Bihar GK Objective Question in Hindi - बिहार सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

bihar gk objective question in hindi
Bihar GK Objective Question in Hindi बिहार सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न इन हिंदी : अगर आप बिहार सरकार की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो पहले बिहार को जान लें। बिहार राज्य की राजधानी पटना है। इसके उत्तर में नेपाल, पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में उत्तर प्रदेश और दक्षिण में झारखण्ड स्थित है। बिहार का प्राचीन नाम मगध है। जिसकी राजधानी प्राचीन में राजगीर थी, जिसका ऐतिहासिक नाम राजगृह है। बिहार की नवीन राजधानी पटना का ऐतिहासिक नाम पाटलिपुत्र है। बिहार सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों को हल करके आप सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. 2001-2002 में किस राजनीतिक नेता की जयंती मनाई गई थी?
  • (A) श्रीकृष्ण सिंह
  • (B) डॉ राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) जगजीवन राम
  • (D) लोकनायक जयप्रकाश नारायण
2. बिहार में बड़ा भूकंप कब आया जिसमें जन धन की अपार हानि हुई?
  • (A) 1927
  • (B) 1931
  • (C) 1934
  • (D) 1937
3. फिलहाल बिहार में बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के कितने जिला स्तरीय खेल संघ हैं?
  • (A) 17
  • (B) 21
  • (C) 29
  • (D) 44
4. बिहार का कौन सा कप फुटबॉल से संबंधित है?
  • (A) प्रेजिडेंट कप
  • (B) जयपाल सिंह कप
  • (C) कंजस कप
  • (D) उपरोक्त सभी
5. बिहार में इंदिरा गांधी मेडिकल सेंटर कहाँ है?
  • (A) दरभंगा
  • (B) मुजफ्फरपुर
  • (C) पटना
  • (D) भागलपुर
6. बिहार में पर्यावरण की उपेक्षा का प्राथमिक कारण क्या है?
  • (A) शिक्षा और जागरूकता की कमी
  • (B) गरीबी
  • (C) जनसंख्या विस्फोट
  • (D) ऊपरोक्त सभी
7. बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण केंद्र कौन सा है?
  • (A) PMCH
  • (B) स्वास्थ्य उपकेंद्र (HSC)
  • (C) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC)
  • (D) उपरोक्त सभी
8. किस पंचवर्षीय योजना के लिए ‘फूड फॉर वर्क’ लॉन्च की गई थी?
  • (A) 5वीं
  • (B) 6वीं
  • (C) 7वीं
  • (D) 8वीं
9. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे कौन माना जाता है?
  • (A) जिनकी दैनिक खपत 1,200 कैलोरी से कम है
  • (B) जिनकी दैनिक खपत 4,200 कैलोरी से कम है
  • (C) जिनकी दैनिक खपत 2,400 कैलोरी से कम है
  • (D) जिनकी दैनिक खपत 2,200 कैलोरी से कम है
10. बिहार में हिंदुओं की लगभग कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है?
  • (A) 66.54%
  • (B) 76.54%
  • (C) 85.72%
  • (D) 82.69%
11. बिहार में 2011 जनगणना के अनुसार निम्न में से कितने प्रतिशत हिंदुओ की जनसंख्या है?
  • (A) 35,437,889
  • (B) 86,564,321
  • (C) 66,432,543
  • (D) 86,078,686
12. ऑपेरशन ब्लैक पैंथर जोकि बिहार में अपराध खत्म करने के लिए बनाया गया था किस जिले में शुरू किया गया था?
  • (A) वैशाली
  • (B) सारण
  • (C) पश्चिमी चंपारण
  • (D) सीवान
13. निम्न में से कौनसा मुख्य कारण बिहार में बढ़ती चरमपंथी गतिविधियों के पीछे हैं?
  • (A) सामंती प्रभुत्व
  • (B) नौकरशाही में असमानता
  • (C) भूमिहीन लोगों की अधिकता
  • (D) उपरोक्त सभी
14. ऑपेरशन धनवंतरि बिहार में क्यों शुरू किया गया था?
  • (A) आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर समाज के लिए सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए
  • (B) बाजार में अवैध और नकली दवाओं को रोकने के लिए
  • (C) चारा घोटाले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए
  • (D) इनमें से कोई नहीं
15. बिहार में अपराध खत्म करने के लिए ऑपेरशन ब्लैक पैंथर किस जिले में शुरू किया गया था?
  • (A) सीवान
  • (B) सारण
  • (C) पश्चिमी चंपारण
  • (D) वैशाली
16. बिहार में सर्वाधिक साक्षरता किस धर्म की है?
  • (A) हिन्दू
  • (B) जैन
  • (C) बौद्ध
  • (D) ईसाई
17. बिहार में सबसे कम लिंगानुपात किस धर्म में है?
  • (A) बौद्ध
  • (B) मुस्लिम
  • (C) जैन
  • (D) ईसाई
18. बिहार में किस जगह पर फ्लाइंग और ग्लाइडिंग क्लब है?
  • (A) मुजफ्फरपुर
  • (B) दरभंगा
  • (C) पटना
  • (D) मुंगेर
19. गया हवाई अड्डे को इंटरनेशनल स्टेटस कब मिला?
  • (A) 1999
  • (B) 2002
  • (C) 2004
  • (D) 2006
20. पूर्वी-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
  • (A) हाजीपुर
  • (B) बख्तियारपुर
  • (C) पटना
  • (D) भागलपुर



More Bihar GK Tests
Online GK Test in Hindi Bihar Police
Bihar Mock Test in Hindi
Bihar GK Question in Hindi
Bihar GK Online Test in Hindi
Bihar GK Quiz Online in Hindi

Post a Comment

0 Comments