Uttar Pradesh GK Question in Hindi

Uttar Pradesh GK Question in Hindi


1. निम्न में से उत्तर प्रदेश का सर्वोच्च खेल सम्मान है?
  • (A) लक्ष्मण पुरस्कार
  • (B) रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
2. उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय निर्धारित मार्गदर्शन नियमों का पालन करने वाले निम्न में से किसे आर्थिक सहायता प्रदान करता है?
  • (A) प्रादेशिक क्रीड़ा संघों को
  • (B) खेल संस्थाओं को
  • (C) क्लबों को
  • (D) उपर्युक्त सभी
3. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित पुरस्कार तथा उससे संबंधित विषय के संबंध में कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
  • (A) इरफान पुरस्कार-कार्टून
  • (B) डॉ. धर्मवीर भारती पुरस्कार-पत्रकारिता
  • (C) हरिशंकर परसाई पुरस्कार-व्यंग्य लेखन
  • (D) भारतेंदु पुरस्कार-साहित्यिक आलेख
4. उत्तर प्रदेश सरकार का पुलिस विभाग निम्न में से कौनसा पुरस्कार प्रदान नहीं करता है?
  • (A) पुलिस पदक एवं सम्मान
  • (B) पुलिस शौर्य पुरस्कार
  • (C) बहादुरी पुरस्कार
  • (D) इनमें से कोई नहीं
5. वर्ष 1884 में पं. रुद्रदत्त शर्मा ने मुरादाबाद से किस पत्र का प्रकाशन शुरू किया था?
  • (A) आर्य विनय
  • (B) आर्य हितैषी
  • (C) आर्य लोक
  • (D) आर्य दर्पण
6. वाराणसी से ‘भारत जीवन’ का प्रकाशन किसने शुरू किया था?
  • (A) मुंशी बख्यावर सिंह ने
  • (B) राधाचरण गोस्वामी ने
  • (C) रामकृष्ण वर्मा ने
  • (D) लाला श्रीनिवास दास ने
7. उत्तर प्रदेश हिंदी भाषा निधि संस्थान की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
  • (A) 1980 में
  • (B) 1982 में
  • (C) 1985 में
  • (D) 1988 में
8. उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान का गठन किस वर्ष किया गया था?
  • (A) 1994 में
  • (B) 1996 में
  • (C) 1999 में
  • (D) 2001 में
9. निम्न में से उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना कौनसी है?
  • (A) गंडक परियोजना
  • (B) राजघाट बाँध परियोजना
  • (C) कोटेश्वर बाँध जल विद्युत् परियोजना
  • (D) गोविंद बल्लभ सागर परियोजना
10. नरौरा परमाणु शक्ति परियोजना की संयुक्त विद्युत् उत्पादन क्षमता कितनी मेगावाट है?
  • (A) 318 मेगावाट
  • (B) 380 मेगावाट
  • (C) 410 मेगावाट
  • (D) 470 मेगावाट
11. निम्न में से कौनसी परियोजना उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण जल विद्युत् परियोजनाओं में शामिल है?
  • (A) गंगा विद्युत् क्रम
  • (B) शारदा जल विद्युत् परियोजना
  • (C) रिहंद परियोजना
  • (D) उपर्युक्त सभी
12. परिछा ताप विद्युत् केंद्र उत्तर प्रदेश के किस नगर के निकट स्थापित है?
  • (A) मेरठ
  • (B) आगरा
  • (C) कानपुर
  • (D) झाँसी
13. उत्तर प्रदेश राज्य में प्रति व्यक्ति विद्युत् उपभोग कितना यूनिट है?
  • (A) 152 यूनिट
  • (B) 176 यूनिट
  • (C) 182 यूनिट
  • (D) 197 यूनिट
14. उत्तर प्रदेश राज्य में विद्युत् उत्पादन का प्रमुख स्रोत क्या है?
  • (A) कोयला
  • (B) पेट्रोलियम
  • (C) प्राकृतिक गैस
  • (D) परमाणु ऊर्जा
15. पश्चिम मे कौन सी नदी काफी हद तक प्रदेश की सीमा निर्धारित करती है?
  • (A) चम्बल
  • (B) केन
  • (C) गंगा
  • (D) यमुना
16. उत्तर प्रदेश भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है (लगभग)?
  • (A) 6.33%
  • (B) 7.33%
  • (C) 8.33%
  • (D) 9.33%
17. उत्तर प्रदेश में कितने प्रकार की ऋतु होती है?
  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5
18. उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल है?
  • (A) गेहू
  • (B) मक्का
  • (C) जौ
  • (D) चना
19. उत्तर प्रदेश सीमांत कृषक किन्हें कहा गया है?
  • (A) 1 एकड़ से कम भूमि वालों को
  • (B) 1 हेक्टेयर से कम भूमि वालों को
  • (C) 2 हेक्टेयर से कम भूमि वालों को
  • (D) 3 हेक्टेयर से कम भूमि वालों को
20. उत्तर प्रदेश में चकबन्दी लागू की गई?
  • (A) 1950
  • (B) 1945
  • (C) 1954
  • (D) 1960

Read More Uttar Pradesh GK Tests
Uttar Pradesh GK Mock Test in Hindi
Uttar Pradesh GK Quiz in Hindi
Uttar Pradesh Current Affairs Quiz in Hindi
Uttar Pradesh Question Answer in Hindi

Post a Comment

0 Comments