UP Police Constable Solved Paper in Hindi 27 January 2019 1st Shift

UP Police Constable Solved Paper in Hindi 27 January 2019 1st Shift
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2019 (Uttar Pradesh Police Constable Exam 2019, 27 January 2019 Morning Shift) का हल प्रश्नपत्र यहाँ दिया गया है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जनवरी 2019 (प्रथम पाली) को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर हुआ था। इस परीक्षा प्रश्न पत्र के कुल 150 प्रश्न पूछे गये थे। लेकिन हम यहां केवल सामान्य ज्ञान व हिन्दी के सवालों का ही हल दे रहे है। पूर्ण हल के लिए PDF डॉउनलोड करें।

पद – पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) (Police Constable)
विभाग – उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police)
परीक्षा आयोजक – उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB)
परीक्षा की तिथि – 27/01/2019 
परीक्षा का समय – 03 बजे से 05 बजे तक (Morning Shift)
कुल प्रश्न – 150

सामान्य ज्ञान के हल प्रश्न
1. किस भारतीय ने अर्थशास्त्र में नोबेल मेमोरियल पुरस्कार जीता है?
(A) सी वी रमन (B) अमर्त्य सेन ✔
(C) कैलाश सत्यार्थी (D) हरगोविन्द खुराना

2. भारतीय मुक्केबाज एम.सी. मैरी कॉम द्वारा लिखित आत्मकथा का शीर्षक क्या है?
(A) प्लेयिंग टू विन (B) अनब्रेकेबल ✔
(C) नों होल्डिंग बैक (D) इम्परफैक्ट

3. 65 वीं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म पुरस्कार जीता?
(A) बाहुबली 2: द कॉन्क्लू जन ✔ (B) सीक्रेट सुपरस्टार
(C) जॉली एलएलबी 2 (D) हिंदी मीडियम

4. अर्थशास्त्र विज्ञान के लिए वर्ष 2018 का नोबेल पुरस्कार विलियम डी. नॉर्डहॉस और पॉल एम. रोमर को दिया गया था। ये दोनों के निवासी हैं।
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका ✔ (B) यूनाइटेड किंगडम
(C) कनाडा (D) ऑस्ट्रेलिया

5. निजी और संवेदनशील जानकारी, जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर, व्यक्तिगत पहचान और खाता उपयोगिकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त करने का धोखाधड़ी वाला कार्य
(A) मैलवेयर (B) ट्रोजन
(C) हैकिंग (D) फिशिंग ✔

6. चित्रकोट जलप्रपात भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) झारखण्ड (B) उत्तराखण्ड
(C) छत्तीसगढ़ ✔ (D) मेघालय

7. वेनेजुएला की राजधानी कौन सी है?
(A) निकोसिया (B) सान-साल्वाडोर
(C) क्वीटो (D) काराकास ✔

8. भारत में निम्नलिखित में से किस रेडियोधर्मी धातु का विश्व का सबसे बड़ा भंडार मौजूद है?
(A) यूरोनियम (B) रेडियम
(C) बिस्मथ (D) थोरियम ✔

9. ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र द्वीपीय राज्य का नाम बतायें।
(A) कैप्री (B) इबिसा
(C) टैज़मेनिया ✔ (D) रोइस

10. निम्नलिखित में से कौन सा शाहर गोदावरी नदी के किनारे स्थित नहीं है?
(A) नासिक (B) नवसारी
(C) नांदेड़ ✔ (D) निजामाबाद

11. नीलम संजीव रेड्डी के कार्यकाल के बाद भारत के राष्ट्रपति कौन बने?
(A) फखरुद्दीन अली अहमद (B) वराहगिरी वेंकट गिरी
(C) ज्ञानी जैल सिंह ✔ (D) मुहम्मद हिदायतुल्लाह

12. चंद्रगुप्त के पुत्र का नाम बताएँ, जिन्होंने 298-272 ईसा पूर्व के बीच शासन किया था और संपूर्ण भारत में साम्राज्य को बढ़ाया था।
(A) हर्षवर्धन (B) अनिरुद्ध
(C) बिन्दुसार ✔ (D) वसुदेव

13. मेखेला चादर, यह राज्य की महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला पारंपरिक वस्त्र है।
(A) गुजरात (B) तमिल नाडु
(C) गोवा (D) असम ✔

14. रबिन्द्रनाथ टैगोर ने निम्नलिखित में से किस देश का राष्ट्र गान लिखा था?
(A) चीन (B) म्यान्मार
(C) भूटान (D) बांग्लादेश ✔

15. वर्गीज कुरियन को द्वारा राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी), के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।
(A) लालबहादुर शास्त्री (B) गुलज़ारी लाल नन्दा
(C) इन्दिरा गांधी ✔ (D) वी वी गिरि

16. वर्तमान में भारतीय संविधान के कितने भाग हैं?
(A) 15 (B) 20
(C) 25 ✔ (D) 30

17. मुगल सम्राट जहांगीर ने _____ में शालीमार बाग का निर्माण किया।
(A) दिल्ली (B) बलूचिस्तान
(C) अवध (D) कश्मीर ✔

18. वार्षिक भारतीय शास्त्रीय संगीत समारोह ‘सवाई गंधर्व भीमसेन महोत्सव’ में आयोजित किया जाता है।
(A) पुणे ✔ (B) मैसुरु
(C) कानपुर (D) उदयपुर

19. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक भारत का सबसे पुराना सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है?
(A) बैंक ऑफ इंडिया (B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) इलाहाबाद बैंक ✔ (D) यूको बैंक

20. वैदिक सभ्यता _____ नदी के तट पर विकसित हुई।
(A) गोदावरी (B) कावेरी
(C) कृष्णा (D) सरस्वती ✔

21. जुलाई 1944 में संयुक्त राष्ट्र ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन की कल्पना की गई थी?
(A) विश्व व्यापार संगठन (B) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ)
(C) विश्व बैंक (D) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ✔

22. भारत की पहली इंजन-विरहित स्पीड ट्रेन, ट्रेन-18, _____ इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा विकसित की गई थी।
(A) चित्तरंजन (B) पटियाला
(C) चेन्नई ✔ (D) कपूरथला

23. नवंबर 2018 में भारत ने कौन से देश के साथ 500 मिलियन डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें स्थानीय स्तर पर दो गोपनीय युद्ध-पोतों का निर्माण किया जाएगा?
(A) संयुक्त राज्य अमेरीका (B) रूस ✔
(C) इज़राइल (D) जापान

24. सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एम.वी.पी.एन.पी.ए.) के पास स्थित है।
(A) हैदराबाद ✔ (B) पुणे
(C) भोपाल (D) चंडीगढ़

25. नवंबर 2018 में किस भारतीय राज्य की विधान सभा भंग कर दी गई थी?
(A) हिमाचल प्रदेश (B) जम्मू-कश्मीर ✔
(C) उत्तराखंड (D) पंजाब

26. महाधमनी के शीर्ष पर शुरू होती है।
(A) दाहिना निलय (B) बायां निलय
(C) दाहिना अलिंद (D) बायां अलिंद ✔

27. गैल्वनाइजेसन का मतलब इस्पात को ____ की पतली परत के साथ आवरण करना है।
(A) क्रोमियम (B) जस्ता ✔
(C) एल्युमिनियम (D) निकल

28. C60 एक अणु है, जिसमें _____ के रूप में व्यवस्थित 60 कार्बन परमाणु होते हैं।
(A) 15 पंचभुज और 18 षट्भुज
(B) 18 पंचभुज और 15 षट्भुज
(C) 12 पंचभुज और 20 षट्भुज ✔
(D) 20 पंचभुज और 12 षट्भुज

29. सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला कोयला जिसमें 80% से 95% कार्बन होता है, वह है _____।
(A) पीट (B) लिग्नाइट
(C) बिटुमिनस (D) ऐंथासाइट ✔

30. _____ को छोड़कर निम्नलिखित सभी संघनन बहुलक हैं।
(A) पॉलिएस्टर ✔ (B) पॉलीप्रोपोलीन
(C) पॉलीएमाइड (D) पॉलीकार्बोनेट

31. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर, ने _____ में एक कार्यालय बनाया है, जहाँ पूर्व छात्र संजीव खोसला को संस्थान का विदेशी ब्राण्ड दूत नियुक्त किया गया है।
(A) दुबई (B) लंदन
(C) सिंगापुर (D) न्यूयॉर्क ✔

32. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कॉन्स्टेबल सिविल पुलिस की नियुक्ति मे शारीरिक क्षमता परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को ______ दौड़ने की जरूरत होती है।
(A) 25 मिनटों में 4.8 किलोमीटर ✔
(B) 25 मिनटों में 3.8 किलोमीटर
(C) 35 मिनटों में 4.8 किलोमीटर
(D) 35 मिनटों में 3.8 किलोमीटर

33. 22 जुलाई, 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ग्रहण की थी?
(A) सूर्य प्रताप शाही (B) बृजेश पाठक
(C) राम नाईक ✔ (D) आशुतोष टंडन

34. उत्तर प्रदेश के किस जिले ‘पीतल नगरी’ के नाम से भी जाना जाता है?
(A) फतेहपुर (B) मुजफ्फरनगर
(C) मिर्जापुर (D) मुरादाबाद ✔

35. 1658 में बहादुरपुर के युद्ध में, शाहजहाँ के दूसरे बेटे शाह शुजा को शाहजहाँ के पोते ___ ने हराया था।
(A) मुराद बख्या ✔ (B) सुलेमान शिकोह
(C) आलम शाह (D) बहादुर शाह

36. फ़िरोज़ाबाद में 200 वर्षों से भी अधिक समय से _____ का उत्पादन किया जा रहा है।
(A) चिकनकारी का काम (B) कांच की चूडियाँ ✔
(C) पीतल के ताले (D) जरदोजी कढ़ाई

37. कौनसा कत्थक घराना उस नृत्यशौली के आध्यात्मिक पहलुओं पर अधिक ध्यान देता है?
(A) जयपुर (B) बनारस
(C) लखनऊ ✔ (D) बरेली

38. हिन्दु पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाकाव्य रामायण में भगवान श्री राम अयोध्या के शासक थे, जो _____ की राजधानी थी।
(A) हस्तिनापुर (B) कुरु
(C) कलिंग (D) कोशल ✔



Read Also:
● UP Police Constable Solved Paper in Hindi 28 January 2019 (Ist Shift)
UP Police Constable Solved Paper in Hindi 28 January 2019 (IInd Shift)
UP Police Constable Solved Paper in Hindi 27 January 2019 (IInd Shift)

Post a Comment

0 Comments