Haryana GK Mock Test in Hindi Online Question Answers Quiz MCQ

haryana gk mock test in hindi
Haryana GK Mock Test in Hindi हरियाणा सामान्य ज्ञान टेस्ट : हरियाणा राज्य की राजधानी चण्डीगढ़ है। जिसकी सीमायें उत्तर में पंजाब और हिमाचल प्रदेश, दक्षिण एवं पश्चिम में राजस्थान से जुड़ी हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हरियाणा से तीन ओर से घिरी हुई है। हरियाणा प्रति व्यक्ति आय के आधार पर यह देश का दूसरा सबसे धनी राज्य है। हरियाणा सामान्य ज्ञान पर आधारित Haryana GK Quiz Test आपके लिए हरियाणा सरकार की सभी सरकारी नौकरी के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा।



1. हरियाणा राज्य के किस जिले की सीमा भारत के अन्य किसी राज्य को स्पर्श नहीं करती है?
  • (A) रोहतक
  • (B) भिवानी
  • (C) रेवाड़ी
  • (D) यमुनानगर
2. हरियाणा में दूसरी बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया था?
  • (A) 21 नवंबर 1967
  • (B) 1 मई 1977
  • (C) 6 अप्रैल 1991
  • (D) इनमें से काई नहीं
3. शव्वाल की पहली तारीख को कौनसा मुस्लिम त्यौहार मनाया जाता है?
  • (A) ईद-उल फितर
  • (B) मुहर्रम
  • (C) बारावफात
  • (D) इनमें से कोई नहीं
4. हरियाणा के किन जिलों में पक्की सड़कों का सबसे कम घनत्व है?
  • (A) कुरुक्षेत्र
  • (B) जीन्द
  • (C) सिरसा
  • (D) रोहतक
5. किस व्यक्ति ने अंग्रेजों के विद्रोह के बारे में बताया था?
  • (A) श्याम सिंह
  • (B) कमल सिंह
  • (C) श्याम लाल
  • (D) श्यामसुंदर
6. डॉ. सत्यनारायण की प्रतिमा हरियाणा के किस शहर में स्थित है?
  • (A) झज्जर
  • (B) रेवाड़ी
  • (C) ब्रह्मगढ़
  • (D) महेंद्रगढ़
7. दिव्यदान में हरियाणा के किन नगरों का वर्णन किया गया है?
  • (A) रोहतक
  • (B) अग्रोहा
  • (C) A और B
  • (D) सोनीपत
8. 11वीं योजना में राजस्व उगाही लक्ष्य का कितना प्रतिशत रहा? थापित
  • (A) 88%
  • (B) 154.30%
  • (C) 99%
  • (D) 192.10%
9. अशोक स्तम्भ की लिपि क्या है?
  • (A) ब्राह्मी
  • (B) खरोष्ठी
  • (C) पालि
  • (D) संस्कृत
10. हरियाणा के अम्बाला नगर की स्थापना किसने की थी?
  • (A) अम्बा राजपूत
  • (B) महेंद्र सिंह
  • (C) शहीद नाहर सिंह
  • (D) इनमें से कोई नहीं
11. भारतीय सेना के किस जनरल का संबंध हरियाणा राज्य से है?
  • (A) राव फरमान अली खान
  • (B) होशियार सिंह
  • (C) उमराव सिंह यादव
  • (D) विजय कुमार सिंह
12. हरियाणा के अम्बाला के केसरी नामक नगर में भाद्रपद माह में कौनसा मेला आयोजित किया जाता है?
  • (A) तीज का मेला
  • (B) काली माता का मेला
  • (C) वामन द्वादशी का मेला
  • (D) गोगा नवमी का मेला
13. दुर्वासा आश्रम हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
  • (A) दुबलधन, रोहतक
  • (B) कलायत, जीन्द
  • (C) स्याणा, महेंद्रगढ़
  • (D) ढोसी, महेन्द्रगढ़
14. सुषमा स्वराज का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
  • (A) पानीपत
  • (B) अम्बाला
  • (C) करनाल
  • (D) कैथल
15. शहजादा मुहम्मद आजम का संबंध हरियाणा के किस जिले से था?
  • (A) रोहतक
  • (B) भिवानी
  • (C) हिसार
  • (D) सोनीपत
16. महमूद गजनवी ने थानेसर पर आक्रमण कब किया था?
  • (A) ई. 1013 में
  • (B) ई. 1014 में
  • (C) ई. 1016 में
  • (D) ई. 1017 में
17. राजघाट गुरुद्वारा हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
  • (A) कैथल
  • (B) कुरुक्षेत्र
  • (C) भिवानी
  • (D) यमुनानगर
18. केएमपी योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा शुरू की गई है?
  • (A) HSIID
  • (B) HAFED
  • (C) HPGCIL
  • (D) इनमें से कोई नहीं
19. अधखिला फूल’ रचना के लेखक कौन है?
  • (A) माधव प्रसाद मिश्र
  • (B) बालमुकुन्द गुप्त
  • (C) ठाकुर फेरु
  • (D) नेमीचन्द
20. हरियाणा में ‘राजीव गांधी परिवार बीमा योजना’ कब शुरू की गई थी?
  • (A) 25 सितंबर, 2002
  • (B) 2 अक्टूबर, 2005
  • (C) 1 अप्रैल, 2006
  • (D) 15 अगस्त, 2004
Read Also Haryana GK Quiz

Haryana GK Quiz Test in Hindi
Haryana Quiz in Hindi
Haryana GK Quiz in Hindi
Haryana Current GK Online Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments