UP Police Constable 27 January 2019 Question Paper in Hindi Shift II

UP Police Constable 27 January 2019 Question Paper in Hindi Shift II
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2019 (Uttar Pradesh Police Constable Exam 2019) का हल प्रश्नपत्र यहाँ दिया गया है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जनवरी 2019 (दूसरी पाली) को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर हुआ था। इस परीक्षा प्रश्न पत्र के कुल 150 प्रश्न पूछे गये थे। लेकिन हम यहां केवल सामान्य ज्ञान व हिन्दी के सवालों का ही हल दे रहे है। पूर्ण हल के लिए PDF डॉउनलोड करें। Uttar Pradesh Constable Answer Key – 27th January 2019. Uttar Pradesh Police Constable Question Paper with Solution- 27th January 2019.

पद – पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) (Police Constable)
विभाग – उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police)
परीक्षा आयोजक – उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB)
परीक्षा की तिथि – 27/01/2019 
परीक्षा का समय – 03 बजे से 05 बजे तक (Evening Shift)
कुल प्रश्न – 150

1. किस देश की महिला टीम ने दक्षिण कोरिया में 2018 में संपन्न हुआ कैरम विश्व कप जीता?
(A) जापान (B) भारत ✔
(C) चीन (D) संयुक्त राज्य अमेरिका

2. विश्व बैंक की उद्योग सहजता सूचकांक 2018 की सूची में भारत का स्थान कौन सा है?
(A) 50 वॉ (B) 150 वॉ ✔
(C) 200 वॉ (D) 100 वाँ

3. ईस्ट अफ्रीकन कैम्पेन में भारतीय सैनिकों के बलिदान के सम्मान में एनडीए के प्रशासनिक मुख्यालय को _____ ब्लॉक, नाम दिया गया
(A) केन्या (B) तंजानिया
(C) सूडान ✔ (D) युगाण्डा

4. T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 51 गेंदों में 103 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला कौन थीं?
(A) अंजलि भागवत (B) हरमनप्रीत कौर ✔
(C) अंजू बॉबी जॉर्ज (D) अनुराधा बिस्वाल

5. निम्नलिखित में से कौन सा अंग अप्रयुक्त या क्षतिग्रस्त बिम्बाणु को हटाने में सक्षम है?
(A) अवटु ग्रंथि (B) अग्न्याशय ✔
(C) तिल्ली (D) अस्थि मज्जा

6. मिश्र धातु गुलाब सोने में सोने के अलावा अन्य कौनसा धातु शामिल है?
(A) प्लैटिनम (B) चाँदी
(C) क्रोमियम (D) तांबा ✔

7. मोनोमर कैप्रोलैक्टम का किस बहुलक को प्राप्त करने के लिए बहुलीकरण किया जाता है?
(A) टेफ्लान ✔ (B) नायलॉन 6
(C) बैकेलाइट (D) केवलर

8. शक्ति की भौतिक मात्रा की विमा ____ है।
(A) M1L2T-2 (B) M1L2T-3 ✔
(C) M1L3T-2 (D) M1L3T-3

9. Cas4.2H2O ___का रासायनिक सूत्र है।
(A) एप्सम नमक (B) जिप्सम ✔
(C) गंधक (D) क्वार्ट्ज

10. मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय _____ में स्थित है।
(A) गोरखपुर ✔ (B) हस्तिनापुर
(C) आज़मगढ़ (D) मऊ

11. उत्तर प्रदेश पुलिस के चिन्ह में कौन से जानवर का चित्र है?
(A) मछली ✔ (B) गरुड़
(C) मोर (D) गैण्डा

12. उत्तर प्रदेश लोक सभा में _____ सीटों का योगदान करता है।
(A) 60 (B) 70
(C) 80 ✔ (D) 90

13. माघ मेला _____ के दिन शुरू होता है।
(A) मकर संक्रांति ✔ (B) वसंत पंचमी
(C) महा शिवरात्रि (D) अक्षय तृतीया

14. कवि संत कबीर का जन्म और पालन पोषण किस शहर में हुआ था?
(A) कानपुर (B) मथुरा
(C) वाराणसी ✔ (D) अयोध्या

15. लखनऊ घराने की नींव उस्ताद ______ द्वारा रखी गई थी।
(A) बड़े गुलाम अली ख़ान (B) वाचू ख़ान ✔
(C) बिस्मिल्ला खान (D) अमजद अली खान

16. उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारिक ध्वज में दो रंग होते है, लाल और _____ ।
(A) हरा (B) नीला ✔
(C) पीला (D) नारंगी

17. अमीर खुसरो द्वारा रचित कविता, ‘छाप तिलक सब छीनी’ किस भाषा में है?
(A) भोजपुरी (B) खड़ीबोली ✔
(C) ब्रजभाषा (D) उर्दू

18. वर्ष 2015 में स्वामी रामभद्राचार्य को ______ से सम्मानित किया गया था।
(A) भारत रत्न (B) पद्मश्री ✔
(C) पद्म भूषण (D) पद्म विभूषण

