UP Police Constable 28 January 2019 Question Paper in Hindi Shift II

UP Police Constable 28 January 2019 Question Paper in Hindi Shift II
UP Police Constable Exam Paper 28 January 2019 (Answer Key) Second Shift– उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने कांस्टेबल (पुरुष और महिला) के 49568 पदों की भर्ती की परीक्षा आयोजित की थी। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2019 (दूसरी पाली) को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर हुआ था। इस परीक्षा प्रश्न पत्र के कुल 150 प्रश्न पूछे गये थे। लेकिन हम यहां केवल सामान्य ज्ञान व हिन्दी के सवालों का ही हल दे रहे है। पूर्ण हल के लिए PDF डॉउनलोड करें। UP Police Constable Exam Paper 28 January 2019 (Answer Key) Second Shift, UP Constable Question Paper PDF – 28 January 2019 (Evening Shift)

पद – पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) (Police Constable)
विभाग – उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police)
परीक्षा आयोजक – उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB)
परीक्षा की तिथि – 28/01/2019 
परीक्षा का समय – 03 बजे से 05 बजे तक (Evening Shift)
कुल प्रश्न – 150

सामान्य ज्ञान के हल प्रश्न
1. वह कौन सा अंतिम वर्ष था, जब भारत में रेल बजट और केंद्रीय बजट अलग-अलग प्रस्तुत किया गया था?
(A) 2016 ✔ (B) 2012
(D) 2004 (C) 2008

2. वर्ष 1773 से 1785 तक वस्तुतः भारत के पहले गवर्नर-जनरल कौन थे?
(A) वॉरेन हेस्टिंग्स ✔ (B) लॉर्ड मिंटो
(C) जॉर्ज वाटसन (D) विलियम जॉर्ज वॉकर

3. निवेश जानकारी और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (आई.सी.आर.ए) का मुख्यालय ___ में है
(A) मुम्बई (B) बेंगलुरु
(C) गुरुग्राम ✔ (D) चेन्नई

4. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस द्वीप में पर्यटन को अवैध बना दिया है?
(A) प्रस्लिन द्वीप (B) पेम्बा द्वीप
(C) ट्रोमेलिन द्वीप (D) सेंटिनल द्वीप ✔

5. सितंबर 2018 में किस भारतीय राज्य के पहले नागरिक विमानपत्तन का उद्घाटन किया गया था?
(A) सिक्किम ✔ (B) मिज़ोरम
(C) नागालैण्ड (D) मणिपुर

6. स्वतंत्र भारत के पहले रक्षा मंत्री ______ थे।
(A) कैलाश नाथ काटजू ✔ (B) वी.के. कृष्ण मेनन
(d) बलदेव सिंह (D) यशवंतराव चव्हाण

7. सरदार वल्लभभाई पटेल की ‘स्टैच्यू आफ युनिट’ किस नदी पर स्थित एक द्वीप पर है?
(A) नर्मदा ✔ (B) साबरमती
(C) तापी (D) माही

8. पुष्प के किस हिस्से मे पराग का उत्पादन होता है?
(A) अंडाशय (B) बीजाण्ड
(C) परागकोष ✔ (D) पुष्प-योनि

9. कौन सा जीवाणु, अंडाकार या गोलाकार होता हैं?
(A) एशेरिकिया कोलाए ✔ (B) कोकस
(C) बैसिलस (D) वाइब्रियो

10. बैंगनी रंग के प्रकाश की तरंगदैर्घ्य लगभग ____होता है।
(A) 10 – 11 pm (B) 1 – 10 mm
(C) 455 -390 nm ✔ (D) 230 -310 pm

11. मक्खन ___ का उदाहरण है।
(A) निलंबन (B) कोलाइडल घोल
(C) पायस ✔ (D) मिश्रण

12. निम्न में से किस लवण में क्रिस्टलन जल के 10 अणु नहीं होंगे?
(A) ग्लौबेर सॉल्ट (B) वॉशिंग सोडा
(C) बोरेक्स (D) एप्सम सॉल्ट

13. वर्ष 1887 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(A) डॉ. सर्वपल्ली राधकृष्णन (B) जोनाथन डंकन
(C) सर विलियम मुइर ✔ (D) मदनमोहन मालवीय

14. पहली महिला मुख्यमंत्री वर्ष 1963 में नियुक्त की गई थीं। उन्होंने किस भारतीय राज्य सरकार का नेतृत्व किया था?
(A) उत्तर प्रदेश ✔ (B) तमिलनाडु
(C) पश्चिम बंगाल (D) असम

15. वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कौन चुने गए थे?
(A) गोविन्द बल्लभ पन्त (B) योगी आदित्यनाथ ✔
(C) अखिलेश यादव (D) मायावती

16. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी कौन सा है?
(A) तोता (B) गरुड़
(C) रामचिरैया (D) सारस ✔

17. वर्ष 1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को किस नाम से जाना जाता था?
(A) उत्तरा (B) संयुक्त प्रांत ✔
(C) उत्तर प्रांत (D) राम कृष्ण प्रदेश

