Uttar Pradesh Current Affairs Quiz in Hindi

Uttar Pradesh Current Affairs Quiz in Hindi

1. उत्तर प्रदेश की सुश्री वीणा भूषण का संबंध किस खेल से है?
  • (A) हॉकी
  • (B) बैडमिंटन
  • (C) टेबल टेनिस
  • (D) लॉन टेनिस
2. उत्तर परदेश के मुहम्मद इलियास का संबंध किस खेल से है?
  • (A) एथलेटिक्स
  • (B) वॉलीबॉल
  • (C) बैडमिंटन
  • (D) निशानेबाजी
3. वर्ष 2006 के ‘लोहिया साहित्य सम्मान’ से किसे सम्मानित किया गया था?
  • (A) डॉ. श्याम सिंह ‘शशि’ को
  • (B) डॉ. रमाशंकर अवस्थी को
  • (C) नरेशचंद्र सक्सेना को
  • (D) डॉ. रामचंद्र तिवारी को
4. डॉ. प्रभाकर श्रोत्रीय को वर्ष 2006 में किस सम्मान से सम्मानित किया गया था?
  • (A) पं. दीनदयाल उपाध्याय सम्मान
  • (B) विद्या भूषण सम्मान
  • (C) लोक भूषण सम्मान
  • (D) कला भूषण सम्मान
5. वर्ष 1870 में शाहजहाँपुर से ‘आर्य दर्पण’ नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किसकी प्रेरणा से शुरू किया गया था?
  • (A) महर्षि दयानंद
  • (B) स्वामी विवेकानंद
  • (C) राजा राममोहन राय
  • (D) रवींद्रनाथ टैगोर
6. वास्तविक अर्थ में प्रथम हिंदी दैनिक ‘हिंदोस्तान’ का प्रकाशन वर्ष 1885 में उत्तर प्रदेश में कहाँ पर शुरू हुआ था?
  • (A) सारनाथ (वाराणसी)
  • (B) कालाकाँकर (प्रतापगढ़)
  • (C) इज्जतनगर (बरेली)
  • (D) शामली (मुजफ्फरनगर)
7. अमृतलाल नागर का जन्म उत्तर प्रदेश के किस शहर में हुआ था?
  • (A) आगरा में
  • (B) इटावा में
  • (C) कानपुर में
  • (D) लखनऊ में
8. उत्तर प्रदेश में विद्युत् का उत्पादन होता है?
  • (A) 1,35,413 लाख कि.वा./ घंटा
  • (B) 1,85,312 लाख कि.वा./ घंटा
  • (C) 2,03,558 लाख कि.वा./ घंटा
  • (D) 2,28,260 लाख कि.वा./ घंटा
9. रानी लक्ष्मीबाई बाँध जल विद्युत् परियोजना उत्तर प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?
  • (A) मिर्जापुर में
  • (B) झाँसी में
  • (C) पीलीभीत में
  • (D) मुजफ्फरनगर में
10. रिहंद बाँध परियोजना के संबंध में कौनसा कथन असत्य है?
  • (A) यह परियोजना मिर्जापुर जिले के पिपरी नामक स्थान पर स्थापित है
  • (B) इस परियोजना में 50-50 हजार किलोवाट विद्युत् क्षमता वाली 6 इकाइयाँ शामिल हैं
  • (C) रेणुकूट में स्थापित एल्यूमिनियम संयंत्र को इसी परियोजना से विद्युत् प्राप्त होती है
  • (D) इस परियोजना को जर्मनी के सहयोग से पूरा किया गया है
11. निम्न में से कौनसा ताप विद्युत् केंद्र उत्तर प्रदेश में स्थापित नहीं है?
  • (A) हरदुआगंज ताप विद्युत् केंद्र
  • (B) अनपरा ताप विद्युत् केंद्र
  • (C) काँटी ताप विद्युत् केंद्र
  • (D) उपर्युक्त सभी
12. उत्तर प्रदेश राज्य में प्रति व्यक्ति विद्युत् उपभोग कितना यूनिट है?
  • (A) 152 यूनिट
  • (B) 176 यूनिट
  • (C) 182 यूनिट
  • (D) 197 यूनिट
13. एडवांस लेवल टेलीकम्युनिकेशन ट्रेनिंग सेंटर (ए.एल.टी.टी.सी.) उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित है?
  • (A) मेरठ
  • (B) लखनऊ
  • (C) कानपुर
  • (D) गाजियाबाद
14. क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में प्रदेश का स्थान है?
  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5
15. मार्च से जून तक कौन सा मौसम होता है?
  • (A) शीत ऋतु
  • (B) वर्षा ऋतु
  • (C) ग्रीष्म ऋतु
  • (D) इनमें से कोई नहीं
16. अक्टूबर से फरवरी तक कौन सा कॉल होता है?
  • (A) शीतकाल
  • (B) ग्रीष्म काल
  • (C) वर्षा ऋतु कॉल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
17. उत्तर प्रदेश अग्रणी उत्पादक है?
  • (A) गेहू गन्ना आलू का
  • (B) गेहू आलू मूंगफली का
  • (C) आलू गन्ना चावल का
  • (D) गन्ना कपास आलू का
18. प्रदेश में पान उत्पादन के लिए कौन सा जिला विशेष रूप से प्रसिद्ध है?
  • (A) ललितपुर
  • (B) झांसी
  • (C) बांदा
  • (D) महोबा
19. उत्तर प्रदेश में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज है?
  • (A) तांबा एवं ग्रेफाइट
  • (B) लाइमस्टोन तथा डोलोमाइट
  • (C) रॉक फास्फेट तथा डोलोमाइट
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. निम्न में से कौन सा एक खनिज उत्तर प्रदेश में नहीं पाया जाता है?
  • (A) चूना पत्थर
  • (B) अभ्रक
  • (C) बॉक्साइट
  • (D) जिप्सम

Read More Uttar Pradesh GK Tests
Uttar Pradesh GK Mock Test in Hindi
Uttar Pradesh GK Quiz in Hindi
Uttar Pradesh Question Answer in Hindi
Uttar Pradesh GK Question in Hindi

Post a Comment

0 Comments