Chhattisgarh GK Quiz in Hindi छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान क्विज हिंदी में : छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण 1 नवम्बर 2000 को भारत के 26वें राज्य के रूप में हुआ था। इसकी राजधानी रायपुर है। कहा जाता है कि कभी इस क्षेत्र में 36 गढ़ थे, इसीलिये इसका नाम छत्तीसगढ़ पड़ा। किंतु गढ़ों की संख्या में वृद्धि हो जाने पर भी नाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ भारत में सबसे तेजी से विकसित राज्यों में से एक है। छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज के प्रश्नों का अध्ययन करके आप छत्तीसगढ़ राज्य की सरकारी नौकरियों में आसानी से सफलता पा सकते है।
- (A) वित्त विभाग
- (B) कार्मिक विभाग
- (C) सामान्य प्रशासन विभाग
- (D) गृह विभाग
- (A) आठ (08)
- (B) चार (04)
- (C) दस (10)
- (D) छैः (06)
- (A) कोरिया
- (B) जशपुर
- (C) सक्ती
- (D) सरगुजा
- (A) पं. सुन्दर लाल शर्मा
- (B) खूबचन्द बघेल
- (C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
- (D) वामन राव लाखे
- (A) उन्नतीस
- (B) इक्कावन
- (C) अड़तीस
- (D) दस
- (A) बॉक्साइट
- (B) चूना पत्थर
- (C) लौह अयस्क
- (D) इनमें से कोई नहीं
- (A) कांकेर व कोरबा जिलों में
- (B) रायपुर व बस्तर जिलों में
- (C) बिलासपुर व दुर्ग जिलों में
- (D) राज्य में हीरा पाया ही नहीं जाता
- (A) पं. सुन्दरलाल शर्मा
- (B) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
- (C) खूबचंद बघेल
- (D) रविशंकर शुक्ल
- (A) महीपतराव दिवाकर
- (B) परसोजी
- (C) यादवराव दिवाकर
- (D) भंकोजी
- (A) कांकेर व कोरबा जिलों में
- (B) रायपुर व बस्तर जिलों में
- (C) बिलासपुर व दुर्ग जिलों में
- (D) राज्य में हीरा पाया ही नहीं जाता
- (A) चित्रोत्पला
- (B) मंदाकिनी
- (C) सीतानदी
- (D) इंद्राणी
- (A) सारंगढ़
- (B) आरंग
- (C) राजिम
- (D) महेशपुर
- (A) नागर शैली
- (B) बेसर शैली
- (C) द्रविण शैली
- (D) इनमें से कोई नहीं
- (A) मैनपाट
- (B) सामरी पाट
- (C) जारंग पाट
- (D) जशपुर पाट
- (A) बस्तर
- (B) कांकेर
- (C) सारंगढ़
- (D) रायगढ़
- (A) हार्मोनियमवादक
- (B) बांसुरीवादक
- (C) सितारवादक
- (D) तबलावादक
- (A) सरोज पाण्डेय
- (B) रश्मि देवी सिंह
- (C) राजमोहनी देवी
- (D) मिनी माता
- (A) धान
- (B) गेहूं
- (C) मक्का
- (D) चना
- (A) 40,000
- (B) 50,000
- (C) 60,000
- (D) 75,000
- (A) सरगुजा
- (B) बस्तर
- (C) राजनांदगांव
- (D) कोरिया
More Chhattisgarh GK Tests
● Chhattisgarh GK Mock Test in Hindi
● Chhattisgarh GK Online Test in Hindi
● Chhattisgarh Quiz Questions in Hindi
● Chhattisgarh GK Question Answer in Hindi
0 Comments