mp gk objective question answer in hindi

mp gk objective question answer in hindi

1. मध्य प्रदेश की उत्खात-भूमि (बैडलैण्ड) परिणाम है :
  • (A) अवनालिका अपरदन का
  • (B) परत अपरदन का
  • (C) अतिचारण का
  • (D) वायु अपरदन का
2. प्रदेश के किस सम्भाग में सर्वाधिक जिले शामिल हैं?
  • (A) इन्दौर
  • (B) जबलपुर
  • (C) उज्जैन
  • (D) ग्वालियर
3. किस संस्था को ‘पिंजरे में बन्द तोता’ कहा गया है?
  • (A) केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी)
  • (B) प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई)
  • (C) केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)
  • (D) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
4 मध्य प्रदेश में पंचवर्षीय योजना का विधिवत् एवं वास्तविक शुभारम्भ माना जाता है :
  • (A) तृतीय पंचवर्षीय योजना से
  • (B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना से
  • (C) प्रथम पंचवर्षीय योजना से
  • (D) 11 नवम्बर, 1956 से
5. मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की स्थापना हुई थी :
  • (A) वर्ष 1958 में
  • (B) वर्ष 1961 में
  • (C) वर्ष 1963 में
  • (D) वर्ष 1970 में
6. ‘गोल्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन पार्क’ कहां स्थित है?
  • (A) इन्दौर
  • (B) पीतमपुर
  • (C) बीना
  • (D) मण्डीदीप
7. मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन ‘पंचमढ़ी’ कहां स्थित है?
  • (A) राजपीपला पहाड़ियां
  • (B) महादेव पहाड़ियां
  • (C) मैकल श्रेणी
  • (D) गाविलगढ़ पहाड़ियां
8. ‘तवा’ किस नदी की सहायक नदी है?
  • (A) ताप्ती
  • (B) नर्मदा
  • (C) पार्वती
  • (D) महानदी
9. भेड़ाघाट पर कौन-सा जलप्रपात स्थित है?
  • (A) धुआंधार
  • (B) दुग्धधारा
  • (C) कपिलधारा
  • (D) चचाई
10. मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी ‘धूपगढ़’ स्थित है :
  • (A) महादेव पहाड़ियों में
  • (B) राजपीपला पहाड़ियों में
  • (C) मैकल श्रेणी में
  • (D) कैमूर पहाड़ियों में
11. कौन-सी श्रेणी यमुना और सोन के मध्य जलद्विभाजक का कार्य करती है?
  • (A) भाण्डेर
  • (B) कैमूर
  • (C) मैकल
  • (D) मुकुन्दवारा
12. चम्बल घाटी मध्य प्रदेश के किस भौतिक विभाग में स्थित है?
  • (A) बघेलखण्ड पठार
  • (B) बुन्देलखण्ड पठार
  • (C) मध्य भारत पठार
  • (D) विन्ध्यन कगारी प्रदेश
13. मध्य प्रदेश की जलवायु किस प्रकार की है?
  • (A) मॉनसून प्रकार
  • (B) भूमध्यरेखीय प्रकार
  • (C) भूमध्यसागरीय प्रकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं
13. मध्य प्रदेश में ‘कान्हा बाबा का मेला’ कहां लगता है?
  • (A) होशंगाबाद
  • (B) सोडलपुर
  • (C) बड़वानी
  • (D) रीवा
14. उदयगिरि की गुफाएं मध्य प्रदेश के कौन-से जिले में हैं?
  • (A) रायसेन
  • (B) विदिशा
  • (C) धार
  • (D) भोपाल
15. कौन-सा पर्यटन स्थल ‘मूर्तिकला का तीर्थ’ कहलाता है?
  • (A) उज्जैन
  • (B) खजुराहो
  • (C) ओरछा
  • (D) माण्डू
16. कौन-सी जनजाति ‘लोहासुर’ को अपना देवता मानती है?
  • (A) गोंड
  • (B) भील
  • (C) कोरकू
  • (D) अगरिया
17. प्रतिशत की दृष्टि से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन-सा है?
  • (A) झाबुआ
  • (B) बड़वानी
  • (C) रतलाम
  • (D) छिंदवाड़ा
18. चिपको आन्दोलन के प्रणेता कौन हैं?
  • (A) मेधा पाटकर
  • (B) एमएस स्वामीनाथन
  • (C) सुन्दरलाल बहुगुणा
  • (D) चण्डीप्रसाद भट्ट
19. मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
  • (A) श्री कैलाशनाथ काटजू
  • (B) श्री द्वारका प्रसाद मिश्रा
  • (C) श्री रविशंकर शुक्ल
  • (D) श्री प्रकाश चन्द्र सेठी
20. मध्य प्रदेश में अभी तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लगा है?
  • (A) 4
  • (B) 3
  • (C) 2
  • (D) 1

Read More Madhya Pradesh GK Tests
Madhya Pradesh GK Online Test in Hindi
MP GK Quiz in Hindi
MP GK Mock Test in Hindi
MP Online Mock Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments