Bihar Mock Test in Hindi Online GK Questions and Answers Quiz MCQ

bihar mock test in hindi
Bihar Mock Test in Hindi बिहार टेस्ट इन हिंदी : अगर आप बिहार सरकार की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो पहले बिहार को जान लें। बिहार राज्य की राजधानी पटना है। इसके उत्तर में नेपाल, पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में उत्तर प्रदेश और दक्षिण में झारखण्ड स्थित है। बिहार नाम का प्रादुर्भाव बौद्ध सन्यासियों के ठहरने के स्थान विहार शब्द से हुआ, जिसे विहार के स्थान पर इसके अपभ्रंश रूप बिहार से संबोधित किया जाता है। बिहार का प्राचीन नाम मगध है। जिसकी राजधानी प्राचीन में राजगीर थी, जिसका ऐतिहासिक नाम राजगृह है। बिहार की नवीन राजधानी पटना का ऐतिहासिक नाम पाटलिपुत्र है। बिहार सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों को हल करके आप सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. बिहार में सबसे कम साक्षरता किस धर्म के लोगों की है?
  • (A) हिंदू
  • (B) ईसाई
  • (C) बौद्ध
  • (D) मुस्लिम
2. इनमें से कौन सा राष्ट्रीय जलमार्ग बिहार में स्टीमर द्वारा उपयोग नहीं किया जाता है?
  • (A) मोकामा से बरौनी
  • (B) महेंद्रू घाट से पटना
  • (C) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
  • (D) पटना से मीनापुर
3. बिहार से कौन सा राष्ट्रीय जलमार्ग गुजरता है?
  • (A) NW-1
  • (B) NW-2
  • (C) NW-3
  • (D) NW-4
4. निम्नलिखित में कौन सी ट्रैन बिहार से जाती हैं?
  • (A) इस्पात एक्सप्रेस
  • (B) साबरमती एक्सप्रेस
  • (C) गीतांजलि एक्सप्रेस
  • (D) उपरोक्त सभी
5. बिहार से किस क्षेत्र की ट्रेन नहीं गुजरती हैं?
  • (A) उत्तर-पूर्व रेलवे
  • (B) दक्षिण-पूर्व रेलवे
  • (C) पश्चिम रेलवे
  • (D) उत्तर पूर्व रेलवे
6. बिहार में किस राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्वाधिक लंबाई है?
  • (A) NH-28
  • (B) NH-30
  • (C) NH-31
  • (D) NH-80
7. बिहार से कौन सा प्रसिद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग जाता है?
  • (A) NH-2
  • (B) NH-19
  • (C) NH-28
  • (D) NH-28A
8. बिहार में चावल विकास और अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
  • (A) पूसा (समस्तीपुर)
  • (B) आरा (भोजपुर)
  • (C) सोनपुर (सारण)
  • (D) बरौनी (बेगूसराय)
9. बिहार में ग्रामीण बैंकों की कितनी शाखाएं हैं?
  • (A) 1,386
  • (B) 1,486
  • (C) 1,643
  • (D) 4,322
10. बिहार के किस नेता को जेपी कहा जाता है?
  • (A) श्रीकृष्ण सिंह
  • (B) लोकनायक जयप्रकाश नारायण
  • (C) बाबू जगजीवन राम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
11. जगजीवन राम भारत के उपप्रधानमंत्री कब बने?
  • (A) 1967
  • (B) 1966
  • (C) 1977
  • (D) 1989
12. बिहार से निम्नलिखित में कौन राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल रेफरी रह चुका है?
  • (A) देवेंद्र यादव
  • (B) ताहिर हुसैन
  • (C) श्याम सुंदर
  • (D) रवि रंजन
13. बिहार में क्षेत्रीय स्तर पर कौन सा खेल खेला जाता है?
  • (A) आइस बाइस
  • (B) देगा पानी
  • (C) चितका
  • (D) उपरोक्त सभी
14. बिहार में एक रेफरल अस्पताल कितने लोगों पर है?
  • (A) 1,20,000
  • (B) 2,70,000
  • (C) 3,45,000
  • (D) 2,10,000
15. बिहार में हर 30,000 लोगों के लिए किस प्रकार का स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया गया है?
  • (A) स्वास्थ्य उपकेंद्र
  • (B) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
  • (C) PMCH
  • (D) इनमें से कोई नहीं
16. बेहद खराब वर्गों के लिए बिहार सरकार की कौन सी योजना विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त की जाती है?
  • (A) जीविका परियोजना
  • (B) सोन परियोजना
  • (C) जागरूकता परियोजना
  • (D) कोसी परियोजना
17. जिले कौन सा सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम लागू किया गया था?
  • (A) वैशाली और मुंगेर
  • (B) रोहतास और नालंदा
  • (C) भागलपुर और बांका
  • (D) इनमें से कोई नहीं
18. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अक्टूबर 1989′ बिहार के भागलपुर में सांप्रदायिक संघर्षों की जांच के लिए जांच पैनल की अध्यक्षता की थी?
  • (A) जस्टिस भगवती प्रसाद झा
  • (B) जज बी एन अग्रवाल
  • (C) जस्टिस सतीश चंद्र मिश्रा
  • (D) जस्टिस एन एन सिंह
19. बिहार में मुस्लिमो की जनंसख्या वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कितने प्रतिशत हैं?
  • (A) 14.87%
  • (B) 16.87%
  • (C) 15.42%
  • (D) 17.21%
20. बिहार का निम्नलिखित में से कौनसा संगठन वामपंथी है?
  • (A) माओइस्ट कम्युनिस्ट क्लब
  • (B) लालसेना
  • (C) सनलाइट सेना
  • (D) रणवीर सेना



More Bihar GK Tests
Online GK Test in Hindi Bihar Police
Bihar GK Question in Hindi
Bihar GK Objective Question in Hindi
Bihar GK Online Test in Hindi
Bihar GK Quiz Online in Hindi

Post a Comment

0 Comments