Jharkhand GK Mock Test in Hindi - झारखंड जीके मॉक टेस्ट हिंदी में : आदिवासियों की गृहभूमि झारखंड अपने कोयले के उत्पादन के लिए देशभर में मशहूर है। इसके साथ ही झारखंड में विभिन्न विशेषताऐं पायी जाती है। झारखण्ड संपूर्ण प्रदेश छोटानागपुर के पठार पर बसा है, झारखंड की सीमाएँ उत्तर में बिहार, पश्चिम में उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़, दक्षिण में ओड़िशा और पूर्व में पश्चिम बंगाल को छूती हैं। रांची प्रदेश की राजधानी है। झारखण्ड की सरकारी परीक्षाओं में बैठने से पहले आइये जान ले कि हम झारखण्ड जीके में कितना अपडेट है।
1. झारखंड के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र है?
Read More Jharkhand GK Tests
● Jharkhand GK Online Test in Hindi
● Jharkhand GK Quiz in Hindi
● Jharkhand GK Test in Hindi
● Jharkhand GK Online Quiz in Hindi
1. झारखंड के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र है?
- (A) गुमला
- (B) पलामू
- (C) चतरा
- (D) पश्चिमी सिंहभूम
- (A) आदिवासी महासभा
- (B) सोनोत संथाल समाज
- (C) शिवाजी समाज
- (D) अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद्
- (A) विश्वेश्वर प्रसाद केसरी
- (B) जयपाल सिंह
- (C) ठेबले उरांव
- (D) जस्टिस रिचर्ड
- (A) मंडा मेला
- (B) श्रावणी मेला
- (C) टुसू मेला
- (D) इनमें से कोई नहीं
- (A) 1.1
- (B) 1.3
- (C) 1.5
- (D) 1.7
- (A) 2012 ई.
- (B) 2011 ई.
- (C) 2001 ई.
- (D) 2007 ई.
- (A) राष्ट्रीय भाषा
- (B) दैनिक जागरण
- (C) उदन्त मार्तंड
- (D) इनमें से कोई नहीं
- (A) सोना कर नागपुर
- (B) काला हीरा
- (C) बिरसा
- (D) इनमें से कोई नहीं
- (A) दामोदर
- (B) मयूराक्षी
- (C) स्वर्णलेखा
- (D) इनमें से कोई नहीं
- (A) जमशेदपुर
- (B) दुमका
- (C) हजारीबाग
- (D) बोकारो
- (A) दामोदर नदी
- (B) मयूराक्षी नदी
- (C) स्वर्णलेखा नदी
- (D) इनमें अव कोई नहीं
- (A) जमशेदपुर
- (B) रांची
- (C) हजारीबाग
- (D) लातेहार
- (A) 4
- (B) 6
- (C) 7
- (D) 9
- (A) लातेहार
- (B) कोडरमा
- (C) पलामू
- (D) रांची
- (A) वंशफर
- (B) रुद्रदामन
- (C) अश्वघोष
- (D) इनमें से कोई नहीं
- (A) 2005
- (B) 2006
- (C) 2008
- (D) 2009
- (A) 83 डिग्री 20 से 87 डिग्री 57 उत्तरी अक्षांश के मध्य
- (B) 21 डिग्री 58’10 से 25 डिग्री 19’15” उत्तरी के मध्य में
- (C) 20 डिग्री 59 से 24०18’30 उत्तरी के मध्य में
- (D) 21 डिग्री 58 से 25०8 उत्तरी के मध्य में
- (A) पहला
- (B) दूसरा
- (C) तीसरा
- (D) चौथा
- (A) ज्वालामुखी संबंधी
- (B) चक्रवात
- (C) भारी वर्षा
- (D) भूकंप
- (A) नदी
- (B) वन
- (C) जमीन
- (D) इनमें से कोई नहीं
Read More Jharkhand GK Tests
● Jharkhand GK Online Test in Hindi
● Jharkhand GK Quiz in Hindi
● Jharkhand GK Test in Hindi
● Jharkhand GK Online Quiz in Hindi
0 Comments