mp gk mock test in hindi

mp gk mock test in hindi

1. कौन सा संगठन मध्यप्रदेश में जनजातीय कला और सांस्कृतिक परंपराओं का सर्वेक्षण और दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) आयोजित करता है?
  • (A) कला परिषद
  • (B) लोक कला परिषद
  • (C) भारत भवन
  • (D) कालिदास अकादमी
2. बजट अनुमान 2018-19 के अनुसार,वर्ष 2016-17 में किस क्षेत्र में नकारात्मक वृद्धि देखी गई?
  • (A) सेवा क्षेत्र (Services sector)
  • (B) निर्माण क्षेत्र (Manufacturing)
  • (C) सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP)
  • (D) कृषि क्षेत्र (Agriculture)
3. हाल ही में किसको मध्य प्रदेश से जीआई टैग मिला है?
  • (A) संगमरमर की मूर्तियां
  • (B) बेल धातु के वस्तु
  • (C) कड़कनाथ मुर्गी
  • (D) चमड़ा शिल्प
4. मध्य प्रदेश सरकार ने किस वर्ष मिशन वन क्लिक शुरू किया था?
  • (A) 2017
  • (B) 2015
  • (C) 2016
  • (D) 2018
5. मध्य प्रदेश के 44वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य प्रदर्शित किया गया था?
  • (A) कथक और लावणी दोनों
  • (B) लावणी
  • (C) कथक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
6. इनमें से मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के साथ कौन सा जिला साझा करता है?
  • (A) सिवनी
  • (B) शिवपुरी
  • (C) राजगढ़
  • (D) होशंगाबाद
7. प्रदेश में सांची के स्तूप में लिखी जाने वाली सजावट की शैली को ______ कहा जाता है?
  • (A) अमरावती
  • (B) गांधार
  • (C) मथुरा
  • (D) भरहुत
8. राजा बनने से पहले सम्राट अशोक, वर्तमान में मध्यप्रदेश जिलों में से किस के राज्यपाल थे?
  • (A) शिवपुरी
  • (B) सतना
  • (C) उज्जैन
  • (D) अशोक नगर
9. मध्य प्रदेश एवं राजस्थान का सीमा निर्धारण कौन-सी नदी करती है?
  • (A) नर्मदा
  • (B) सोन
  • (C) बेतवा
  • (D) चम्बल
10. राष्ट्रीय अंगूर अनुसन्धान केन्द्र कहां स्थापित किया जा रहा है?
  • (A) खण्डवा
  • (B) रतलाम
  • (C) अलीराजपुर
  • (D) देवास
11. मध्य प्रदेश में ताम्र बस्ती के साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं?
  • (A) कायथा
  • (B) नवदाटोली
  • (C) नागदा
  • (D) ये सभी
12. मध्य प्रदेश में मैंगनीज का सबसे बड़ा स्त्रोत कहां है?
  • (A) छिन्दवाड़ा
  • (B) बालाघाट
  • (C) मण्डला
  • (D) सतना
13. प्रदेश का सबसे पुरान चिकित्सा महाविद्यालय है?
  • (A) गजराराजे चिकित्सा महाविद्यालय (ग्वालियर)
  • (B) महात्मा गांधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय (इन्दौर)
  • (C) शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (जबलपुर)
  • (D) एस.एन. मेडिकल कॉलेज (रीवा)
14. मध्य प्रदेश में विश्वामित्र पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
  • (A) खेल
  • (B) साहित्य
  • (C) सुगम संगीत
  • (D) समाज कार्य
15. भिंड जिले में पृथ्वीराज चौहान के द्वारा निर्मित मंदिर का नाम क्या है?
  • (A) वनखड़ेश्वर मंदिर
  • (B) नारददेव मंदिर
  • (C) माता रेणुका मंदिर
  • (D) नीलकंठेश्वर मंदिर
16. मध्य प्रदेश के किस जिले में सनोधा किला है?
  • (A) छिंदवाड़ा
  • (B) सागर
  • (C) टीकमगढ़
  • (D) खांडवा
17. मध्यप्रदेश में कुफरी बादशाह कुफरी चंद्रमुखी निम्नलिखित में से किस फसल की प्रजातियां हैं?
  • (A) गेहूं
  • (B) टमाटर
  • (C) आलू
  • (D) सोयाबीन
18. जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) ग्वालियर
  • (D) इंदौर
19. मुक्तागिरि पुरातात्विक स्थल कहॉं पर स्थित है?
  • (A) बैतूल
  • (B) छिंदवाड़ा
  • (C) भोपाल
  • (D) इन्दौर
20. खजुराहों के प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में है?
  • (A) इन्दौर
  • (B) उज्जैन
  • (C) मण्डला
  • (D) छतरपुर

Read More Madhya Pradesh GK Tests
Madhya Pradesh GK Online Test in Hindi
MP GK Quiz in Hindi
MP Online Mock Test in Hindi
MP GK Objective Question Answer in Hindi

Post a Comment

0 Comments