HP GK Online MCQ Test in Hindi Important Questions and Answers

himachal pradesh gk quiz in hindi
HP GK Online MCQ Test in Hindi हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान टेस्ट इन हिंदी : अगर आप हिमाचल सरकार की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो पहले हिमाचल प्रदेश को जान लें। हिमाचल प्रदेश जिसका शाब्दिक अर्थ 'बर्फ़ीले पहाड़ों का प्रांत' है। वर्ष 1950 मे इसे केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया, लेकिन 1971 मे इसे, हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम-1971 के अन्तर्गत इसे 25 जनवरी 1971 को भारत का अठारहवाँ राज्य बनाया गया। हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों को हल करके आप सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. हिमाचल प्रदेश में किसे देवताओं की घाटी भी कहा जाता है?
  • (A) काँगड़ा घाटी
  • (B) महासू घाटी
  • (C) चंबा घाटी
  • (D) कुल्लू घाटी
2. सतलुज नदी हिमाचल प्रदेश के किस ज़िले में सबसे पहले प्रवेश करती है?
  • (A) किन्नौर
  • (B) शिमला
  • (C) बिलासपुर
  • (D) कुल्लू
3. सतलुज नदी तिब्बत में हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर प्रवेश करती है?
  • (A) शिपकी
  • (B) मकोड़ी दर्रा
  • (C) लूरी
  • (D) हड़सर जोत
4. वैदिक काल में किस नदी को पुरुष्णी के नाम से भी जाना जाता था?
  • (A) सतलुज
  • (B) झेलम
  • (C) रावी
  • (D) यमुना
5. सुकेती नदी किसकी सहायक नदी है?
  • (A) सतलुज
  • (B) यमुना
  • (C) ब्यास
  • (D) रावी
6. निम्नलिखित में से कौन सी नदी हिमाचल प्रदेश से होकर बहती है?
  • (A) तीस्ता
  • (B) ब्यास
  • (C) यमुना
  • (D) सोन
7. हिमाचल प्रदेश के किस ज़िले में सबसे कम वर्षा होती है?
  • (A) किन्नौर
  • (B) ऊना
  • (C) लाहौल और स्पीति
  • (D) हमीरपुर
8. पर्यटन मानचित्र पर हिमाचल प्रदेश को किस नाम से जाना जाता है?
  • (A) देवभूमि
  • (B) पुण्यभूमि
  • (C) तपोभूमि
  • (D) आर्षभूमि
9. प्राचीन ग्रंथो में शिवालिक पर्वत को किस नाम से जाना जाता है?
  • (A) मैनाक पर्वत
  • (B) धौलाधार
  • (C) पीर जंजाल
  • (D) जास्कर
10. हिमाचल प्रदेश किन पहाड़ों में स्थित है?
  • (A) पश्चिमी हिमालय
  • (B) उत्तरी हिमालय
  • (C) दक्षिणी हिमालय
  • (D) मध्य हिमालय
11. खिब्बर गावं (किब्बर गावं) किस घाटी में स्थित है?
  • (A) चंबा
  • (B) काजा
  • (C) सांगला
  • (D) बल्ह
12. हिमाचल प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का कितना % भाग वनों से घिरा हुआ है?
  • (A) लगभग 10%
  • (B) 30% से 40% के बिच
  • (C) 60% से अधिक
  • (D) लगभग 20%
13. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुयी?
  • (A) 15 अप्रैल, 1948
  • (B) 1 नवंबर, 1966 में
  • (C) 15 अगस्त, 1947 में
  • (D) 25 जनवरी, 1971 में
14. यशवंत सिंह परमार ने हिमाचल प्रदेश के किस राज्य में एक न्यायाधीश के रूप में कार्य किया था?
  • (A) सिरमौर
  • (B) धामी
  • (C) नूरपुर
  • (D) मंडी
15. हिमालयी रियासत प्रजामण्डल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
  • (A) डॉ यशवंत सिंह परमार
  • (B) बाबा कांशीराम
  • (C) पद्मदेव
  • (D) भागमल सोठा
16. “हिमालयन पहाड़ी स्टेट टेरिटोरियल कॉउन्सिल” का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
  • (A) मंडी
  • (B) नाहन
  • (C) सोलन
  • (D) शिमला
17. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान को अंगूरों की भूमि कहा जाता है?
  • (A) कंडद्दम
  • (B) नाको
  • (C) रिब्बा
  • (D) रिकांगपिओ
18. भारत का ककौन सा स्थान “मिनी ल्हासा” कहलाता है?
  • (A) रिवालसर
  • (B) स्पीति
  • (C) धर्मशाला
  • (D) किन्नौर
19. ऊपरी सतलुज घाटी में बुशहर देशी रियासत की स्थापना किसने की?
  • (A) देवपाल
  • (B) भगवान् कृष्ण
  • (C) प्रद्युम्न
  • (D) विश्वेश्वर
20. सिरमौर राज्य संस्थापक कौन था?
  • (A) राजा रसालु
  • (B) राजा डाक प्रकाश
  • (C) राजा संसार चंद
  • (D) राजा ईश्वर सेन



More Himachal Pradesh GK Tests
Himachal Pradesh GK Questions with Answers in Hindi
Himachal Pradesh GK MCQ in Hindi
Himachal Pradesh GK Quiz in Hindi
Himachal Pradesh Mock Test in Hindi
Himachal Pradesh GK Online Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments