Himachal Pradesh GK Questions with Answers in Hindi Quiz MCQ

himachal pradesh gk questions with answers in hindi
Himachal Pradesh GK Questions with Answers in Hindi हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर इन हिंदी : अगर आप हिमाचल सरकार की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो पहले हिमाचल प्रदेश को जान लें। हिमाचल प्रदेश जिसका शाब्दिक अर्थ 'बर्फ़ीले पहाड़ों का प्रांत' है। वर्ष 1950 मे इसे केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया, लेकिन 1971 मे इसे, हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम-1971 के अन्तर्गत इसे 25 जनवरी 1971 को भारत का अठारहवाँ राज्य बनाया गया। हिमाचल प्रदेश प्रतिव्यक्ति आय के अनुसार भारत के राज्यों में पन्द्रहवें स्थान पर है। साथ ही, देश में केरल के बाद दूसरी सबसे कम भ्रष्ट राज्य है। हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों को हल करके आप सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
  • (A) शिल्ला
  • (B) सोलंग
  • (C) शिपकी
  • (D) देव टिब्बा
2. महासू चोटी किस ज़िले में स्थित है?
  • (A) सोलन
  • (B) शिमला
  • (C) सिरमौर
  • (D) हमीरपुर
3. दून और स्प्रून घाटी कौन से ज़िले में स्थित है?
  • (A) काँगड़ा
  • (B) सिरमौर
  • (C) सोलन
  • (D) किन्नौर
4. पांगी घाटी कितनी उंचाई पर अवस्थित है?
  • (A) 14,528 फीट
  • (B) 16,250 फीट
  • (C) 10,930 फीट
  • (D) 12,455 फीट
5. कियांग पशु किस जिले में पाया जाता है?
  • (A) लाहौल स्पीति
  • (B) किन्नौर
  • (C) चम्बा
  • (D) कुल्लू
6. निम्नलिखित में से किस पर्यटन स्थल का संबंध हिमाचल से नहीं है?
  • (A) कांगड़ा
  • (B) ऊटी
  • (C) कुल्लू
  • (D) धर्मशाला
7. कौन से वर्ष हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला?
  • (A) 1971
  • (B) 1973
  • (C) 1976
  • (D) 1977
8. 1966 तक हिमाचल प्रदेश में कितने जिले थे?
  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 8
  • (D) 10
9. हिमाचल प्रदेश में मंडी मण्डल के अंतर्गत कितने जिले आते हैं?
  • (A) 4
  • (B) 3
  • (C) 6
  • (D) 5
10. “भाई दो न पायी” किसका नारा था?
  • (A) प्रजामण्डल का
  • (B) आज़ाद हिन्द कार्यकर्ता
  • (C) पहाड़ी रियासत संघ
  • (D) काँगड़ा के क्रांतिकारी
11. हिमाचल प्रदेश में छोटी काशी किसे कहते हैं?
  • (A) शिमला
  • (B) मंडी
  • (C) काँगड़ा
  • (D) बिलासपुर
12. भीमकोट किसका पुराना नाम था?
  • (A) भीमकाली मंदिर
  • (B) काँगड़ा किला
  • (C) निरमंड
  • (D) बिलासपुर किला
13. खनेटी और देलथ किसकी ठुकराईयाँ (जेलदारियाँ) थी?
  • (A) क्योंथल
  • (B) जुब्बल
  • (C) रामपुर बुशहर
  • (D) कोटी
14. सिकंदर ने किस वर्ष व्यास नदी के तट पर कदम रखा था?
  • (A) 326 ईसा पूर्व
  • (B) 221 AD
  • (C) 550 ईसा पश्चात्
  • (D) 50 BC
15. ऋग्वेद में वर्णित दिवोदास और शाम्बर के बिच युद्ध कितने वर्षों तक चला?
  • (A) 10 वर्ष
  • (B) 15 वर्ष
  • (C) 40 वर्ष
  • (D) इनमे से कोई भी नहीं
16. हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक आबाद गांव वाला जिला कौन सा है?
  • (A) कांगड़ा
  • (B) बिलासपुर
  • (C) चंबा
  • (D) हमीरपुर
17. प्रदेश में किस जिले में अनुसूचित जातियों की जनसंख्या सबसे अधिक है?
  • (A) उन्ना
  • (B) कांगड़ा
  • (C) मंडी
  • (D) कुल्लू
18. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है?
  • (A) लामा झील
  • (B) सूरज ताल
  • (C) चंद्रताल
  • (D) रेणुका
19. हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां किस जिले में स्थित हैं?
  • (A) मंडी
  • (B) शिमला
  • (C) कुल्लू
  • (D) सोलन
20. मानव निर्मित झील कौन सी है?
  • (A) रिवालसर
  • (B) रेणुका
  • (C) गोबिंद सागर
  • (D) नाको



More Himachal Pradesh GK Tests
Himachal Pradesh GK MCQ in Hindi
Himachal Pradesh GK Quiz in Hindi
HP GK Online MCQ Test in Hindi
Himachal Pradesh Mock Test in Hindi
Himachal Pradesh GK Online Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments