Download UP Police Constable Solved Paper in Hindi 28 January 2019

UP Police Constable Solved Paper in Hindi 28 January 2019
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2019 (Uttar Pradesh Police Constable Exam 2019) का हल प्रश्नपत्र यहाँ दिया गया है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2019 (प्रथम पाली) को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर हुआ था। इस परीक्षा प्रश्न पत्र के कुल 150 प्रश्न पूछे गये थे। लेकिन हम यहां केवल सामान्य ज्ञान व हिन्दी के सवालों का ही हल दे रहे है। पूर्ण हल के लिए PDF डॉउनलोड करें। UP Police Constable Exam Paper 28 January 2019 (Answer Key) First Shift, UP Constable Question Paper PDF – 28 January 2019 (Morning Shift)

पद – पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) (Police Constable)
विभाग – उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police)
परीक्षा आयोजक – उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB)
परीक्षा की तिथि – 28/01/2019 
परीक्षा का समय – 10 बजे से 12 बजे तक (Morning Shift)
कुल प्रश्न – 150

सामान्य ज्ञान के हल प्रश्न
1. निम्नलिखित में से कौन सा यूपी पुलिस विभाग की चयन प्रक्रिया के चरणों में से एक नहीं है?
(A) शारीरिक परीक्षण (B) शैक्षिक योग्यता
(C) आयु पात्रता (D) भाषा परीक्षण ✔

2. एक पौराणिक कथा के अनुसार, किस देवता ने दशाश्वमेध घाट पर किये जाने वाले दशाश्वमेध यज्ञ के दौरान दस घोड़ों की बलि दी थी?
(A) भगवान विष्णु (B) भगवान ब्रह्म ✔
(C) भगवान शिव (D) देवी काली

3. भारत में, बहादुरी का सर्वोच्च पुरस्कार निम्नलिखित में कौन सा है?
(A) अशोक चक्र (B) परमवीर चक्र ✔
(C) कीर्ति चक्र (D) वीर चक्र

Q4. “माई पेसेज फ्रॉम इंडिया _______ द्वारा लिखी गई एक किताब है।
(A) मुल्क राज आनंद (B) एडवर्ड मॉर्गन फार्टर
(C) विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल (D) इरमाइल मर्चेट ✔

5. विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 22 अप्रैल (B) 8 मई
(C) 5 जून ✔ (D) 11 जून

6. जेट इंजन का आविष्कार किन्होंने किया था?
(A) रोजर बेकन (B) सर फ्रैंक व्हिट्ल ✔
(C) जेम्स वाट (D) लुईस एडसन वॉटरमैन

7. निम्नलिखित में से कौन सा सामाजिक मीडिया नेटवर्क एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी नहीं है?
(A) Twitter (ट्विटर) (B) Facebook (फेसबुक)
(C) Weibo (वीइबो) (D) Quora (क्वोरा) ✔

8. किस भारतीय राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में वन स्थित हैं?
(A) केरल (B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश (D) मध्य प्रदेश ✔

9. _______ फिनलैण्ड की शासकीय मुद्रा है।
(A) डॉलर (B) पौंड
(C) रियाल (D) यूरो ✔

10. कौन सी रेखा भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा तय करती है?
(A) मैकमोहन रेखा (B) रैडक्लिफ़ रेखा ✔
(C) मैडिसन लाइन (D) डूरण्ड रेखा

11. प्योंगयांग किस देश की राजधानी है?
(A) मालदीव (B) मंगोलिया
(C) मलेशिया (D) उत्तर कोरिया ✔

12. निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य नही है?
(A) न्यूयॉर्क (B) मिनेसोटा
(C) लुईज़ियाना (D) अटलांटा ✔

13. लक्षद्वीप के लोग मलयालम के अलावा दूसरी कौन सी भाषा बोलते हैं?
(A) तमिल (B) मह्ल ✔
(C) बंगाली (D) हिन्दी

14. शिवाजी के छोटे बेटे को नाम बतायें जो तीसरे छत्रपति थे।
(A) राजाराम ✔ (B) सम्भाजी
(C) शाहू (D) बाजीराव

15 _______ ओडिशा से प्रारंभ एक प्राचीन लोक नृत्य है।
(A) पुली कली (B) राउत नाच
(C) डॉलू कुनीता (D) घुमुरा ✔

16. वर्ष 2018 के केंद्रीय बजट में भारत के राष्ट्रपति का वेतन प्रति माह ______ तक कर दिया गया।
(A) रुपये 1.5 लाख़ (B) रुपये 15 लाख
(C) रुपये 50 लाख (D) रुपये 5 लाख ✔

17. भारत अपने नारियल के वार्षिक उत्पादन में, ______ और इंडोनेशिया के बाद तीसरे स्थान पर है।
(A) मेडागास्कर (B) म्यान्मार
(C) मलेशिया (D) फ़िलीपीन्स ✔

