Uttar Pradesh GK Mock Test in Hindi

Uttar Pradesh GK Mock Test in Hindi

1. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी तथा खेल के संबंध में कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?
  • (A) सुरेश सिंह-कुश्ती
  • (B) मुहम्मद वसी खान-बॉडी बिल्डिंग
  • (C) रविंद्र लाल पांडे-एथलेटिक्स
  • (D) पी.के. बनर्जी-सोलोग्लाइडिंग
2. उत्तर प्रदेश के किस खिलाडी का संबंध नौकायन से नही है?
  • (A) कैप्टन एस. शेखर
  • (B) रविंद्र लाल पांडेय
  • (C) मेजर एस. के. सिंह
  • (D) राजेंद्र सिंह
3. दैनिक ‘आज’ समाचार पत्र का प्रकाशन किस वर्ष में प्रारम्भ किया गया था?
  • (A) वर्ष 1908 में
  • (B) वर्ष 1912 में
  • (C) वर्ष 1817 में
  • (D) वर्ष 1920 में
4. काशी नागरी प्रचारिणी सभा के अनुमोदन से सचित्र हिंदी मासिक पत्रिका ‘सरस्वती’ का प्रकाशन किस वर्ष में आरम्भ किया गया था?
  • (A) 1894 में
  • (B) 1900 में
  • (C) 1902 में
  • (D) 1905 में
5. उत्तर प्रदेश से प्रकाशित ‘बनारस अखबार’ (साप्ताहिक) पहला हिंदी पत्र था। इसका प्रकाशन काशी (वाराणसी) से कब शुरू किया गया था?
  • (A) जनवरी 1845 से
  • (B) मार्च 1847 से
  • (C) अगस्त 1848 से
  • (D) दिसंबर 1852 से
6. उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
  • (A) 1968 में
  • (B) 1970 में
  • (C) 1972 में
  • (D) 1975 में
7. उत्तर प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा के तहत किस ऊर्जा के विकास के प्रयास किए जा रहे हैं?
  • (A) सौर ऊर्जा
  • (B) पवन ऊर्जा
  • (C) बायो ऊर्जा
  • (D) उपर्युक्त सभी
8. उत्तर प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा विकास संस्थान (नेडा) का गठन किस वर्ष में किया गया था?
  • (A) वर्ष 1980 में
  • (B) वर्ष 1983 में
  • (C) वर्ष 1987 में
  • (D) वर्ष 1992 में
9. हरदुआगंज ताप विद्युत् केंद्र की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
  • (A) वर्ष 1942 में
  • (B) वर्ष 1946 में
  • (C) वर्ष 1952 में
  • (D) वर्ष 1955 में
10. निम्न में से कौनसी परियोजना गंगा विद्युत् क्रम की विद्युत् परियोजना नहीं है?
  • (A) मुहम्मदपुर (सहारनपुर)
  • (B) पिपरी (मिर्जापुर)
  • (C) सलखा (मुजफ्फरनगर)
  • (D) पलरा (बुलंदशहर)
11. ग्रामीण संचार सेवक योजना किस वर्ष में शुरू की गई थी?
  • (A) 1999 में
  • (B) 2000 में
  • (C) 2002 में
  • (D) 2003 में
12. एडवांस लेवल टेलीकम्युनिकेशन ट्रेनिंग सेंटर (ए.एल.टी.टी.सी.) उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है?
  • (A) मेरठ
  • (B) लखनऊ
  • (C) कानपुर
  • (D) गाजियाबाद
13. बुंदेलखंड या पहाड़ी पठारी क्षेत्र का ढाल है?
  • (A) पूर्व की ओर
  • (B) पश्चिम की ओर
  • (C) दक्षिण की ओर
  • (D) उत्तर की ओर
14. प्रदेश का सबसे पश्चिमी जिला कौन सा है?
  • (A) साहरनपुर
  • (B) शामली
  • (C) मुजफ्फरनगर
  • (D) मेरठ
15. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है?
  • (A) तराई क्षेत्र
  • (B) पूर्वी गंगा मैदान
  • (C) मध्य गंगा मैदान
  • (D) पश्चिम गंगा मैदान
16. उत्तर प्रदेश में कितने प्रकार के जलवायु प्रदेश पाए जाते हैं?
  • (A) 5
  • (B) 3
  • (C) 2
  • (D) 4
17. निम्न में से किस दलहन फसल का क्षेत्र उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है?
  • (A) मूंग का
  • (B) अरहर का
  • (C) मटर का
  • (D) चने का
18. कृषि श्रम उत्पादकता सर्वाधिक है?
  • (A) पूर्वी उत्तर प्रदेश में
  • (B) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में
  • (C) मध्य उत्तर प्रदेश में
  • (D) बुंदेलखंड क्षेत्र में
19. उत्तर प्रदेश में भोटिया जनजाति किन क्षेत्रों में निवास करती हैं :
  • (A) मैदानी क्षेत्रों में
  • (B) पर्वतीय क्षेत्रों में
  • (C) तराई क्षेत्रों में
  • (D) पठारी क्षेत्रों में
20. राज्य की जौनसारी जनजाति के लोग निम्न में से किसकी पूजा करते हैं :
  • (A) महादेव
  • (B) दूर्गा
  • (C) इन्द्रदेव
  • (D) ब्रह्मा

Read More Uttar Pradesh GK Tests
Uttar Pradesh GK Quiz in Hindi
Uttar Pradesh Current Affairs Quiz in Hindi
Uttar Pradesh Question Answer in Hindi
Uttar Pradesh GK Question in Hindi

Post a Comment

0 Comments