19. जी.एस.टी. में निम्नलिखित में से किस कर (राज्य कर) को शामिल किया गया था?
(A) चुंगी ✔ (B) संपत्ति कर
(C) आयकर (D) स्टाम्प शुल्क

20. विश्व स्वास्थ्य दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 17 जनवरी (B) 7 अप्रैल ✔
(C) 1 अगस्त (D) 21 सितंबर

21. ‘निऑन लैम्प’ का आविष्कार ______ द्वारा किया गया था।
(A) जॉर्जेस क्लाउड ✔ (B) सैमुअल कोल्ट
(C) मार्टिन कूपर (D) विलियम कुलेन

22. _____ एक ऐसी छवि है, जो प्रायः फोरम और सामाजिक नेटवर्क में ऑनलाइन व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करती है।
(A) बायो (B) सेल्फी
(C) अवतार ✔ (D) मुखौटा

23. अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह पर स्थित इंदिरा प्वाइंट निम्नलिखित देशों में से किसके निकटतम हैं?
(A) बांग्लादेश (B) मलेशिया
(C) इंडोनेशिया ✔ (D) नेपाल

24. व्यूनस आयर्स किस देश की राजधानी है?
(A) बोलिविया (B) वेनेजुएला
(C) अर्जेण्टीना ✔ (D) ब्राज़ील

25. _______ राष्ट्रीय उद्यान में सबसे अधिक एक सींग वाले गैंडे पाए जाते हैं।
(A) जिम कॉर्वेट (B) रणथंभौर
(C) काजीरंगा ✔ (D) बन्दीपुर

26. इम्फाल किस भारतीय राज्य की राजधानी है?
(A) मणिपुर ✔ (B) त्रिपुरा
(C) नागालैण्ड (D) सिक्किम

27. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा शहर कर्क रेखा से सबसे दूर हैं?
(A) गाँधीनगर (B) राँची
(C) अगरतला (D) भुवनेश्वर ✔

28. ‘हॉर्नबिल महोत्सव’ निम्न में से किस राज्य में मनाया जाता है?
(A) नागालैंड ✔ (B) पश्चिम बंगाल
(C) सिक्किम (D) बिहार

29. निर्माण के पश्चात आजाद हिन्द फौज अग्रेजी भारतीय सेना के विरुद्ध _____ क्षेत्र में कार्यवाही कर रही थी।
(A) बलूचिस्तान ✔ (B) सियाचिन
(C) सिक्किम (D) इम्फाल-कोहिमा

30. महाराष्ट्र के पोला त्योहार में किस जानवर का पूजा की जाती है?
(A) सिंह (B) वृषभ ✔
(C) हाथी (D) साँप

31. भारत का संविधान भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति का अधिकार _____ को देता है
(A) प्रधानमन्त्री (B) राष्ट्रपति ✔
(C) मुख्य न्यायाधीश (D) राज्य सभा

32. ______ की राइसटेक कंपनी ने 1900 के दशक में बासमती चावल पर एकस्व अधिकार प्राप्त करने का प्रयास किया था।
(A) यूनाइटेड किंगडम (B) कनाडा
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका ✔ (D) ऑस्ट्रेलिया

33. भारत का मूलरूप संविधान ______ द्वारा हाथ से लिखा गया था।
(A) रफी अहमद किदवाई (B) कैलाश नाथ काटजू
(C) प्रेम बेहरी नारायण रायजादा (D) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी ✔

34. जब महात्मा गांधी को रेल गाड़ी से जबरन उतारा गया तब वे दक्षिण अफ्रीका में कहाँ जा रहे थे?
(A) प्रिटोरिया ✔ (B) जोहान्सबर्ग
(C) केपटाउन (D) डरबन

35. निम्नलिखित में से नृत्य का कौन सा प्रकार असम से संबंधित है?
(A) नौटंकी (B) कथकली
(C) बिहू ✔ (D) गरबा

36. ______ योजना के तहत खोले गए सभी बैंक खातों में ₹5,000 रूपये ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा दी गई है।
(A) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (B) स्वर्णभारत योजना
(C) प्रधानमंत्री जन धन योजना ✔ (D) अटल पेंशन योजना

37. मौर्य राजवंश की स्थापना मगध में हुई थी जो वर्तमान में _____ के नाम से जाना जाता है।
(A) पश्चिम बंगाल (B) पंजाब
(C) बिहार ✔ (D) आन्ध्र प्रदेश

38. भारत निम्न में से किस संगठन का सदस्य नहीं है?
(A) दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन ✔ (B) राष्ट्रकुल
(C) जी-20 (D) दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन




Read Also:
● UP Police Constable Solved Paper in Hindi 28 January 2019 (Ist Shift)
UP Police Constable Solved Paper in Hindi 28 January 2019 (IInd Shift)
UP Police Constable Solved Paper in Hindi 27 January 2019 (Ist Shift)

Post a Comment

0 Comments