवास (महेन्द्रगढ़)
  • (B) छुछकवास (रोहतक)
  • (C) सिलाणी गेट (झजर)
  • (D) पातली (गुड़गाँव)
7. हांसी और तरारी के किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
  • (A) शेरशाह
  • (B) हेमू
  • (C) अहमद शाह दुर्रानी
  • (D) अभिनव बिन्द्रा
8. हरियाणा के किस शहर में राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी स्थित है?
  • (A) कुण्डली (सोनीपत)
  • (B) मानेसर (गुड़गाँव)
  • (C) सादोपुर (अम्बाला)
  • (D) इनमें से कोई नहीं
9. हरियाणा के मीताथल से किन-किन वशों के सिक्के प्राप्त हुए हैं?
  • (A) तोमर
  • (B) चौहान
  • (C) प्रतिहार
  • (D) इनमें से सभी
10. पंचकूला शहर किसके लिए प्रसिद्ध है?
  • (A) घड़ियों के लिए
  • (B) बरतनों के लिए
  • (C) इलेक्ट्रानिक के लिए
  • (D) धूप चश्मों के लिए
11. निम्नलिखित में से किस कवि का संबंध हरियाणा राज्य से नही है?
  • (A) बनारसीदास
  • (B) नरोत्तमदास
  • (C) वीरभान
  • (D) महात्मा हरिदास
12. ककरोई माइक्रो जल विद्युत परियोजना हरियाणा की किस नहर पर बनी है?
  • (A) भिवानी नहर
  • (B) भाखड़ा नहर
  • (C) गुड़गाँव नहर
  • (D) पश्चिमी यमुना नहर
13. प्रसिद्ध शारदा देवी का मेला हरियाणा के किस जिले में लगता है?
  • (A) रोहतक
  • (B) भिवानी
  • (C) अम्बाला
  • (D) झजर
14. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का नाम किसके नाम पर पड़ा था?
  • (A) शास्वत ऋषि तथा सिरस के पेड़ के नाम पर के नाम
  • (B) राजा महेन्द्र सिंह के नाम पर
  • (C) राजा भवानी सिंह
  • (D) छज्जू नामक किसान के नाम पर
15. राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ हरियाणा के किस नगर में हुआ था?
  • (A) रानिया
  • (B) नारनौल
  • (C) ढाणी
  • (D) नसीरपुर
16. भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत से कौनसा अभियान शुरू किया था?
  • (A) युवा जागरण
  • (B) जनजाति जागरण
  • (C) सामाजिक सम-रसता
  • (D) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
17. गुरु तेग बहादुर शहादत देने दिल्ली जाते समयकहाँ पर रुके थे?
  • (A) गुरुद्वारा लाखनमाजरा
  • (B) गुरुद्वारा रोहतक
  • (C) मंजी साहिब रोहतक
  • (D) गुरुद्वारा महम
18. किशोरी महल हरियाणा के किस शहर में स्थित है?
  • (A) करनाल
  • (B) गुड़गाँव
  • (C) पानीपत
  • (D) होडल
19. बॉक्सिंग का पावर हाउस’ के नाम से हरियाणा के किस नगर को जाना जाता है?
  • (A) सोनीपत
  • (B) सिरसा
  • (C) रोहतक
  • (D) भिवानी
20. हरियाणा में संत सम्प्रदाय के कौनसे काल को स्वर्णकाल माना जाता है?
  • (A) पन्द्रहवीं सदी
  • (B) सोलहवीं सदी
  • (C) सत्रहवीं सदी
  • (D) अठारवीं सदी
Read Also Haryana GK Quiz

Haryana GK Quiz Test in Hindi
Haryana Quiz in Hindi
Haryana GK Mock Test in Hindi
Haryana Current GK Online Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments