Himachal Pradesh Mock Test in Hindi Online Questions and Answers MCQ

himachal pradesh gk quiz in hindi
Himachal Pradesh Mock Test in Hindi हिमाचल प्रदेश टेस्ट इन हिंदी : अगर आप हिमाचल सरकार की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो पहले हिमाचल प्रदेश को जान लें। हिमाचल प्रदेश जिसका शाब्दिक अर्थ 'बर्फ़ीले पहाड़ों का प्रांत' है। वर्ष 1950 मे इसे केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया, लेकिन 1971 मे इसे, हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम-1971 के अन्तर्गत इसे 25 जनवरी 1971 को भारत का अठारहवाँ राज्य बनाया गया। हिमाचल प्रदेश प्रतिव्यक्ति आय के अनुसार भारत के राज्यों में पन्द्रहवें स्थान पर है। हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों को हल करके आप सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. कौन सी नदी हिमाचल प्रदेश से होकर नहीं बहती?
  • (A) सतलुज
  • (B) झेलम
  • (C) रावी
  • (D) ब्यास
2. शिवालिक क्षेत्र में कौन सा ज़िला स्थित है?
  • (A) किन्नौर
  • (B) चंबा
  • (C) लाहौल स्पीति
  • (D) ऊना
3. शिल्ला चोटी किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है?
  • (A) पीर पंजाल
  • (B) धौलाधार
  • (C) जास्कर
  • (D) शिवालिक
4. “जास्कर पर्वतमाला” कहाँ पर स्थित है?
  • (A) चुड़धार पर्वत माला
  • (B) आंतरिक (मध्य) हिमालय
  • (C) बृहत हिमालय
  • (D) शिवालिक पर्वत श्रृंखला
5. हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी कौन सा है?
  • (A) मोनाल
  • (B) मोर
  • (C) ईगल (गरुड़)
  • (D) स्काईलार्क (चातक)
6. वन रिकार्ड्स के अनुसार हिमाचल प्रदेश का कुल वन क्षेत्र कितना है?
  • (A) 37033 वर्ग किलोमीटर
  • (B) 41027 वर्ग किलोमीटर
  • (C) 39098 वर्ग किलोमीटर
  • (D) 40739 वर्ग किलोमीटर
7. जनता पार्टी के शासन के दौरान हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बना?
  • (A) कुंवर दुर्गा चंद
  • (B) विद्या स्टॉक्स
  • (C) शांता कुमार
  • (D) प्रेम कुमार धूमल
8. हिमाचल प्रदेश में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार कब बनी?
  • (A) 1971 में
  • (B) 1974 में
  • (C) 1977 में
  • (D) 1981 में
9. हिमालयन स्ट्रेट्स रीजनल कॉउन्सिल का गठन किस वर्ष हुआ?
  • (A) 1942 में
  • (B) 1947 में
  • (C) 1946 में
  • (D) 1956 में
10. हिमालय पर्वतीय राज्य क्षेत्रीय परिषद् का गठन किस वर्ष हुआ था?
  • (A) 1942 में
  • (B) 1946 में
  • (C) 1950 में
  • (D) 1956 में
11. किसे “पहाड़ी गांधी” कहा जाता है?
  • (A) अमरनाथ शर्मा
  • (B) ठाकुर दिलीप सिंह
  • (C) भगतराम
  • (D) बाबा काशीराम
12. बैजनाथ का पुराना नाम क्या था?
  • (A) नेहरी
  • (B) धमेरी
  • (C) कीरग्राम
  • (D) ब्रह्रापुर
13. बुशहर रियासत का अंतिम शासक कौन था?
  • (A) संसार चंद
  • (B) देवेंद्र सिंह
  • (C) ईश्वर सेन
  • (D) पदम् सिंह
14. नूरपुर का पुराना नाम क्या था?
  • (A) धमेरी
  • (B) धर्मशाला
  • (C) नूरमहल
  • (D) नूरजहां
15. आर्य राजा दिवोदास का मुख्या सलाहकार कौन था?
  • (A) ऋषि भारद्वाज
  • (B) पाणिनि
  • (C) कपिल मुनि
  • (D) मेगस्थ्नीज
16. हिमाचल प्रदेश की दूसरी सबसे पुराणी पहाड़ी रियासत कौन सी थी?
  • (A) त्रिगर्त
  • (B) भरमौर
  • (C) कुटलेहर
  • (D) कुलूट
17. हिमाचल प्रदेश का प्रथम रेलवे स्टेशन किस स्थान पर स्थापित किया गया था?
  • (A) शिमला
  • (B) सोलन
  • (C) बिलासपुर
  • (D) ऊना
18. हिमाचल देश का सबसे बड़ा मछली पालन केंद्र कौन से जिले में स्थित है :
  • (A) चंबा
  • (B) ऊना
  • (C) शिमला
  • (D) बिलासपुर
19. किस नदी के किनारे हिन्दुओं, सिखों और बौद्धों का तीर्थ स्थान है?
  • (A) रिवालसर
  • (B) रेणुका
  • (C) चंद्रताल
  • (D) कावेरी
20. पराशर झील किस जिले मैं है?
  • (A) मंडी
  • (B) कुल्लू
  • (C) बिलासपुर
  • (D) काँगड़ा



More Himachal Pradesh GK Tests
Himachal Pradesh GK Questions with Answers in Hindi
Himachal Pradesh GK MCQ in Hindi
Himachal Pradesh GK Quiz in Hindi
HP GK Online MCQ Test in Hindi
Himachal Pradesh GK Online Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments