Jharkhand GK Online Quiz in Hindi Questions and Answers MCQ

jharkhand gk online quiz in hindi
Jharkhand GK Online Quiz in Hindi : आदिवासियों की गृहभूमि झारखंड अपने कोयले के उत्पादन के लिए देशभर में मशहूर है। इसके साथ ही झारखंड में विभिन्न विशेषताऐं पायी जाती है। झारखण्ड संपूर्ण प्रदेश छोटानागपुर के पठार पर बसा है, झारखंड की सीमाएँ उत्तर में बिहार, पश्चिम में उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़, दक्षिण में ओड़िशा और पूर्व में पश्चिम बंगाल को छूती हैं। रांची प्रदेश की राजधानी है। झारखण्ड की सरकारी परीक्षाओं में बैठने से पहले आइये जान ले कि हम झारखण्ड जीके में कितना अपडेट है।



1. झारखंड का सर्वाधिक गर्म कुंड जिसे सूरज कुंड के नाम से जाना जाता है यह कहां स्थित है?
  • (A) धन्यवाद
  • (B) बोकारो
  • (C) हजारीबाग
  • (D) रांची
2. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड झारखंड में किस जगह पर है स्थित है?
  • (A) जमशेदपुर
  • (B) घाटशिला
  • (C) देवघर
  • (D) रांची
3. झारखंड में स्थापित टाटा आयरन स्टील कंपनी की स्थापना कब हुई?
  • (A) 1960
  • (B) 1905
  • (C) 1908
  • (D) 1907
4. कनाडा बांध किस नदी पर है?
  • (A) मयूराक्षी
  • (B) स्वर्णलेखा
  • (C) दामोदर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
5. झारखंड का बेतला राष्ट्रीय उद्यान किस वन्य प्राणी के लिए प्रसिद्ध है?
  • (A) बाघ
  • (B) शेर
  • (C) हाथी
  • (D) घोडा
6. सोनोत संथाल समाज की स्थापना कब हुई?
  • (A) 1970 ई.
  • (B) 1952 ई.
  • (C) 1966 ई.
  • (D) 1982 ई.
7. झारखंड में किस स्थान पर केंद्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान स्थित है?
  • (A) जलगोड़ा
  • (B) हजारीबाग
  • (C) रांची
  • (D) जमशेदपुर
8. हुल झारखंड पार्टी का गठन कब हुआ था?
  • (A) 1962 ई
  • (B) 1965 ई
  • (C) 1968 ई
  • (D) 1971 ई
9. अखिल भारतीय झारखंड पार्टी का गठन कब हुआ था?
  • (A) 1967 ई
  • (B) 1969 ई
  • (C) 1971 ई
  • (D) 1974 ई
10. झारखंड राज्य जल नीति कब लागू की गई?
  • (A) 2012 ई.
  • (B) 2011 ई.
  • (C) 2001 ई.
  • (D) 2007 ई.
11. झारखंड ऊर्जा नीति कब लागू की गई?
  • (A) 2012 ई.
  • (B) 2011 ई.
  • (C) 2001 ई.
  • (D) 2007 ई.
12. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान राँची में ‘स्वदेशी सप्ताह’ कब मनाया गया?
  • (A) सितंबर 1930
  • (B) अक्टूबर 1929
  • (C) अक्टूबर 1930
  • (D) अक्टूबर 1931
13. बापला किस जनजाति में विवाह को कहा जाता है?
  • (A) संथाल
  • (B) हो
  • (C) मुंडा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
14. स्वर्णरेखा परियोजना का विस्तार किन-किन राज्यों में है?
  • (A) झारखण्ड
  • (B) पश्चिम बंगाल
  • (C) उड़ीसा
  • (D) उपरोक्त सभी
15. दोपहर का भोजन माजवान किस जनजाति में कहलाता है?
  • (A) संथाल
  • (B) हो
  • (C) मुंडा
  • (D) भील
16. झारखंड में साइकिल वितरण योजना किस सत्र से शुरू हुई थी?
  • (A) 2001-02
  • (B) 2002-03
  • (C) 2004-05
  • (D) 2005-06
17. झारखंड में सबसे अधिक कौन मिट्टी पाई जाती है?
  • (A) लाल मिट्टी
  • (B) काली मिट्टी
  • (C) लैटेराईट मिट्टी
  • (D) चिकनी मिट्टी
18. तिलका माँझी को किस वर्ष फाँसी दी गई?
  • (A) 1781
  • (B) 1784
  • (C) 1785
  • (D) 1787
19. तिलका माँझी को अंगेजों द्वारा किस वर्ष धोखे से पकड़ा गया था?
  • (A) 1781
  • (B) 1785
  • (C) 1784
  • (D) 1787
20. झारखंड में औसत वार्षिक वर्षा कितनी होती है?
  • (A) 132 सेमी
  • (B) 136 सेमी
  • (C) 140 सेमी
  • (D) 144 सेमी



Read More Jharkhand GK Tests
Jharkhand GK Mock Test in Hindi
Jharkhand GK Online Test in Hindi
Jharkhand GK Quiz in Hindi
Jharkhand GK Test in Hindi

Post a Comment

0 Comments