mp online mock test in hindi

mp online mock test in hindi

1. मध्य प्रदेश आज की नई और नवीनीकरण ऊर्जा के कैबिनेट मंत्री कौन हैं?
  • (A) भूपेंद्र सिंह
  • (B) माया सिंह
  • (C) नारायण सिंह कुशवाह
  • (D) रामपाल सिंह
2. भोपाल में ऊपरी झील में भारत का पहला नौकायन स्कूल किस वर्ष स्थापित हुआ था?
  • (A) 2007
  • (B) 2008
  • (C) 2006
  • (D) 2009
3. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित ‘संबल योजना’ का उद्देश्य निर्णय प्रदान करता है?
  • (A) किसानों के लिए ऋण छूट
  • (B) राज्य के सभी नागरिकों के लिए भोजन
  • (C) मुफ्त या सब्सिडी वाली बिजली
  • (D) सभी बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा
4. ‘अजीज प्रेमजी फाउंडेशन’ ने मध्यप्रदेश के भोपाल, खरगोन और सागर नामक 3 जिलों में ...... की स्थापना की है :
  • (A) हार्डवेयर विनिर्माण यूनिक
  • (B) सॉफ्टवेयर विकास केंद्रों
  • (C) कौशल विकास केंद्रों
  • (D) शिक्षक अध्यापन केंद्रों
5. मध्यप्रदेश का एक बहुत प्रसिद्ध मुर्गी नस्ल है :
  • (A) कड़कनाथ
  • (B) स्वर्थोना
  • (C) आयम सेमानी
  • (D) वनराज
6. मध्यप्रदेश में कौन से लोकगीत प्रचलित है :
  • (A) गावलन
  • (B) गावलन और साँझा दोनों
  • (C) साँझा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7. मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश के किस स्थान पर स्थित है?
  • (A) जबलपुर
  • (B) ग्वालियर
  • (C) इंदौर
  • (D) भोपाल
8. जुलाई 2018 तक मध्य प्रदेश में कितने जिले हैं?
  • (A) 42
  • (B) 45
  • (C) 51
  • (D) 48
9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गतिविधियों की शुरूआत मध्य प्रदेश में कब से हुई :
  • (A) वर्ष 1901
  • (B) वर्ष 1902
  • (C) वर्ष 1903
  • (D) वर्ष 1904
10. क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?
  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा
11. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है?
  • (A) इन्दौर
  • (B) जबलपुर
  • (C) सागर
  • (D) भोपाल
12. मध्य प्रदेश की भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही वह खिलाड़ी, जिसे अर्जुन अवॉर्ड व विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
  • (A) श्वेता मिश्रा
  • (B) संध्या अग्रवाल
  • (C) कीर्ति पटेल
  • (D) राजेश्वरी ठोलकिया
13. सिंहस्थ मेला (कुम्भ) कहां लगता है?
  • (A) उज्जैन
  • (B) छतरपुर
  • (C) चन्देरी
  • (D) शिवपुरी
14. राज्य में नगरीय जनसंख्या कितनी है?
  • (A) 27.6%
  • (B) 26.6%
  • (C) 25.6%
  • (D) 25.6%
15. मध्य प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र नदी द्वीप ___ है?
  • (A) नौरादेही
  • (B) वैनगंगा
  • (C) ओकारेश्वर
  • (D) इंदौर
16. कौन सा जिला भारत के जिब्राल्टर के नाम से भी जाना जाता है?
  • (A) उज्जैन
  • (B) ग्वालियर
  • (C) खुजराहो
  • (D) इंदौर
17. मध्य प्रदेश सिंचाई अधिनियम ____ में अधिनियमित किया गया था?
  • (A) 1975
  • (B) 1956
  • (C) 1936
  • (D) 1931
18. 1957 में मध्य प्रदेश शासन द्वारा गठित ग्रामीण स्थानीय स्वशासन समिति के अध्यक्ष ____ थे?
  • (A) रविशंकर शुक्ला
  • (B) अशोक मेहता
  • (C) एम पी दुबे
  • (D) काशी प्रसाद पांडे
19. मध्यप्रदेश के प्रमुख उद्योग का कौन सा युग्म सही है?
  • (A) भारत हैवी इलेक्टीकल्स [भेल] – भोपाल
  • (B) गवर्नमेण्ट ऑर्डिनेन्स फैक्टी – जबलपुर [खमरिया]
  • (C) गन कैरिज फैक्टी -जबलपुर
  • (D) उपरोक्त सभी
20. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का देश में कौन सा स्थान हैं?
  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

Read More Madhya Pradesh GK Tests
Madhya Pradesh GK Online Test in Hindi
MP GK Quiz in Hindi
MP GK Mock Test in Hindi
MP GK Objective Question Answer in Hindi

Post a Comment

0 Comments