Bihar GK Quiz Online in Hindi Important Questions and Answers MCQ

bihar gk quiz online in hindi
Bihar GK Quiz Online in Hindi बिहार सामान्य ज्ञान क्विज आॅनलाइन इन हिंदी : अगर आप बिहार सरकार की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो पहले बिहार को जान लें। बिहार राज्य की राजधानी पटना है। बिहार का प्राचीन नाम मगध है। जिसकी राजधानी प्राचीन में राजगीर थी, जिसका ऐतिहासिक नाम राजगृह है। बिहार की नवीन राजधानी पटना का ऐतिहासिक नाम पाटलिपुत्र है। बिहार सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों को हल करके आप सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. बिहार में शुरू किया गया आपरेशन टास्क फोर्स का क्या उद्देश्य था?
  • (A) ड्रग्स का अंत करना
  • (B) नक्सली गतिविधियों का अंत करना
  • (C) अपराधों का अंत करना
  • (D) आर्थिक विषमताओं को खत्म करना
2. बिहार में हुए जहानाबाद जेल नरसंहार कब और किस वर्ष हुआ था?
  • (A) नवम्बर 2001
  • (B) नवम्बर 2002
  • (C) नवम्बर 2005
  • (D) इनमें से कोई नहीं
3. सबसे कम लिंगानुपात वाला धर्म बिहार में किस धर्म के लोगो का हैं?
  • (A) जैन
  • (B) मुस्लिम
  • (C) बौद्ध
  • (D) ईसाई
4. सर्वाधिक लिंगानुपात वाला धर्म बिहार में किस धर्म के लोगो का है?
  • (A) ईसाई
  • (B) बौध्द
  • (C) जैन
  • (D) हिन्दू
5. अक्टूबर 1989 भागलपुर सांप्रदायिक संघर्षों की जांच के लिए जांच पैनल की अध्यक्षता किसने की थी?
  • (A) जस्टिस सतीश चंद्र मिश्रा
  • (B) जस्टिस एन एन सिंह
  • (C) जस्टिस भगवती प्रसाद झा
  • (D) जज बी एन अग्रवाल
6. बिहार में जहानाबाद जेल नरसंहार कब हुआ?
  • (A) नवम्बर 2003
  • (B) नवम्बर 2005
  • (C) नवम्बर 2004
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7. बिहार में हिंदुओं की कितनी जनसंख्या है?
  • (A) 66.54%
  • (B) 82.69%
  • (C) 85.72%
  • (D) 76.54%
8. बिहार में 2011 जनगणना से हिंदुओ की कितनी जनसंख्या है?
  • (A) 86,078,686
  • (B) 86,564,321
  • (C) 66,432,543
  • (D) 35,437,889
9. बिहार में कितने हवाईअड्डे हैं?
  • (A) 4
  • (B) 6
  • (C) 8
  • (D) 9
10. अब्दुल बारी पुल बिहार में कहां है?
  • (A) हाजीपुर
  • (B) सोनपुर
  • (C) बख्तियारपुर
  • (D) समस्तीपुर
11. बिहार में सर्वाधिक सड़को का नियंत्रण किसके पास है?
  • (A) PwD
  • (B) जिला परिषद
  • (C) राष्ट्रीय राजमार्ग
  • (D) इनमें से कोई नहीं
12. बिहार में वाराणसी से ग्रैंड ट्रंक रोड कहाँ से शुरू होता है?
  • (A) पटना
  • (B) बख्तियारपुर
  • (C) मोहनिया
  • (D) फतुहा
13. बिहार में झील और जिले का कौन सा मिलान गलत है?
  • (A) कवर झील- बेगूसराय
  • (B) सरामन- बेतिया
  • (C) पिपरामन- परसा
  • (D) मोती झील- मोतिहारी
14. जिला और वहां के प्रसिद्ध खाने में कौन सा मिलान गलत है?
  • (A) सुरकी धान चिवड़ा- भागलपुर
  • (B) सोहन पपड़ी- बक्सर
  • (C) खुरमा- उदवंतनगर
  • (D) बिहिया की पूड़ी- मुजफ्फरपुर
15. बिहार में किस बैंक की सर्वाधिक शाखाएं हैं?
  • (A) केनरा बैंक
  • (B) भारतीय स्टेट बैंक
  • (C) पंजाब नेशनल बैंक
  • (D) बैंक ऑफ बड़ौदा
16. बिहार में किस बैंक की सर्वप्रथम स्थापना हुई?
  • (A) भारतीय स्टेट बैंक
  • (B) पंजाब नेशनल बैंक
  • (C) इलाहाबाद बैंक
  • (D) बैंक ऑफ बड़ोदा
17. निम्नलिखित में से किस राज्य ने भारत संचार निगम लिमिटेड मोबाइल फोन सेवाओं का लाभ उठाया था?
  • (A) छत्तीसगढ़
  • (B) झारखंड
  • (C) बिहार
  • (D) ओडिशा
18. भागलपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज कौन सा है?
  • (A) शिवकुमारी आयुर्वेदिक कॉलेज
  • (B) अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज
  • (C) तिब्बत कॉलेज
  • (D) महारानी रामेश्वरी कॉलेज
19. बिहार की कौन सी ट्रॉफी क्रिकेट दे संबंधित है?
  • (A) हेमंत ट्रॉफी
  • (B) रवि मेहता ट्रॉफी
  • (C) मोइनल हक ट्रॉफी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
20. स्टेडियम और शहर का कौन सा मिलान गलत है?
  • (A) खुदीराम बोस स्टेडियम-मुजफ्फरपुर
  • (B) जगजीवन राम स्टेडियम-खगौल
  • (C) इंदिरा गांधी स्टेडियम-मुंगेर
  • (D) राजेंद्र स्टेडियम-छपरा



More Bihar GK Tests
Online GK Test in Hindi Bihar Police
Bihar Mock Test in Hindi
Bihar GK Question in Hindi
Bihar GK Objective Question in Hindi
Bihar GK Online Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments