MP GK Quiz in Hindi MCQ | मध्‍य प्रदेश सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍नोत्तरी

mp gk quiz in hindi

1. मध्यप्रदेश किस राज्यों से घिरा है?
  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) राजस्थान
  • (D) उपरोक्त सभी
2. नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित हैं?
  • (A) सतपुड़ा एवं पश्चिमी घाटी
  • (B) विन्ध्याचल एवं सतपुड़ा घाटी
  • (C) विन्ध्याचल और अरावली घाटी
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. भारत भवन की स्थापना कब की गई थी?
  • (A) 1975
  • (B) 1988
  • (C) 1982
  • (D) 1980
4. मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति शासन के दौरान-की भूमिका संवैधानिक दायित्वों को निर्वहन में राज्य के मुख्यमंत्री के मंत्री परिषद की भूमिका के समान है?
  • (A) राज्यपाल
  • (B) जिला कलेक्टर
  • (C) सलाहकार
  • (D) सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश
5. मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत, निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र है?
  • (A) 70 साल से अधिक उम्र के और गरीबी रेखा से नीचे वाले व्यक्तियों के लिए
  • (B) 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए
  • (C) 60 साल से अधिक उम्र के और गरीबी रेखा से नीचे व्यक्तियों के लिए
  • (D) 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए
6. अर्जुन सिंह को प्रथम बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में किस वर्ष चुना गया था?
  • (A) 1978
  • (B) 1980
  • (C) 1972
  • (D) 1984
7. कौन सा खेल मध्य प्रदेश के हर्षिता तोमर से संबंधित है?
  • (A) तीरंदाजी
  • (B) शूटिंग
  • (C) कुश्ती
  • (D) सेलिंग
8. मध्यप्रदेश में भोजशाला नामक संस्कृत अध्ययन के लिए 11 वीं सदी का केंद्र और सरस्वती मंदिर कहां स्थित है?
  • (A) रायसेन
  • (B) धार
  • (C) टीकमगढ़
  • (D) रीवा
9. किस वर्ष में भोपाल गैस त्रासदी हुई थी?
  • (A) 1984
  • (B) 1978
  • (C) 1988
  • (D) 1974
10. देश की जनजातियों में से किसकी सांस्कृतिक पहचान भगोरिया नृत्य शैली है?
  • (A) बैगा
  • (B) भील
  • (C) सहरिया
  • (D) गोंड
10. अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने ग्वालियर के पास वर्ष-में अपना जीवन गवा दिया था?
  • (A) 1860
  • (B) 1857
  • (C) 1859
  • (D) 1858
11. डायनासोर जीवाश्म उद्यान कहां बनाया जा रहा है?
  • (A) धार
  • (B) हरदा
  • (C) उज्जैन
  • (D) मन्दसौर
12. मध्य प्रदेश में यूरेनियम कहां पाया जाता है?
  • (A) गोण्डवाना
  • (B) सरगुजा
  • (C) शहडोल
  • (D) इनमें कोई नहीं
13. मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है?
  • (A) सीहोर
  • (B) भोपाल
  • (C) होशंगाबाद
  • (D) बेतूल
14. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कहां अंकित किया जाता है?
  • (A) ग्वालियर
  • (B) विदिशा (गंजबासौदा)
  • (C) गुना
  • (D) बालाघाट
15. शिवपुरी का सूर्य मंदिर ___ में स्थित है?
  • (A) राघोगढ़
  • (B) सेसाई
  • (C) सुरसाया
  • (D) कोई नही
16. मध्यप्रदेश होकर गुजरने वाली महत्वपूर्ण अक्षांश ____ है?
  • (A) आकृटिक वृत्त
  • (B) भूमध्य रेखा
  • (C) मकर रेखा
  • (D) कर्क रेखा
17. मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस कब मनाया जाता हैं?
  • (A) 1 नवम्बर
  • (B) 2 नवम्बर
  • (C) 5 दिसंबर
  • (D) 15 जुन
18 . राज्य की स्थापना किस सन में हुई थी?
  • (A) 1 नवम्बर, 2000
  • (B) 1 नवम्बर, 1956
  • (C) 5 जनवरी, 1956
  • (D) 15 अगस्त, 1956
19. पातालकोट का संबंध मध्यप्रदेश के किस जिले से है?
  • (A) बालाघाट
  • (B) छिंदवाड़ा
  • (C) बैतूल
  • (D) शहडोल
20. भारिया जनजाति म.प्र. के किस स्थान पर निवास करती है?
  • (A) छिंदवाड़ा
  • (B) मण्डला
  • (C) सिवनी और सरगुजा
  • (D) उपरोक्त सभी

Read More Madhya Pradesh GK Tests
Madhya Pradesh GK Online Test in Hindi
MP GK Mock Test in Hindi
MP Online Mock Test in Hindi
MP GK Objective Question Answer in Hindi

Post a Comment

0 Comments