Uttar Pradesh GK Quiz in Hindi
1. उत्तर प्रदेश के किस खिलाडी का संबंध क्रिकेट से नही है?
- (A) मोहम्मद कैफ
- (B) पीयूष चावला
- (C) आनंद शुक्ला
- (D) सैयद अली
2. निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस खिलाडी का संबंध वॉलीबॉल से नही है?
- (A) रणवीर सिंह
- (B) मुहम्मद इलियास
- (C) अशोक कुमार
- (D) इनमें से कोई नहीं
3. दैनिक ‘अमर उजाला’ समाचार पत्र का प्रकाशन किस वर्ष में प्रारम्भ किया गया था?
- (A) वर्ष 1942 में
- (B) वर्ष 1946 में
- (C) वर्ष 1948 में
- (D) वर्ष 1952 में
4. उत्तर प्रदेश के किस शहर से ‘आज’ का प्रकाशन नहीं होता है?
- (A) कानपुर
- (B) गाजियाबाद
- (C) वाराणसी
- (D) लखनऊ
5. वर्ष 1852 में उत्तर प्रदेश के किस स्थान से ‘बुद्धि प्रकाश’ नामक पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था?
- (A) कानपुर
- (B) मेरठ
- (C) आगरा
- (D) बरेली
6. वाराणसी से वर्ष 1850 में श्री तारामोहन मित्र नामक बंगवासी ने किस पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया था?
- (A) मार्तंड
- (B) सुधाकर
- (C) परमार्थ
- (D) बहुरंगी
7. भारत सरकार द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आर.ई.सी.) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
- (A) वर्ष 1965 में
- (B) वर्ष 1969 में
- (C) वर्ष 1972 में
- (D) वर्ष 1975 में
8. वैकल्पिक ऊर्जा शोध एवं विकास केंद्र उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
- (A) चिनहट (लखनऊ)
- (B) सारनाथ (वाराणसी)
- (C) पनकी (कानपुर)
- (D) इज्जतनगर (बरेली)
9. शारदा जल विद्युत् परियोजना उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है?
- (A) वनबासा (पीलीभीत)
- (B) अनपरा (मिर्जापुर)
- (C) दोहरीघाट (आजमगढ़)
- (D) मुरादनगर (गाजियाबाद)
10. किस देश की सहायता से वर्ष 1968 में हरदुआगंज में एक नवीन ताप विद्युत् केंद्र की स्थापना की गई थी?
- (A) जर्मनी
- (B) ग्रेट ब्रिटेन
- (C) सोवियत संघ
- (D) संयुक्त राज्य अमेरिका
11. उत्तर प्रदेश राज्य में विद्युत् उत्पादन का प्रमुख स्रोत क्या है?
- (A) कोयला
- (B) पेट्रोलियम
- (C) प्राकृतिक गैस
- (D) परमाणु ऊर्जा
12. राज्य में विस्सू, पांचोई व दियाई उत्सव किस जनजाति के द्वारा मनाए जाते हैं :
- (A) माहीगीर
- (B) राजी
- (C) जौनसारी
- (D) बैगा
13. प्रदेश की नेपाल सीमा से लगे होने की लंबाई है?
- (A) लगभग 679 किमी
- (B) लगभग 779 किमी
- (C) लगभग 579 किमी
- (D) लगभग 478 किमी
14. हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच सीमा निर्धारण नदी कौन सी है?
- (A) गंगा
- (B) ब्रह्मापुत्र
- (C) यमुना
- (D) कावेरी
15. उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है?
- (A) ललितपुर
- (B) झांसी
- (C) बंदा
- (D) मथुरा
16. प्रदेश में किस जिले में सर्वाधिक वर्षा होती है?
- (A) बांदा
- (B) वाराणसी
- (C) मुरादाबाद
- (D) गोरखपुर
17. प्रदेश को कुल कितने पारिस्थितिकीय क्षेत्रो में बांटा गया है?
- (A) 28
- (B) 25
- (C) 20
- (D) 16
18. उत्तर प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण नकदी फसल है?
- (A) आलू
- (B) गन्ना
- (C) गेहू
- (D) दलहन
19. चुना पत्थर के संचित राशि की दृष्टि से प्रदेश का देश में कौनसा स्थान है?
- (A) प्रथम
- (B) द्वितीय
- (C) तृतीय
- (D) चतुर्थ
20. कोयले के भंडार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में स्थान है?
- (A) 05 वां
- (B) 07 वां
- (C) 08 वां
- (D) 10 वां
Read More Uttar Pradesh GK Tests
●
Uttar Pradesh GK Mock Test in Hindi
●
Uttar Pradesh Current Affairs Quiz in Hindi
●
Uttar Pradesh Question Answer in Hindi
●
Uttar Pradesh GK Question in Hindi
0 Comments