Chhattisgarh GK Quiz in Hindi Online Questions and Answers Quiz MCQ

Chhattisgarh GK Quiz in Hindi

Chhattisgarh GK Quiz in Hindi छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान क्विज हिंदी में : छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को भारत के 26वें राज्य के रूप में हुआ था। इसकी राजधानी रायपुर है। कहा जाता है कि कभी इस क्षेत्र में 36 गढ़ थे, इसीलिये इसका नाम छत्तीसगढ़ पड़ा। किंतु गढ़ों की संख्या में वृद्धि हो जाने पर भी नाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ भारत में सबसे तेजी से विकसित राज्यों में से एक है। छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों का अध्ययन करके आप छत्तीसगढ़ राज्य की सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।



1. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार में कार्मिकों के पदों का सृजन, उत्सादन अथवा विस्तार के क्रम में किस विभाग की स्वीकृति सर्वाधिक आवश्यक है?
  • (A) वित्त विभाग
  • (B) कार्मिक विभाग
  • (C) सामान्य प्रशासन विभाग
  • (D) गृह विभाग
2. मराठों ने अपने शासनकाल में छत्तीसगढ़ को कितने सूबों में बाँटा था?
  • (A) आठ (08)
  • (B) चार (04)
  • (C) दस (10)
  • (D) छैः (06)
3. छत्तीसगढ़ सबसे 'छोटी रियासत' थी?
  • (A) कोरिया
  • (B) जशपुर
  • (C) सक्ती
  • (D) सरगुजा
4. राजनाँदगाँव में 'छत्तीसगढ़ महासभा' का गठन किसने किया था?
  • (A) पं. सुन्दर लाल शर्मा
  • (B) खूबचन्द बघेल
  • (C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • (D) वामन राव लाखे
5. छत्तीसगढ़ में विधानसभा में 'अनुसूचित जनजाति (SC)' के लिये कितनी सीटें आरक्षित हैं?
  • (A) उन्नतीस
  • (B) इक्कावन
  • (C) अड़तीस
  • (D) दस
6. छत्तीसगढ़ में धारवाड़ क्रम की चट्टानों का महत्त्व किस अयस्क के लिए है?
  • (A) बॉक्साइट
  • (B) चूना पत्थर
  • (C) लौह अयस्क
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7. छत्तीसगढ़ में हीरा पाया जाता है :
  • (A) कांकेर व कोरबा जिलों में
  • (B) रायपुर व बस्तर जिलों में
  • (C) बिलासपुर व दुर्ग जिलों में
  • (D) राज्य में हीरा पाया ही नहीं जाता
8. छत्तीसगढ़ में सहकारिता आन्दोलन के जनक थे :
  • (A) पं. सुन्दरलाल शर्मा
  • (B) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
  • (C) खूबचंद बघेल
  • (D) रविशंकर शुक्ल
9. छत्तीसगढ़ के अन्तिम मराठा सूबेदार थे :
  • (A) महीपतराव दिवाकर
  • (B) परसोजी
  • (C) यादवराव दिवाकर
  • (D) भंकोजी
10. छत्तीसगढ़ में हीरा पाया जाता है :
  • (A) कांकेर व कोरबा जिलों में
  • (B) रायपुर व बस्तर जिलों में
  • (C) बिलासपुर व दुर्ग जिलों में
  • (D) राज्य में हीरा पाया ही नहीं जाता
11. इन्द्रावती नदी का प्राचीन नाम है :
  • (A) चित्रोत्पला
  • (B) मंदाकिनी
  • (C) सीतानदी
  • (D) इंद्राणी
12. छत्तीसगढ़ में 'प्राचीन जैन मंदिर' कहाँ स्थापित है?
  • (A) सारंगढ़
  • (B) आरंग
  • (C) राजिम
  • (D) महेशपुर
13. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध 'भोरमदेव मंदिर' किस शैली का वस्तुकला का उदाहरण है?
  • (A) नागर शैली
  • (B) बेसर शैली
  • (C) द्रविण शैली
  • (D) इनमें से कोई नहीं
14. छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी भाग में कौन सा 'पाट' सबसे अधिक ऊँचा है?
  • (A) मैनपाट
  • (B) सामरी पाट
  • (C) जारंग पाट
  • (D) जशपुर पाट
15. छत्तीसगढ़ राज्य का कौन सा लोक सभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित नहीं है?
  • (A) बस्तर
  • (B) कांकेर
  • (C) सारंगढ़
  • (D) रायगढ़
16. किस रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के पं. बुद्धादित्य मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाने जाते हैं?
  • (A) हार्मोनियमवादक
  • (B) बांसुरीवादक
  • (C) सितारवादक
  • (D) तबलावादक
17. छत्तीसगढ़ राज्य से प्रथम महिला संसद सदस्य इनमें से कौन थी?
  • (A) सरोज पाण्डेय
  • (B) रश्मि देवी सिंह
  • (C) राजमोहनी देवी
  • (D) मिनी माता
18. छत्तीसगढ़ में खाद्यान्न के अंतर्गत दूसरी प्रमुख फसल कौन सी है?
  • (A) धान
  • (B) गेहूं
  • (C) मक्का
  • (D) चना
19. छत्तीसगढ़ राज्य में एक मानक बोरा में कितने तेन्दू पत्तियां रखी जाती है?
  • (A) 40,000
  • (B) 50,000
  • (C) 60,000
  • (D) 75,000
20. छत्तीसगढ़ के किस क्षेत्र में बांस शिल्प कला अपनी उत्कृष्टता पर पहुंची है?
  • (A) सरगुजा
  • (B) बस्तर
  • (C) राजनांदगांव
  • (D) कोरिया



More Chhattisgarh GK Tests
Chhattisgarh GK Mock Test in Hindi
Chhattisgarh GK Online Test in Hindi
Chhattisgarh Quiz Questions in Hindi
Chhattisgarh GK Question Answer in Hindi

Post a Comment

0 Comments