Chhattisgarh GK Questions and Answers in Hindi Online Quiz MCQ

Chhattisgarh GK Question Answer in Hindi

Chhattisgarh GK Question Answer in Hindi छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हिंदी में : छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को भारत के 26वें राज्य के रूप में हुआ था। इसकी राजधानी रायपुर है। कहा जाता है कि कभी इस क्षेत्र में 36 गढ़ थे, इसीलिये इसका नाम छत्तीसगढ़ पड़ा। किंतु गढ़ों की संख्या में वृद्धि हो जाने पर भी नाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। यह एक संसाधन संपन्न राज्य है जो ​कि देश के लिए बिजली और इस्पात का एक स्रोत है, जिसका उत्पादन कुल स्टील का 15% है। छत्तीसगढ़ भारत में सबसे तेजी से विकसित राज्यों में से एक है। छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों का अध्ययन करके आप छत्तीसगढ़ राज्य की सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. कौन सी छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति की विशेषता नहीं है?
  • (A) लोक गीत एवं लोक नृत्य
  • (B) लोकसाहित्य एवं लोक मंच
  • (C) लोक संगीत एवं मेले
  • (D) प्रत्येक चैथे वर्ष कुंभ का आयोजन
2. ब्रिटिश सामाज्य में विलंब के पश्चात अंग्रेजों द्वारा छत्तीसगढ़ में कौन सी व्यवस्था प्रारंभ की गई?
  • (A) मालगुजारी व्यवस्था
  • (B) ताहुतदारी व्यवस्था
  • (C) तालुकेदारी व्यवस्था
  • (D) तहसीलदारी व्यवस्था
3. मध्य प्रांत और बरार प्रान्तीय राजनीतिक परिषद् के किस अधिवेशन में प्रथम बार नरमपंथियों और गरमपंथियों के बीच फूट के लक्षण प्रकट हुए?
  • (A) रायपुर अधिवेशन, 1907
  • (B) जबलपुर अधिवेशन, 1909
  • (C) सागर अधिवेशन, 1911
  • (D) नागपुर अधिवेशन, 1915
4. देश की प्राचीनतम चतुर्भुज विष्णु प्रतिमा छत्तीसगढ़ में कहाँ से मिली?
  • (A) मल्हार
  • (B) कवर्धा
  • (C) तालाग्राम
  • (D) रतनपुर
5. हेनसांग का सिरपुर आने का क्या कारण था?
  • (A) उद्योग स्थापना
  • (B) बौर्द्ध धर्म प्रचार
  • (C) धार्मिक प्रचार
  • (D) व्यापार विस्तार
6. छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद जिलों का 'प्रथम विभाजन' हुआ था?
  • (A) सन् 2008
  • (B) सन् 2007
  • (C) सन् 2011
  • (D) सन् 2012
7. साहित्य में प्रथम 'छत्तीसगढ़' शब्द का प्रयोग किसने किया था?
  • (A) लक्ष्मी निधिराम
  • (B) दलपत राम राव
  • (C) रेवा राम
  • (D) गोपाल मिश्र
8. छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे गर्म स्थान किसे माना जाता है?
  • (A) रायपुर
  • (B) दुर्ग
  • (C) चांपा
  • (D) सरगुजा
9. कांकेर ज़िला किस नदी के किनारे पर बसा है?
  • (A) महानदी
  • (B) दूध नदी
  • (C) हट कूल नदी
  • (D) इंदिरा नदी
10. प्राचीन काल में कौन सा राज्य 'दक्षिण कोसल' के नाम से प्रसिद्ध था?
  • (A) ओड़ीसा
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) बिहार
  • (D) बंगाल
11. छत्तीसगढ़ राज्य में प्राचीन समय में राज्य करने वाले कलचुरि वंश के शासकों की कुलदेवी हैं :
  • (A) जगदम्बे
  • (B) अम्बिके
  • (C) महामाया
  • (D) महालक्ष्मी
12. छत्तीसगढ़ में सहकारिता आन्दोलन के जनक थे :
  • (A) पं. सुन्दरलाल शर्मा
  • (B) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
  • (C) खूबचंद बघेल
  • (D) रविशंकर शुक्ल
13. छत्तीसगढ़ स्वाधीनता आन्दोलन के नेताओं में से :
  • (A) पं. सुन्दरलाल शर्मा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे
  • (B) ठाकुर प्यारे लाल सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे
  • (C) खूबचंद बघेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे
  • (D) उपरोक्त सभी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य थे
14. छत्तीसगढ़ में सन् 1998 में कितने जिले बने थे?
  • (A) सात जिला
  • (B) आठ जिला
  • (C) पाँच जिला
  • (D) नौ जिला
15. छत्तीसगढ़ राज्य में 'आदिकालीन अवशेष' पाये जाते हैं?
  • (A) सतपुड़ा में
  • (B) मैकाल में
  • (C) रामगढ़ में
  • (D) काबरा पहाड़ में
16. कौन सा कार्य छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मराठा शासक, बिम्बाजी भोंसला से संबंधित नहीं है?
  • (A) 'परगना' पद्धति का प्रारंभ
  • (B) रतनपुर एवं रायपुर का एकीकरण
  • (C) रतनपुर में राम मंदिर का निर्माण
  • (D) 'सूबेदारी' व्यवस्था का सूत्रपात
17. किस महीने में छत्तीसगढ़ राज्य की समस्त सामंती रियायतें भारतीय संघ में सम्मिलित की गई?
  • (A) सितंबर, 1947
  • (B) अक्टूबर, 1947
  • (C) दिसंबर, 1947
  • (D) जनवरी, 1948
18. छत्तीसगढ़ राज्य की किस जनजाति से 'परब' लोकनृत्य संबंधित है?
  • (A) माड़िया
  • (B) धुरूवा
  • (C) मुड़िया
  • (D) दोरला
19. छत्तीसगढ़ राज्य के किस लोकगीत में 'सारंगी' या 'इकतारा' का संगीतवाद्य के रूप में प्रयोग किया जाता है?
  • (A) भरथरी
  • (B) सुआ
  • (C) पंथीगीत
  • (D) बांसगीत
20. छत्तीसगढ़ राज्य में किस तिथि से 'कृषक जीवन ज्योति योजना' लागू की गयी है?
  • (A) 2 अक्टूबर, 2009
  • (B) 1 नवम्बर, 2011
  • (C) 1 नवम्बर, 2013
  • (D) 2 अक्टूबर, 2010



More Chhattisgarh GK Tests
Chhattisgarh GK Mock Test in Hindi
Chhattisgarh GK Online Test in Hindi
Chhattisgarh Quiz Questions in Hindi
Chhattisgarh GK Quiz in Hindi


Post a Comment

0 Comments