Uttar Pradesh GK Quiz in Hindi

Uttar Pradesh GK Quiz in Hindi

1. उत्तर प्रदेश के किस खिलाडी का संबंध क्रिकेट से नही है?
  • (A) मोहम्मद कैफ
  • (B) पीयूष चावला
  • (C) आनंद शुक्ला
  • (D) सैयद अली
2. निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस खिलाडी का संबंध वॉलीबॉल से नही है?
  • (A) रणवीर सिंह
  • (B) मुहम्मद इलियास
  • (C) अशोक कुमार
  • (D) इनमें से कोई नहीं
3. दैनिक ‘अमर उजाला’ समाचार पत्र का प्रकाशन किस वर्ष में प्रारम्भ किया गया था?
  • (A) वर्ष 1942 में
  • (B) वर्ष 1946 में
  • (C) वर्ष 1948 में
  • (D) वर्ष 1952 में
4. उत्तर प्रदेश के किस शहर से ‘आज’ का प्रकाशन नहीं होता है?
  • (A) कानपुर
  • (B) गाजियाबाद
  • (C) वाराणसी
  • (D) लखनऊ
5. वर्ष 1852 में उत्तर प्रदेश के किस स्थान से ‘बुद्धि प्रकाश’ नामक पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था?
  • (A) कानपुर
  • (B) मेरठ
  • (C) आगरा
  • (D) बरेली
6. वाराणसी से वर्ष 1850 में श्री तारामोहन मित्र नामक बंगवासी ने किस पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया था?
  • (A) मार्तंड
  • (B) सुधाकर
  • (C) परमार्थ
  • (D) बहुरंगी
7. भारत सरकार द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आर.ई.सी.) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
  • (A) वर्ष 1965 में
  • (B) वर्ष 1969 में
  • (C) वर्ष 1972 में
  • (D) वर्ष 1975 में
8. वैकल्पिक ऊर्जा शोध एवं विकास केंद्र उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
  • (A) चिनहट (लखनऊ)
  • (B) सारनाथ (वाराणसी)
  • (C) पनकी (कानपुर)
  • (D) इज्जतनगर (बरेली)
9. शारदा जल विद्युत् परियोजना उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है?
  • (A) वनबासा (पीलीभीत)
  • (B) अनपरा (मिर्जापुर)
  • (C) दोहरीघाट (आजमगढ़)
  • (D) मुरादनगर (गाजियाबाद)
10. किस देश की सहायता से वर्ष 1968 में हरदुआगंज में एक नवीन ताप विद्युत् केंद्र की स्थापना की गई थी?
  • (A) जर्मनी
  • (B) ग्रेट ब्रिटेन
  • (C) सोवियत संघ
  • (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
11. उत्तर प्रदेश राज्य में विद्युत् उत्पादन का प्रमुख स्रोत क्या है?
  • (A) कोयला
  • (B) पेट्रोलियम
  • (C) प्राकृतिक गैस
  • (D) परमाणु ऊर्जा
12. राज्य में विस्सू, पांचोई व दियाई उत्सव किस जनजाति के द्वारा मनाए जाते हैं :
  • (A) माहीगीर
  • (B) राजी
  • (C) जौनसारी
  • (D) बैगा
13. प्रदेश की नेपाल सीमा से लगे होने की लंबाई है?
  • (A) लगभग 679 किमी
  • (B) लगभग 779 किमी
  • (C) लगभग 579 किमी
  • (D) लगभग 478 किमी
14. हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच सीमा निर्धारण नदी कौन सी है?
  • (A) गंगा
  • (B) ब्रह्मापुत्र
  • (C) यमुना
  • (D) कावेरी
15. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है?
  • (A) ललितपुर
  • (B) झांसी
  • (C) बंदा
  • (D) मथुरा
16. प्रदेश में किस जिले में सर्वाधिक वर्षा होती है?
  • (A) बांदा
  • (B) वाराणसी
  • (C) मुरादाबाद
  • (D) गोरखपुर
17. प्रदेश को कुल कितने पारिस्थितिकीय क्षेत्रो में बांटा गया है?
  • (A) 28
  • (B) 25
  • (C) 20
  • (D) 16
18. उत्तर प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण नकदी फसल है?
  • (A) आलू
  • (B) गन्ना
  • (C) गेहू
  • (D) दलहन
19. चुना पत्थर के संचित राशि की दृष्टि से प्रदेश का देश में कौनसा स्थान है?
  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ
20. कोयले के भंडार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में स्थान है?
  • (A) 05 वां
  • (B) 07 वां
  • (C) 08 वां
  • (D) 10 वां

Read More Uttar Pradesh GK Tests
Uttar Pradesh GK Mock Test in Hindi
Uttar Pradesh Current Affairs Quiz in Hindi
Uttar Pradesh Question Answer in Hindi
Uttar Pradesh GK Question in Hindi

Post a Comment

0 Comments