18. उत्तर प्रदेश के किस शहर में भगवान शिव के सम्मान में कैलाश मेला आयोजित किया जाता है ?
(A) आगरा ✔ (B) वाराणसी
(C) कानपुर (D) लखनऊ

19. उत्तर प्रदेश में सबसे लंबी नहर कौनसी हैं?
(A) आगरा नहर (B) शारदा नहर ✔
(C) ऊपरी गंगा नहर (D) निचली गंगा नहर

20. उत्तराखण्ड किस वर्ष अस्तित्व में आया था?
(A) 2000 ✔ (B) 1991
(C) 2016 (D) 2011

21. 1930 में सी.वी. रमन ने ______ के लिए नोबेल पुरस्कार जीता था।
(A) साहित्य (B) शान्ति
(C) भौतिक शास्त्र ✔ (D) अर्थशास्त्र

22. विक्रम सेठ द्वारा लिखी गई कौन सी किताब एक कविता के रूप में दस नीतिकथाओं का संग्रह है?
(A) एन इक्वल म्यूजिक ✔ (B) बीस्टली टेल्स
(C) द रिवर्ड अर्थ (D) समर रेक्वीम

23. हरिवंशराय बच्चन द्वारा लिखी गई आखरी कविता का नाम बताएं?
(A) एक नवम्बर 1984 (B) चल मरदाने
(C) दो चट्टानें ✔ (D) अग्निपथ

24. रक्त समूह प्रणाली की खोज _____ ने की थी
(A) फ्रेडरिक स्ट्रॉमेयर (B) कार्ल विल्हेल्म शीले
(C) विलियम मर्डोक (D) कार्ल लैडंस्टैनर ✔

25. ______ एक कंप्यूटर वर्म है जो औद्योगिक नियंत्रण प्रणाली को निशाना बनाता है। इसने 2007 में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर आक्रमण किया था।
(A) कॉनफिकर (B) स्टकसनेट ✔
(C) ज्यूस (D) सैसर



26. तमिलनाडु और श्रीलंका के मन्नार जिले के बीच मौजूद जलसंधि को ____ कहा जाता है।
(A) मलक्का जलडमरूमध्य (B) पाक जलडमरूमध्य ✔
(C) सुन्दा जलडमरूमध्य (D) मलिकु कंडू

27. निम्नलिखित में से संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य की सीमा संयुक्त राज्य के किसी अन्य राज्य की सीमा के साथ सांझा नहीं करता है?
(A) फ्लोरिडा (B) अलास्का ✔
(C) रोड आइलैण्ड (D) मैरिलैण्ड

28. दुनिया की तीसरी सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा है?
(A) इंडोनेशिया (B) ब्राज़ील
(C) संयुक्त राज्य अमरीका ✔ (D) यूनाइटेड किंगडम

29. निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त अरब अमीरात का एक अमीरात नहीं है?
(A) मस्कट ✔ (B) दुबई
(C) अबू धाबी (D) शारजाह

30. निम्नलिखित में से कौन सा शहर बहरीन की राजधानी है?
(A) अंकारा (B) दोहा
(C) मनामा ✔ (D) बेरूत

31. ______ पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष थी।
(A) सुषमा स्वराज (B) मीरा कुमार ✔
(C) प्रतिभा पाटिल (D) सुमित्रा महाजन

32. स्वतंत्रता संग्राम 1857 का सिपाही विद्रोह किस शहर में हुआ था?
(A) झाँसी (B) हैदराबाद
(C) दिल्ली (D) मेरठ ✔

33. पारंपरिक अल्पाहार खांडवी किस भारतीय राज्य से संबंधित है?
(A) गुजरात ✔ (B) कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल (D) बिहार

34. भारत के पहले हिंदी भाषा के अख़बार का नाम बतायें, जिसे पहली बार 30 मई 1826 को प्रकाशित किया गया था।
(A) दैनिक भास्कर (B) उदन्त मार्तण्ड ✔
(C) पत्रिका (D) देशबंधु

35. इनमें से कौन सी गेहूं की उच्च पैदावार देने वाली बीज-किस्म है, जिसका भारत की हरित क्रांति में योगदान था?
(A) इंदिरा सोना ✔ (B) लर्मा रोजो
(C) एराईज तेज (D) अंकुर

36. फरवरी 1948 में भारतीय संविधान के प्रारंभिक मसौदे को किसने तैयार किया था?
(A) व्यौहार राममनोहर सिंहा (B) नंदलाल बोस
(C) श्यामाप्रसाद मुखर्जी ✔ (D) बेनेगल नरसिंह राव

37. उम्मेद भवन पैलेस किस शहर में स्थित है?
(A) उदयपुर (B) जोधपुर ✔
(C) मैसुरु (D) जयपुर

38. लावणी किस भारतीय राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?
(A) उत्तर प्रदेश (B) महाराष्ट्र ✔
(C) सिक्किम (D) तमिलनाडु



Read Also:
● UP Police Constable Solved Paper in Hindi 28 January 2019 (Ist Shift)
UP Police Constable Solved Paper in Hindi 27 January 2019 (Ist Shift)
UP Police Constable Solved Paper in Hindi 27 January 2019 (IInd Shift)

Post a Comment

1 Comments