Chhattisgarh GK Mock Test in Hindi छत्तीसगढ़ जीके टेस्ट हिंदी में : छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को भारत के 26वें राज्य के रूप में हुआ था। इसकी राजधानी रायपुर है। कहा जाता है कि कभी इस क्षेत्र में 36 गढ़ थे, इसीलिये इसका नाम छत्तीसगढ़ पड़ा। किंतु गढ़ों की संख्या में वृद्धि हो जाने पर भी नाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों का अध्ययन करके आप छत्तीसगढ़ राज्य की सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।
- (A) तैतीस
- (B) चौतीस
- (C) छत्तीस
- (D) चौदह
- (A) रायपुर
- (B) बिलासपुर
- (C) जगदलपुर
- (D) सरगुजा
- (A) विद्याभूषण मिश्र
- (B) अमृतलाल दुबे
- (C) बंशीधर पाण्डेय
- (D) केयूर भूषण
- (A) मनु नायक
- (B) मलय चक्रवर्ती
- (C) सतीश जैन
- (D) शिव कुमार
- (A) रायपुर
- (B) बिलासपुर
- (C) जगदलपुर
- (D) दुर्ग
- (A) शिवनाथ
- (B) हसदेव
- (C) महानदी
- (D) शंखिनी-डंकिनी
- (A) सारंगढ़
- (B) सरगुजा
- (C) बस्तर
- (D) कवर्धा
- (A) महीपतराव दिवाकर
- (B) परसोजी
- (C) यादवराव दिवाकर
- (D) भंकोजी
- (A) विक्रम मोहले
- (B) राम दयाल उइके
- (C) धर्मलाल कौशिक
- (D) नन्द कुमार पटेल
- (A) 09 अगस्त, 2000
- (B) 01 नवम्बर, 2000
- (C) 01 नवम्बर, 2000
- (D) 31 अक्टूबर, 2000
- (A) सन् 1920
- (B) सन् 1919
- (C) सन् 1930
- (D) सन् 1942
- (A) शरभपुरीय
- (B) कलचुरी
- (C) भोंसला
- (D) सोम
- (A) साम्प्रादायिक सद्भाव
- (B) साहित्य
- (C) समाज सेवा
- (D) नारियों का उत्थान
- (A) ढोलामारू
- (B) देवार गीत
- (C) जवांरा गीत
- (D) धनकुल
- (A) 90, 11
- (B) 11, 90
- (C) 27, 11
- (D) 18, 27
- (A) तीन
- (B) चार
- (C) पांच
- (D) उपर्युक्त कोई नहीं
- (A) मुरिया
- (B) मारिया
- (C) बैगा
- (D) अघरिया
- (A) दंतेश्वरी
- (B) बमलेश्वरी
- (C) समलेश्वरी
- (D) महामाया
- (A) बिलासपुर मैदान में
- (B) जशपुर-माँड बेसिन में
- (C) हसदो-माँड बेसिन में
- (D) महानदी-शिवनाथ दोआब में
- (A) जशपुर नगर, दंडकारण्य और रायगढ़ बेसिन
- (B) इन्द्रावती पठार, दंतेवाड़ा और बैलाडीला
- (C) ईब, माँड और हसदो की घाटी
- (D) उपर्युक्त कोई नहीं
- (A) द्रविण
- (B) नागर
- (C) ब्रेसर
- (D) ईडोग्रीक
More Chhattisgarh GK Tests
● Chhattisgarh GK Online Test in Hindi
● Chhattisgarh Quiz Questions in Hindi
● Chhattisgarh GK Quiz in Hindi
● Chhattisgarh GK Question Answer in Hindi
0 Comments