Chhattisgarh GK Mock Test in Hindi Online Questions and Answers MCQ

Chhattisgarh GK Mock Test in Hindi

Chhattisgarh GK Mock Test in Hindi छत्तीसगढ़ जीके टेस्ट हिंदी में : छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को भारत के 26वें राज्य के रूप में हुआ था। इसकी राजधानी रायपुर है। कहा जाता है कि कभी इस क्षेत्र में 36 गढ़ थे, इसीलिये इसका नाम छत्तीसगढ़ पड़ा। किंतु गढ़ों की संख्या में वृद्धि हो जाने पर भी नाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों का अध्ययन करके आप छत्तीसगढ़ राज्य की सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. छत्तीसगढ़ में कुल कितनी जमींदारियाँ थीं?
  • (A) तैतीस
  • (B) चौतीस
  • (C) छत्तीस
  • (D) चौदह
2. माखनलाल चतुर्वेदी ने किस जेल में 'पुष्प की अभिलाषा' कविता लिखी थी?
  • (A) रायपुर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) जगदलपुर
  • (D) सरगुजा
3. छत्तीसगढ़ी उपन्यास 'कुल के मरजाद' के लेखक थे?
  • (A) विद्याभूषण मिश्र
  • (B) अमृतलाल दुबे
  • (C) बंशीधर पाण्डेय
  • (D) केयूर भूषण
4. छत्तीसगढी फिल्म के प्रथम निर्माता, निर्देशक कौन हैं?
  • (A) मनु नायक
  • (B) मलय चक्रवर्ती
  • (C) सतीश जैन
  • (D) शिव कुमार
5. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध 'अचानकमार वन्य जीवन अभयारण्य' किस ज़िले में स्थित है?
  • (A) रायपुर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) जगदलपुर
  • (D) दुर्ग
6. छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ों को दो भागों में कौन सी नदी विभाजित करती है?
  • (A) शिवनाथ
  • (B) हसदेव
  • (C) महानदी
  • (D) शंखिनी-डंकिनी
7. छत्तीसगढ़ क्षेत्र के किस राज्य के शासकों का वंश रक्सेल था?
  • (A) सारंगढ़
  • (B) सरगुजा
  • (C) बस्तर
  • (D) कवर्धा
8. छत्तीसगढ़ के अन्तिम मराठा सूबेदार थे :
  • (A) महीपतराव दिवाकर
  • (B) परसोजी
  • (C) यादवराव दिवाकर
  • (D) भंकोजी
8. छत्तीसगढ़ विधान सभा से विधायक पद से इस्तीफा देने वाले 'प्रथम विधायक' कौन थे?
  • (A) विक्रम मोहले
  • (B) राम दयाल उइके
  • (C) धर्मलाल कौशिक
  • (D) नन्द कुमार पटेल
9. 'छत्तीसगढ़ राज्य गठन' संबंधी विधेयक राज्य सभा में कब पारित हुआ?
  • (A) 09 अगस्त, 2000
  • (B) 01 नवम्बर, 2000
  • (C) 01 नवम्बर, 2000
  • (D) 31 अक्टूबर, 2000
10. छत्तीसगढ़ का ''कंडेल नहर सत्याग्रह'' कब चलाया गया था?
  • (A) सन् 1920
  • (B) सन् 1919
  • (C) सन् 1930
  • (D) सन् 1942
11. किस राजवंश ने छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे लम्बे समय तक शासन किया?
  • (A) शरभपुरीय
  • (B) कलचुरी
  • (C) भोंसला
  • (D) सोम
12. किस क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा प्रतिवर्ष पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान दिया जाता है?
  • (A) साम्प्रादायिक सद्भाव
  • (B) साहित्य
  • (C) समाज सेवा
  • (D) नारियों का उत्थान
13. छत्तीसगढ़ की परम्परागत घुमन्तु जाति के साथ किस लोकगीत का संबंध है?
  • (A) ढोलामारू
  • (B) देवार गीत
  • (C) जवांरा गीत
  • (D) धनकुल
14. छत्तीसगढ़ में लोक सभा एवं विधान सभा की कुल कितनी सीटें है?
  • (A) 90, 11
  • (B) 11, 90
  • (C) 27, 11
  • (D) 18, 27
15. छत्तीसगढ़ राज्य में औद्योगिक पुरस्कार कितनी श्रेणियों में दिया जाता है?
  • (A) तीन
  • (B) चार
  • (C) पांच
  • (D) उपर्युक्त कोई नहीं
16. किस जनजाति का परम्परागत यृवा-गृह ''घोटुल'' कहलाता है?
  • (A) मुरिया
  • (B) मारिया
  • (C) बैगा
  • (D) अघरिया
17. छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर में दशहरा पर्व की 'रथयात्रा' के दौरान किस देवी की विशेषकर पूजा की जाती है?
  • (A) दंतेश्वरी
  • (B) बमलेश्वरी
  • (C) समलेश्वरी
  • (D) महामाया
18. चंवर ढाल स्थित है?
  • (A) बिलासपुर मैदान में
  • (B) जशपुर-माँड बेसिन में
  • (C) हसदो-माँड बेसिन में
  • (D) महानदी-शिवनाथ दोआब में
19. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा के क्षेत्र है?
  • (A) जशपुर नगर, दंडकारण्य और रायगढ़ बेसिन
  • (B) इन्द्रावती पठार, दंतेवाड़ा और बैलाडीला
  • (C) ईब, माँड और हसदो की घाटी
  • (D) उपर्युक्त कोई नहीं
20. सिरपुर के 'लक्ष्मण मंदिर' का निर्माण किस शैली में हुआ है?
  • (A) द्रविण
  • (B) नागर
  • (C) ब्रेसर
  • (D) ईडोग्रीक



More Chhattisgarh GK Tests
Chhattisgarh GK Online Test in Hindi
Chhattisgarh Quiz Questions in Hindi
Chhattisgarh GK Quiz in Hindi
Chhattisgarh GK Question Answer in Hindi

Post a Comment

0 Comments