Himachal Pradesh GK Quiz in Hindi Online Questions and Answers MCQ

himachal pradesh gk quiz in hindi
Himachal Pradesh GK Quiz in Hindi हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान क्विज इन हिंदी : अगर आप हिमाचल सरकार की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो पहले हिमाचल प्रदेश को जान लें। हिमाचल प्रदेश जिसका शाब्दिक अर्थ 'बर्फ़ीले पहाड़ों का प्रांत' है। वर्ष 1950 मे इसे केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया, लेकिन 1971 मे इसे, हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम-1971 के अन्तर्गत इसे 25 जनवरी 1971 को भारत का अठारहवाँ राज्य बनाया गया। हिमाचल प्रदेश प्रतिव्यक्ति आय के अनुसार भारत के राज्यों में पन्द्रहवें स्थान पर है। हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों को हल करके आप सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. हिमाचल प्रदेश में दराती बनाने के लिए मुख्यतः कौन सी लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?
  • (A) शीशम
  • (B) सागौन
  • (C) अखरोट
  • (D) ओक
2. अशोक द्वारा हिमाचल प्रदेश की पौंटा घाटी में निर्मित एक स्तूप को एक मुसलमान शासक ने दिल्ली में कहाँ स्थानांतरित किया?
  • (A) चांदनी चौक
  • (B) पहाड़गंज
  • (C) फिरोजशाह कोटला
  • (D) शाहदरा
3. हिमाचल प्रदेश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता कौन थे?
  • (A) कर्नल एन सी मेहता
  • (B) जनरल वीके शर्मा
  • (C) मेजर सोमनाथ शर्मा
  • (D) ले जन आर सी मेहता
4. हिमाचल प्रदेश सरकार का प्रथम राज्य पत्र कौन सा है?
  • (A) चंबा न्यूज
  • (B) हिम रक्षक
  • (C) हिम संवाहक
  • (D) गिरिराज
5. निम्नलिखित में से कौन सी झील मंडी जिले मैं नहीं है?
  • (A) कमरुनाग
  • (B) डल झील
  • (C) पराशर झील
  • (D) रिवालसर झील
6. “पदम् संभव” का नाम किस झील से जुड़ा है?
  • (A) खजियार
  • (B) पराशर
  • (C) रिवालसर
  • (D) डल
7. हिमाचल प्रदेश में किस नदी बेसिन मैं अधिकतम जल शक्ति क्षमता है?
  • (A) रावी
  • (B) व्यास
  • (C) चंद्रा व् भागा
  • (D) सतलुज
8. रेणुका बाँध किस नदी पर प्रस्तावित है?
  • (A) गिरी
  • (B) टोंस
  • (C) पब्बर
  • (D) रेणुका
9. कौन सी नदी हिमाचल प्रदेश से होकर नहीं बहती है?
  • (A) यमुना
  • (B) गंगा
  • (C) चिनाब
  • (D) रावी
10. गिरी नदी किस पहाड़ी से निकलती है?
  • (A) कुप्पर पहाड़ी
  • (B) जाखू चोटी
  • (C) ठियोग धार
  • (D) डोडरा क्वार धार
11. ब्यास नदी किस स्थान पर पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है?
  • (A) इंदुरा व् मीरथल के बिच
  • (B) रामपुर शहर एवं लारजी के बिच
  • (C) बाड़ा बंगाल की पर्वत ग्रंथि से
  • (D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
12. कौन सी नदी हिमाचल प्रदेश से होकर जम्मू कश्मीर मैं प्रवेश करती है?
  • (A) सतलुज
  • (B) झेलम
  • (C) रावी
  • (D) चिनाब
13. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर सर्वाधिक वर्षा होती है?
  • (A) स्पीति
  • (B) शिमला
  • (C) धर्मशाला
  • (D) सिरमौर
14. हिमाचल प्रदेश का सबसे सुखा स्थान (सबसे कम वर्षा वाला) कौन सा है?
  • (A) कुल्लू
  • (B) स्पीति
  • (C) ऊना
  • (D) मंडी
15. कौन सी पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश के बाहर स्थित है?
  • (A) जास्कर
  • (B) पीर पंजाल
  • (C) धौलाधार
  • (D) हिन्दुकुश
16. स्पीति और किन्नौर को तिब्बत से कौन अलग करता है?
  • (A) जास्कर
  • (B) पीर पंजाल
  • (C) बाड़ालाचा पास
  • (D) कुन्दुम ला
17. हांगरंग घाटी किस ज़िले में स्थित है?
  • (A) किन्नौर
  • (B) लाहौल – स्पीति
  • (C) चंबा
  • (D) कुल्लू
18. कुनिहार घाटी कहाँ से शुरू होती है?
  • (A) गुटेकर
  • (B) टुकड़िया
  • (C) कुनी खड्ड
  • (D) बाड्ला
19. प्रशासनिक अधिकरण के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?
  • (A) न्यायमूर्ति वी पी भटनागर
  • (B) न्यायमूर्ति वीके मल्होत्रा
  • (C) न्यायमूर्ति लीला सेठ
  • (D) न्यायमूर्ति हीरा सिंह ठाकुर
20. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय की स्थापना कब हुयी?
  • (A) 1948 में
  • (B) 1971 में
  • (C) 1966 में
  • (D) 1973 में



More Himachal Pradesh GK Tests
Himachal Pradesh GK Questions with Answers in Hindi
Himachal Pradesh GK MCQ in Hindi
HP GK Online MCQ Test in Hindi
Himachal Pradesh Mock Test in Hindi
Himachal Pradesh GK Online Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments