Himachal Pradesh GK Online Test in Hindi Questions and Answers MCQ

himachal pradesh gk online test in hindi
Himachal Pradesh GK Online Test in Hindi हिमाचल प्रदेश जीके आॅनलाइन टेस्ट इन हिंदी : अगर आप हिमाचल सरकार की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो पहले हिमाचल प्रदेश को जान लें। हिमाचल प्रदेश जिसका शाब्दिक अर्थ 'बर्फ़ीले पहाड़ों का प्रांत' है। वर्ष 1950 मे इसे केन्द्र शासित प्रदेश बनाया गया, लेकिन 1971 मे इसे, हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम-1971 के अन्तर्गत इसे 25 जनवरी 1971 को भारत का अठारहवाँ राज्य बनाया गया। हिमाचल प्रदेश को 'देव भूमि' भी कहा जाता है। हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों को हल करके आप सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. जलराशि की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
  • (A) रावी
  • (B) यमुना
  • (C) चिनाब
  • (D) व्यास
2. कौन सा 1951 में हिमाचल प्रदेश का जिला नहीं था?
  • (A) मंडी
  • (B) चम्बा
  • (C) शिमला
  • (D) सिरमौर
3. सुकेतु सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
  • (A) करमचंद ठाकुर
  • (B) पं पद्मदेव
  • (C) हरिदास
  • (D) कोई नहीं
4. धामी गोली काण्ड किस वर्ष हुआ?
  • (A) 1939 में
  • (B) 1941 में
  • (C) 1942 में
  • (D) 1945 में
5. काँगड़ा किले का निर्माण किसने करवाया था?
  • (A) संसारचंद
  • (B) उम्मेदसिंह
  • (C) भक्तमल
  • (D) सुशर्मा चंद
6. जुन्गा किस पहाड़ी रियासत की राजधानी थी?
  • (A) रतेश
  • (B) मदान
  • (C) क्योंथल
  • (D) घुंड
7. प्राचीन धार्मिक ग्रंथो में हिमाचल प्रदेश के किस भाग को त्रिगर्त कहके पुकारा गया?
  • (A) चंबा
  • (B) काँगड़ा
  • (C) कुल्लू
  • (D) किन्नौर
8. पहाड़ी रियासतों में प्राचीनतम रियासत कौन सी थी?
  • (A) कुलूत
  • (B) किन्नर
  • (C) त्रिगर्त
  • (D) चंबा
9. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले का मुख्यालय कहां पर है?
  • (A) कल्पा
  • (B) केलांग
  • (C) सोलन
  • (D) नाहन
10. प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सबसे कम किस जिले में है?
  • (A) मंडी
  • (B) सोलन
  • (C) सिरमौर
  • (D) Una
11. दुग्ध उत्पादन का संबंध किस क्रांति के साथ है?
  • (A) श्याम क्रांति
  • (B) हरित क्रांति
  • (C) श्वेत क्रांति
  • (D) भूरी क्रांति
12. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड का संबंध किस चीज से है?
  • (A) साक्षरता
  • (B) खाद
  • (C) मत्स्य
  • (D) दुग्ध
13. तैरते हुए टापू किस झील में अवस्थित हैं?
  • (A) गोबिंद सागर
  • (B) रिवालसर
  • (C) कुमारवाह
  • (D) पराशर
14. कमरुनाग झील की ऊंचाई कितनी है?
  • (A) 9000 फुट
  • (B) 8000 फुट
  • (C) 10000 फुट
  • (D) 7000 फुट
15. बाणगंगा कहाँ पर स्थित है?
  • (A) काँगड़ा
  • (B) सिरमौर
  • (C) कुनिहर
  • (D) इनमे से कोई भी नहीं
16. चंद्रा और भागा नदियों का आपसे में संगम कहाँ पर होता है?
  • (A) भागसूनाथ
  • (B) तांडी
  • (C) बिलासपुर
  • (D) चंद्रनगर
17. कौन सी नदी हिमाचल प्रदेश के बाहर स्थित है?
  • (A) यमुना
  • (B) ब्यास
  • (C) रावी
  • (D) झेलम
18. ब्यास नदी किस स्थान पर मैदानी भाग में प्रवेश करती है?
  • (A) तांडी
  • (B) मीरथल
  • (C) शिपकीला
  • (D) भाखड़ा
19. अरजकिया कौन सी नदी का वैदिक काल का नाम है?
  • (A) ब्यास
  • (B) रावी
  • (C) यमुना
  • (D) चंद्रभागा
20. हिमाचल प्रदेश को छोड़कर मीरथल के पास कौन सी नदी मैदानों में प्रवेश करती है?
  • (A) सतलुज
  • (B) ब्यास
  • (C) रावी
  • (D) यमुना



More Himachal Pradesh GK Tests
Himachal Pradesh GK Questions with Answers in Hindi
Himachal Pradesh GK MCQ in Hindi
Himachal Pradesh GK Quiz in Hindi
HP GK Online MCQ Test in Hindi
Himachal Pradesh Mock Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments