Chhattisgarh GK Question Answer in Hindi छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हिंदी में : छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को भारत के 26वें राज्य के रूप में हुआ था। इसकी राजधानी रायपुर है। कहा जाता है कि कभी इस क्षेत्र में 36 गढ़ थे, इसीलिये इसका नाम छत्तीसगढ़ पड़ा। किंतु गढ़ों की संख्या में वृद्धि हो जाने पर भी नाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। यह एक संसाधन संपन्न राज्य है जो कि देश के लिए बिजली और इस्पात का एक स्रोत है, जिसका उत्पादन कुल स्टील का 15% है। छत्तीसगढ़ भारत में सबसे तेजी से विकसित राज्यों में से एक है। छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों का अध्ययन करके आप छत्तीसगढ़ राज्य की सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।
1. कौन सी छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति की विशेषता नहीं है?
- (A) लोक गीत एवं लोक नृत्य
- (B) लोकसाहित्य एवं लोक मंच
- (C) लोक संगीत एवं मेले
- (D) प्रत्येक चैथे वर्ष कुंभ का आयोजन
- (A) मालगुजारी व्यवस्था
- (B) ताहुतदारी व्यवस्था
- (C) तालुकेदारी व्यवस्था
- (D) तहसीलदारी व्यवस्था
- (A) रायपुर अधिवेशन, 1907
- (B) जबलपुर अधिवेशन, 1909
- (C) सागर अधिवेशन, 1911
- (D) नागपुर अधिवेशन, 1915
- (A) मल्हार
- (B) कवर्धा
- (C) तालाग्राम
- (D) रतनपुर
- (A) उद्योग स्थापना
- (B) बौर्द्ध धर्म प्रचार
- (C) धार्मिक प्रचार
- (D) व्यापार विस्तार
- (A) सन् 2008
- (B) सन् 2007
- (C) सन् 2011
- (D) सन् 2012
- (A) लक्ष्मी निधिराम
- (B) दलपत राम राव
- (C) रेवा राम
- (D) गोपाल मिश्र
- (A) रायपुर
- (B) दुर्ग
- (C) चांपा
- (D) सरगुजा
- (A) महानदी
- (B) दूध नदी
- (C) हट कूल नदी
- (D) इंदिरा नदी
- (A) ओड़ीसा
- (B) छत्तीसगढ़
- (C) बिहार
- (D) बंगाल
- (A) जगदम्बे
- (B) अम्बिके
- (C) महामाया
- (D) महालक्ष्मी
- (A) पं. सुन्दरलाल शर्मा
- (B) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
- (C) खूबचंद बघेल
- (D) रविशंकर शुक्ल
- (A) पं. सुन्दरलाल शर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे
- (B) ठाकुर प्यारे लाल सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे
- (C) खूबचंद बघेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे
- (D) उपरोक्त सभी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे
- (A) सात जिला
- (B) आठ जिला
- (C) पाँच जिला
- (D) नौ जिला
- (A) सतपुड़ा में
- (B) मैकाल में
- (C) रामगढ़ में
- (D) काबरा पहाड़ में
- (A) 'परगना' पद्धति का प्रारंभ
- (B) रतनपुर एवं रायपुर का एकीकरण
- (C) रतनपुर में राम मंदिर का निर्माण
- (D) 'सूबेदारी' व्यवस्था का सूत्रपात
- (A) सितंबर, 1947
- (B) अक्टूबर, 1947
- (C) दिसंबर, 1947
- (D) जनवरी, 1948
- (A) माड़िया
- (B) धुरूवा
- (C) मुड़िया
- (D) दोरला
- (A) भरथरी
- (B) सुआ
- (C) पंथीगीत
- (D) बांसगीत
- (A) 2 अक्टूबर, 2009
- (B) 1 नवम्बर, 2011
- (C) 1 नवम्बर, 2013
- (D) 2 अक्टूबर, 2010
More Chhattisgarh GK Tests
● Chhattisgarh GK Mock Test in Hindi
● Chhattisgarh GK Online Test in Hindi
● Chhattisgarh Quiz Questions in Hindi
● Chhattisgarh GK Quiz in Hindi
0 Comments