1. मध्य प्रदेश पुलिस का ध्येय वाक्य आदर्श वाक्य क्या है?
(A) शांति सेवा न्याय
(B) मृदु भावे ध्रिदा क्रुथे
(C) सेवा सुरक्षा समिति
(D) देशभक्ति जनसेवा
2. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) भोपाल
(C) कोलकाता
(D) लखनऊ
3. मध्यप्रदेश को किस नाम से भी जाना जाता हैं?
(A) सोया स्टेट
(B) टायगर स्टेट
(C) हद्धय प्रदेश
(D) उपरोक्त सभी
4. खजुराहो किस वंश राजधानी थी?
(A) बुन्देल
(B) चन्देल
(C) परमार
(D) प्रतिहार वंश
5. खजुराहों के प्रसिद्ध मंदिरों का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा करवाया गया था?
(A) चन्देल
(B) शुंग वंश
(C) प्रमार
(D) प्रतिहार वंश
6. मध्य प्रदेश बजट अनुमान 2018-19 के अनुसार, राजस्व प्राप्ति का-राज्य द्वारा अनुदान के रूप में केंद्र से प्राप्त किया जाता है और करों में इसका हिस्सा होता है?
(A) 45%
(B) 40%
(C) 58%
(D) 60%
7. किस हिंदी फिल्म अभिनेत्री का जन्म और पालन-पोषण मध्यप्रदेश में हुआ है?
(A) आशा पारेख
(B) जया बच्चन
(C) हेमा मालिनी
(D) नूतन
8. मध्यप्रदेश में निम्नलिखित में से लोक नृत्यों में से किस का प्रदर्शन किया जाता है?
(A) मटकी और गणगोर दोनों
(B) गणगौर
(C) मटकी
(D) इनमें से कोई नहीं
9. निम्नलिखित जिलों में कौन सा सागर संभाग के अंतर्गत आता है :
(A) हरदा
(B) सिवनी
(C) पन्ना
(D) गुना
10. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य सीट कहां स्थित है?
(A) जबलपुर
(B) ग्वालियर
(C) इंदौर
(D) भोपाल
11. उत्तरी मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो मंदिरों को किस राजा के द्वारा बनाया गया था?
(A) मौर्य
(B) कालचुरी
(C) चंदेल
(D) गुप्त
12. किस नदी के तट पर उज्जैन स्थित है?
(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) क्षिप्रा
(D) चंबल
13. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में भीमबेटका शैल चित्र हैं?
(A) रतलाम
(B) छतरपुर
(C) रायसेन
(D) गुना
14. लाख बनानेका शासकीय कारखाना कहां पर स्थित है?
(A) डिण्डोरी
(B) उमरिया
(C) बानमौर
(D) छिन्दवाडा
15. प्रदेश का प्रथम समाचार-पत्र कहां से प्रकाशित हुआ था?
(A) इन्दौर
(B) रतलाम
(C) ग्वालियर
(D) जबलपुर
16. एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन कारखाना कहां स्थित है?
(A) उज्जैन
(B) खरगौन
(C) भोपाल
(D) धार
17. मध्य प्रदेश सरकार ने बारहसिंगा को राज्य पशु कब घोषित किया?
(A) 1 नवम्बर, 1982
(B) 1 नवम्बर, 1981
(C) 1 नवम्बर, 1983
(D) 1 नवम्बर, 1984
18. बघेलखंड मध्य प्रदेश के ____ भाग में स्थित है?
(A) पश्चिमी
(B) उत्तरी
(C) दक्षिणी
(D) उत्तरपूर्वी
19. रामधारी सिंह दिनकर को किस पुस्तक के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(A) हुंकार
(B) परशुराम की शिक्षा
(C) उर्वशी
(D) कुरुक्षेत्र
20. मध्यप्रदेश राज्य की सीमा कितने राज्य से घिरी हुई हैं?
0 Comments