Jharkhand GK Test in Hindi Online Questions and Answers MCQ

jharkhand gk test in hindi
Jharkhand GK Test in Hindi : आदिवासियों की गृहभूमि झारखंड अपने कोयले के उत्पादन के लिए देशभर में मशहूर है। इसके साथ ही झारखंड में विभिन्न विशेषताऐं पायी जाती है। झारखण्ड संपूर्ण प्रदेश छोटानागपुर के पठार पर बसा है, झारखंड की सीमाएँ उत्तर में बिहार, पश्चिम में उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़, दक्षिण में ओड़िशा और पूर्व में पश्चिम बंगाल को छूती हैं। रांची प्रदेश की राजधानी है। झारखण्ड की सरकारी परीक्षाओं में बैठने से पहले आइये जान ले कि हम झारखण्ड जीके में कितना अपडेट है।



1. गौतम बुद्ध वन्य अभयारण्य झारखंड के किस जिले में स्थित है?
  • (A) पलामू
  • (B) लातेहार
  • (C) हजारीबाग
  • (D) कोडरमा
2. झारखंड की गंगा नदी किस जिले से गुजरती है?
  • (A) साहेबगंज
  • (B) रांची
  • (C) लातेहार
  • (D) कोडरमा
3. लावालौंग अभयारण्य झारखंड के किस जिले में स्थित है?
  • (A) चतरा
  • (B) दुमका
  • (C) गुमला
  • (D) लातेहार
4. बिहार विधानसभा द्वारा पृथक् झारखंड विषयक प्रस्ताव कब वापस लिया गया था?
  • (A) 22 जुलाई, 1999
  • (B) 21 मई 1999
  • (C) 20 जून 1999
  • (D) 21 सितंबर, 1998
5. बिहार विधानसभा द्वारा पृथक् झारखंड प्रस्ताव कब पारित हुआ था?
  • (A) 22 जुलाई, 1997
  • (B) 23 अप्रैल 1997
  • (C) 22 जून 1998
  • (D) 21 सितंबर, 1998
6. सुधींद्र नारायण सिंह का संबंध किस कला से है?
  • (A) नृत्य
  • (B) चित्रकला
  • (C) मूर्तिकला
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7. पद्म सम्मान से सम्मानित झारखंड का प्रथम आदिवासी कौन है?
  • (A) जुएल लकड़ा
  • (B) ठेबले उरांव
  • (C) जयपाल सिंह
  • (D) इनमें से की नहीं
8. झारखंड का कुल कृषि क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत पर एक फसली कृषि की जाती है?
  • (A) 30
  • (B) 35
  • (C) 40
  • (D) 45
9. दामोदर नदी किस जिले से निकलती है?
  • (A) लातेहार
  • (B) कोडरमा
  • (C) हजारीबाग
  • (D) रांची
10. किस जनजाति में पुरुषों के हाथ में सिक्के का निशान पाया जाता है?
  • (A) संथाल
  • (B) हो
  • (C) मुंडा
  • (D) भील
11. मांझीथान है :
  • (A) पूजास्थल
  • (B) लोकनृत्य
  • (C) त्यौहार
  • (D) जनजाति
12. महान् क्रांतिकारी अरविंद घोष एवं वारींद्र घोष के नाना राज नारायण बसु कहाँ के रहने वाले थे?
  • (A) देवघर
  • (B) लातेहार
  • (C) हजारीबाग
  • (D) कोडरमा
13. झारखंड में पंचायत समिति का सर्वप्रमुख अधिकारी कौन होता है?
  • (A) प्रमुख
  • (B) प्रधान
  • (C) अध्यक्ष
  • (D) इनमें से कोई नहीं
14. बिरसा मुंडा तकनीकी छात्रवृत्ति जनजातीय विद्यार्थियों को किसलिए प्रदान किया जाता है?
  • (A) मेडिकल पढाई के लिए
  • (B) इंजीनियरिंग पढाई के लिए
  • (C) A और B दोनों
  • (D) पोस्ट ग्रेजुएट पढाई के लिए
15. झारखंड आंदोलन में गैर आदिवासियों को शामिल करने हेतु 1948 ई. में जस्टिन रिचर्ड ने किस पार्टी का गठन किया था?
  • (A) यूनाइटेड झारखंड ब्लॉक
  • (B) आदिवासी महासभा
  • (C) छोटानागपुर उन्नति समाज
  • (D) झारखंड पार्टी
16. झारखंड में किस स्थान पर उच्च न्यायालय स्थित है?
  • (A) रांची
  • (B) लातेहार
  • (C) पलामू
  • (D) कोडरमा
17. 1778 ई. में झारखंड में प्रशासन हेतु बृहत् योजना किसने प्रदान की?
  • (A) रोबर्ट ब्राउन
  • (B) चैपमैन
  • (C) विलिंग्टन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
18. झारखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (JSAC) राँची की स्थापना किस वर्ष की गई है?
  • (A) 2005
  • (B) 2007
  • (C) 2003
  • (D) 2009
19. महाकवि घासीराम किस भाषा के प्रसिद्ध रचनाकार हैं?
  • (A) संथाली
  • (B) हिंदी
  • (C) नागपुरी
  • (D) उर्दू
20. झारखंड की प्रथम हिंदी मासिक पत्रिका कौन सी थी?
  • (A) छोटा नागपुर पत्रिका
  • (B) जनहूल
  • (C) घर बंधु
  • (D) राष्ट्रीय भाषा



Read More Jharkhand GK Tests
Jharkhand GK Mock Test in Hindi
Jharkhand GK Online Test in Hindi
Jharkhand GK Quiz in Hindi
Jharkhand GK Online Quiz in Hindi

Post a Comment

0 Comments