18. 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा के 284 सदस्यों ने हस्तलिखित संविधान पर हस्ताक्षर किए, जिसमें महिलाएं शामिल थीं।
(A) 30 (B) 20
(C) 15 ✔ (D) 25

19. काकोरी रेलगाड़ी लूटपाट की कल्पना राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ और _____ ने की थी।
(A) खुदीराम बोस (B) शिवराम राजगुरु
(C) अशफाक उल्ला खाँ ✔ (D) यतीन्द्रनाथ दास

20. बगरू ______ में हाथ की छपाई के प्रसिद्ध केंद्रों में से एक है।
(A) जम्मू और कश्मीर (B) राजस्थान ✔
(C) असम (D) केरल

21. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नवंबर 2018 में नकद आरक्षित अनुपात ______ प्रतिशत है।
(A) 5 (B) 6
(C) 4 ✔ (D) 7

22. हवामहल 1799 ई. में महाराजा ______ द्वारा बनवाया गया था।
(A) पृथ्वीराज चौहान (B) राय बुलर भट्टी
(C) सवाई प्रतापसिंह ✔ (D) रानी पद्मिनी

23. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस किस देश के प्रधान मंत्री थे?
(A) स्पेन (B) पुर्तगाल ✔
(C) ब्राज़िल (D) मेक्सिको

24. उदघाटन के बाद लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत और _____ के बीच खेला गया एक टी20 मैच था।
(A) वेस्ट इंडीज ✔ (B) श्रीलंका
(C) ऑस्ट्रेलिया (D) इंग्लैण्ड

25. वर्ष 2022 के एशियाई खेल की मेजबानी ______ द्वारा की जाएगी।
(A) ऑस्ट्रेलिया (B) चीन ✔
(C) सिंगापुर (D) मलेशिया

26. भारत के चीफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) का नाम बतायें, जिन्होंने 31 दिसंबर 2016 को पदभार संभाला था।
(A) जनरल बिपिन रावत ✔ (B) जनरल शंकर रॉयचौधरी
(C) जनरल बिक्रम सिंह (D) जनरल विजय कुमार सिंह

27. नवंबर 2018 में 33 वां आसियान शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?
(A) इंडोनेशिया (B) थाईलैण्ड
(C) सिंगापुर ✔ (D) मलेशिया

28. मानव शरीर का कौन सा अंग इन्सुलिन पैदा करता है?
(A) यकृत (B) अग्न्याशय ✔
(C) तिल्ली (D) पित्ताशय

29. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व एक अधातु है जो कक्षीय तापमान पर द्रव अवस्था में रहता
(A) पारा (B) ब्रोमीन ✔
(C) क्लोरीन (D) हिलियम

30. निम्नलिखित में से किस तत्व का परमाणु त्रिज्या सबसे छोटा होता है?
(A) ब्रोमीन (B) क्लोरीन ✔
(C) सोडियम (D) कैल्सियम

31. CH3COOCH2CH3 ____ का सूत्र है।
(A) व्युटानोइक अम्ल (B) मिथाइल इथेनोट
(C) एथिल इथेनोट ✔ (D) प्रोपेनोइक अम्ल

32. द्रवों का घनत्व नापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जा सकता है?
(A) एनिमोमीटर (B) बेवामीटर
(C) युडियोमीटर ✔ (D) पिक्नोमीटर

33. केंद्रीय विश्वविद्यालय बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, विद्या विहार, किस शहर में स्थित है?
(A) आगरा (B) कानपुर
(C) वाराणसी (D) लखनऊ ✔

34. उत्तर प्रदेश पुलिस का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) बरेली (B) प्रयागराज ✔
(C) नोएडा (D) मेरठ

35. उत्तराखण्ड किस वर्ष अस्तित्व में आया था?
(A) 2000 ✔ (B) 1991
(C) 2016 (D) 2011

36. बरसाना होली ______ के साथ खेली जाती है?
(A) टमाटर (B) दूध
(C) पत्थर (D) डंडे ✔

37. उत्तर प्रदेश में आयोजित कांपिल मेला किस समुदाय से जुड़ा हुआ है?
(A) जैन ✔ (B) सिख
(C) ईसाई (D) बौद्ध

38. _____ भारत में कथक नृत्य के/की एक शास्त्रज्ञ हैं।
(A) सोनल मानसिंह (B) मल्लिका साराभाई
(C) पंडित बिरजू महाराज ✔ (D) उदय शंकर



Read Also:
UP Police Constable Solved Paper in Hindi 28 January 2019 (IInd Shift)
UP Police Constable Solved Paper in Hindi 27 January 2019 (Ist Shift)
UP Police Constable Solved Paper in Hindi 27 January 2019 (IInd Shift)

Post a Comment

0 Comments