Uttar Pradesh Question Answer in Hindi

Uttar Pradesh Question Answer in Hindi


1. उत्तर प्रदेश के श्याम सिंह का संबंध किस खेल से है?
  • (A) पावर लिफ्टिंग
  • (B) बॉडी बिल्ंडिग
  • (C) वॉलीबॉल
  • (D) एथलेटिक्स
2. निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस खिलाडी का संबंध तैराकी से है?
  • (A) एम.एल. मल्होत्रा
  • (B) जमना लाल शर्मा
  • (C) मुहम्मद वसी खान
  • (D) एस.एन. यादव
3. उत्तर प्रदेश सरकार ने किस क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए ‘डॉ. धर्मवीर भारती पुरस्कार’ की घोषणा की है?
  • (A) साहित्य
  • (B) पत्रकारिता
  • (C) कार्टून
  • (D) चित्र
4. निम्न में से उत्तर प्रदेश का हिंदी संस्थान का पुरस्कार नहीं है?
  • (A) प्रवासी भारतीय हिंदी भूषण सम्मान
  • (B) हिंदी विदेश प्रसार सम्मान
  • (C) हिंदी अनुवाद कला सम्मान
  • (D) विश्वविद्यालय स्तरीय सम्मान
5. कानपुर से ‘ब्राह्मण’ पत्र का प्रकाशन किस वर्ष शुरू किया गया था?
  • (A) वर्ष 1880 में
  • (B) वर्ष 1883 में
  • (C) वर्ष 1889 में
  • (D) वर्ष 1892 में
6. वर्ष 1877 में बाबू तोताराम ने अलीगढ़ से किस पत्र का प्रकाशन शुरू किया गया था?
  • (A) भारत मित्र
  • (B) भारत भूमि
  • (C) भारत बंधु
  • (D) भारत दर्पण
7. उत्तर प्रदेश राज्य में हिंदी संस्थान का गठन कब किया गया था?
  • (A) 12 मार्च, 1971 को
  • (B) 26 जून, 1973 को
  • (C) 30 दिसंबर, 1976 को
  • (D) 8 सितंबर, 1978 को
8. भारतेंदु हरिश्चंद्र का जन्म उत्तर प्रदेश के किस शहर में हुआ था?
  • (A) इलाहाबाद में
  • (B) आगरा में
  • (C) लखनऊ में
  • (D) वाराणसी में
9. ओबरा ताप विद्युत् केंद्र को कहाँ से कोयले की प्राप्ति होती है?
  • (A) सिंगरौली से
  • (B) झरिया से
  • (C) बोकारो से
  • (D) नेयवेली से
10. कोयले का उत्तर प्रदेश में कुल कितना भंडार है?
  • (A) 98.9 करोड़ टन
  • (B) 106.2 करोड़ टन
  • (C) 112.4 करोड़ टन
  • (D) 119.5 करोड़ टन
11. वर्ष 1906 में उत्तर प्रदेश के किस शहर में ताप विद्युत् केंद्र की स्थापना की गई थी?
  • (A) इलाहाबाद
  • (B) वाराणसी
  • (C) कानपुर
  • (D) गाजियाबाद
12. टाँडा ताप विद्युत् केंद्र उत्तर प्रदेश में कहाँ पर स्थापित है?
  • (A) रामगढ़ताल (गोरखपुर)
  • (B) ऊँचाहार (रायबरेली)
  • (C) शामली (मुजफ्फरनगर)
  • (D) महरौनी (ललितपुर)
13. उत्तर प्रदेश के किस नगर में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्रीज स्थापित है?
  • (A) नैनी
  • (B) रायबरेली
  • (C) उपर्युक्त दोनों नगरों में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
14. ग्रामीण संचार सेवक योजना किस वर्ष में शुरू की गई थी?
  • (A) 1999 में
  • (B) 2000 में
  • (C) 2002 में
  • (D) 2003 में
15. उत्तर प्रदेश की सीमा कितने राज्यो को स्पर्श करती है?
  • (A) 5
  • (B) 7
  • (C) 8
  • (D) 4
16. उत्तर प्रदेश की जलवायु कैसी है?
  • (A) शीतोष्ण कटिबंधीय मानसून
  • (B) उष्णकटिबंधीय मानसूनी
  • (C) शीतोष्ण जलवायु
  • (D) ध्रुवीय जलवायु
17. उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु क्षेत्रो की संख्या है?
  • (A) 8
  • (B) 7
  • (C) 9
  • (D) 5
18. उत्तर प्रदेश में उगाई गयी निम्न फसलो में से किसकी अवधि न्यूनतम है?
  • (A) चना
  • (B) मसूर
  • (C) अरहर
  • (D) मूंग
19. किसान बही योजना शुरू की गई?
  • (A) 1972
  • (B) 1982
  • (C) 1962
  • (D) 1992
20. उत्तर प्रदेश में यूरेनियम उपलब्ध है?
  • (A) ललितपुर जिले में
  • (B) झांसी जिले में
  • (C) मिर्जापुर जिले में
  • (D) हमीरपुर जिले में

Read More Uttar Pradesh GK Tests
Uttar Pradesh GK Mock Test in Hindi
Uttar Pradesh GK Quiz in Hindi
Uttar Pradesh Current Affairs Quiz in Hindi
Uttar Pradesh GK Question in Hindi

Post a Comment

0 Comments