Online GK Test in Hindi Bihar Police Questions and Answers Quiz MCQ

online gk test in hindi bihar police
Online GK Test in Hindi Bihar Police बिहार पुलिस टेस्ट इन हिंदी : अगर आप बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे है तो पहले बिहार को जान लें। बिहार राज्य की राजधानी पटना है। बिहार का प्राचीन नाम मगध है। जिसकी राजधानी प्राचीन में राजगीर थी, जिसका ऐतिहासिक नाम राजगृह है। बिहार की नवीन राजधानी पटना का ऐतिहासिक नाम पाटलिपुत्र है। बिहार सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों का अध्ययन करके आप बिहार पुलिस के अलावा बिहार राज्य की सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. कौनसी प्राइवेट सेनाएं बिहार के जमींदारों द्वारा बनाईं गई?
  • (A) रणवीर सेना
  • (B) ब्रह्मर्षि सेना
  • (C) कुंवर सेना
  • (D) उपरोक्त सभी
2. किस राज्य में सबसे ज्यादा वन क्षेत्र है?
  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) अरुणाचल प्रदेश
  • (C) छत्तीसगढ़
  • (D) महाराष्ट्र
3. कौन सा स्थान मैंग्रोव क्षेत्र में नहीं आता है?
  • (A) पश्चिम बंगाल
  • (B) उडुपी
  • (C) कंडापुर
  • (D) रत्नागिरी
4. बिहार का कौन सा संगठन वामपंथी है?
  • (A) लालसेना
  • (B) माओइस्ट कम्युनिस्ट क्लब
  • (C) सनलाइट सेना
  • (D) रणवीर सेना
5. बिहार के जमींदारों ने कौन सी प्राइवेट सेनाएं बनाईं?
  • (A) कुंवर सेना
  • (B) ब्रह्मर्षि सेना
  • (C) रणवीर सेना
  • (D) उपरोक्त सभी
6. बिहार में सबसे कम किस धर्म के अनुयायी हैं?
  • (A) हिंदू
  • (B) जैन
  • (C) बौध्द
  • (D) सिख
7. बिहार में आंतरिक जलमार्ग विकास प्राधिकरण किसने स्थापित किया?
  • (A) केंद्र सरकार
  • (B) बिहार सरकार
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
8. बिहार में कौन सी ट्रेन नहीं चलती है?
  • (A) विक्रमशिला एक्सप्रेस
  • (B) राजधानी एक्सप्रेस
  • (C) कलिंग एक्सप्रेस
  • (D) उत्तरी बिहार एक्सप्रेस
9. बिहार में जनशताब्दी एक्सप्रेस कब शुरू हुई?
  • (A) 2000
  • (B) 2002
  • (C) 2004
  • (D) 2006
10. बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई है :
  • (A) 2,100 किमी
  • (B) 2,884 किमी
  • (C) 3,884 किमी
  • (D) 4,100 किमी
11. निम्नलिखित में कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग बिहार से नहीं जाता है?
  • (A) NH-15
  • (B) NH-30
  • (C) NH-81
  • (D) NH-85
12. बिहार में लीची उत्पादन में कौन सा जिला सर्वप्रथम है?
  • (A) पटना
  • (B) मुजफ्फरपुर
  • (C) पूर्वी चंपारण
  • (D) पूर्णिया
13. बिहार में फल विकास और अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
  • (A) फुलवारी (पटना)
  • (B) फरहानी (मुजफ्फरपुर)
  • (C) सबौर
  • (D) महराजगंज
14. बिहार किस धर्म का तीर्थ है?
  • (A) जैन
  • (B) बौद्ध
  • (C) सिख
  • (D) उपरोक्त सभी
15. जगजीवन राम का जन्म बिहार में कहां हुआ?
  • (A) जगदीशपुर (भोजपुर)
  • (B) चंद्रवा (भोजपुर)
  • (C) जीरादेई (सीवान)
  • (D) हाजीपुर (वैशाली)
16. बिहार से राष्ट्रीय स्तर पर एक खेल कमेंटेटर कौन था?
  • (A) समीर सेन गुप्ता
  • (B) डॉ प्रेम कुमार
  • (C) एल पी वर्मा
  • (D) उपरोक्त सभी
17. बिहार से राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट अंपायर कौन रहा है?
  • (A) के बी राव
  • (B) सलिल दास
  • (C) एस वी रमणी
  • (D) उपरोक्त सभी
18. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार को कितने रेफरल अस्पतालों की आवश्यकता है?
  • (A) 517
  • (B) 688
  • (C) 518
  • (D) 618
19. बिहार में कितने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं?
  • (A) 1,080
  • (B) 1,247
  • (C) 1,547
  • (D) 1,847
20. बिहार के किस क्षेत्र में बाढ़ एक जलवायु की आपदा है?
  • (A) उत्तरी बिहार
  • (B) पश्चिमी बिहार
  • (C) पूर्वी बिहारी
  • (D) दक्षिणी बिहार



More Bihar GK Tests
Bihar Mock Test in Hindi
Bihar GK Question in Hindi
Bihar GK Objective Question in Hindi
Bihar GK Online Test in Hindi
Bihar GK Quiz Online in Hindi

Post a Comment

0 Comments