ओजोन परत से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (Ozone Layer Questions and Answers in Hindi) : ओजोन परत को पृथ्वी का रक्षाकवच (Shield) कहा जाता है। ओजोन परत में सूर्य की 90% पराबैंगनी किरणें अवशोषित हो जाती हैं। सर्वप्रथम जोसेफ फरमन ने वर्ष 1985 में अंटार्कटिका के ऊपर वायुमंडलीय ओजोन की अल्पता का प्रत्यक्ष प्रमाण प्रस्तुत किया। इनके अनुसार अंटार्कटिका के ऊपर वायुमंडल में बसंतकाल में ओजोन परत में 40% क्षय हो जाता है। इसका कारण अंटार्कटिका के वायुमंडल में मौसम की अतिवादी दशाएं हैं। बता दे कि ओजोन रिक्तिकरण (Ozone Depletion) की घटना सर्वप्रथम वर्ष 1985 में इसी महाद्वीप पर दर्ज की गई थी।
ओजोन परत से संबंधित प्रश्नों को यहां दिया है, जो सभी परीक्षाओं के लिए समानरूप से उपयोगी है। इनमें से कई प्रश्न पिछली परीक्षाओं में आ भी चुके है और आगामी सरकारी परीक्षाओं में आने की पूरी उम्मीद भी बनी रहती है। तो बिना देरी किये ओजोन परत संबंधी सवालों के उत्तर रट डाले, जिससे गलती की कोई संभावना न रहे।
Ozone Layer related GK Questions in Hindi
1. अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है?
(A) 6 सितंबर
(B) 26 अक्टूबर
(C) 16 सितंबर
(D) 6 अक्टूबर
उत्तर : 16 सितंबर
2. निम्न में से कौन-सा युग्म वायुमंडल की गैसों की बढ़ती मात्रा को दर्शाता है?
(A) ओजोन, कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन
(B) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, ओजोन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड, ओजोन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन
(D) आर्गन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर : ओजोन, कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन
3. वातावरण में सबसे ज्यादा ओजोन का सकेंद्रण कहां होता है? [SSC 2015]
(A) आयनमंडल
(B) मध्यमंडल
(C) समतापमंडल
(D) क्षोभमडंल
उत्तर : समतापमंडल
4. ओजोन परत पृथ्वी से करीब कितनी ऊंचाई पर है? [RAS/RTS 2012]
(A) 50 km
(B) 300 km
(C) 2000 km
(D) 20 km
उत्तर : 20 km
5. वायुमंडल का कौन-सा भाग रसायन मंडल का एक भाग है?
(A) ताप मंडल
(B) आयन मंडल
(C) क्षोभ मंडल
(D) ओजोन मंडल
उत्तर : ओजोन मंडल
6. सूर्य की तीव्र किरणों द्वारा झुलसने से वायुमंडल की कौन-सी गैस हमारी रक्षा करती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) ओजोन
(D) आर्गन
उत्तर : ओजोन
7. ओजोन परत मुख्यतः कहां पायी जाती है? [UPPCS 2013]
(A) क्षोभ मंडल
(B) मध्य मंडल
(C) समताप मंडल
(D) बाह्य मंडल
उत्तर : समताप मंडल
8. ओजोन परत के प्रतिवर्ष 7 प्रतिशत की दर से अवक्षय के कारण उसमें 10 मिलियन वर्ग किमी. आकार का एक बड़ा छिद्र बन गया है। यह छिद्र क्हां अवस्थित है?
(A) आर्कटिक के ऊपर
(B) अंटार्कटिका के ऊपर
(C) ध्रुवों के ऊपर
(D) अमेरिका एवं यूरोप के ऊपर
उत्तर : अंटार्कटिका के ऊपर
9. कौन-सी वातावरणीय परत सूर्य की पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर लेती है? [SSC 2013]
(A) क्षोभमंडल
(B) समतापमंडल
(C) आयनमंडल
(D) ओजोनमंडल
उत्तर : ओजोनमंडल
(A) 6 सितंबर
(B) 26 अक्टूबर
(C) 16 सितंबर
(D) 6 अक्टूबर
उत्तर : 16 सितंबर
2. निम्न में से कौन-सा युग्म वायुमंडल की गैसों की बढ़ती मात्रा को दर्शाता है?
(A) ओजोन, कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन
(B) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, ओजोन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड, ओजोन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन
(D) आर्गन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर : ओजोन, कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन
3. वातावरण में सबसे ज्यादा ओजोन का सकेंद्रण कहां होता है? [SSC 2015]
(A) आयनमंडल
(B) मध्यमंडल
(C) समतापमंडल
(D) क्षोभमडंल
उत्तर : समतापमंडल
4. ओजोन परत पृथ्वी से करीब कितनी ऊंचाई पर है? [RAS/RTS 2012]
(A) 50 km
(B) 300 km
(C) 2000 km
(D) 20 km
उत्तर : 20 km
5. वायुमंडल का कौन-सा भाग रसायन मंडल का एक भाग है?
(A) ताप मंडल
(B) आयन मंडल
(C) क्षोभ मंडल
(D) ओजोन मंडल
उत्तर : ओजोन मंडल
6. सूर्य की तीव्र किरणों द्वारा झुलसने से वायुमंडल की कौन-सी गैस हमारी रक्षा करती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) ओजोन
(D) आर्गन
उत्तर : ओजोन
7. ओजोन परत मुख्यतः कहां पायी जाती है? [UPPCS 2013]
(A) क्षोभ मंडल
(B) मध्य मंडल
(C) समताप मंडल
(D) बाह्य मंडल
उत्तर : समताप मंडल
8. ओजोन परत के प्रतिवर्ष 7 प्रतिशत की दर से अवक्षय के कारण उसमें 10 मिलियन वर्ग किमी. आकार का एक बड़ा छिद्र बन गया है। यह छिद्र क्हां अवस्थित है?
(A) आर्कटिक के ऊपर
(B) अंटार्कटिका के ऊपर
(C) ध्रुवों के ऊपर
(D) अमेरिका एवं यूरोप के ऊपर
उत्तर : अंटार्कटिका के ऊपर
9. कौन-सी वातावरणीय परत सूर्य की पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर लेती है? [SSC 2013]
(A) क्षोभमंडल
(B) समतापमंडल
(C) आयनमंडल
(D) ओजोनमंडल
उत्तर : ओजोनमंडल
10. ओज़ोन गैस का रंग कैसा होता है?
(A) नीला
(B) पीला
(C) लाल
(D) हरा
उत्तर : नीला
(A) नीला
(B) पीला
(C) लाल
(D) हरा
उत्तर : नीला
यह भी पढ़े : संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न-उत्तर
जानिये, ओजोन परत के क्षरण के प्रभाव को (Effect of Ozone depletion)
• इससे त्वचा की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो सकती हैं।
• जिसके कारण त्वचा कैंसर की सम्भावनाएं बढ़ जाती है।
• पराबैंगनी किरणों से पौधों की प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) क्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण CO2 की मात्रा वायुमंडल में बढ़ जायेगी और Global Warming का खतरा उत्पन्न जो जायेगा।
• इसके कारण जंतुओं के प्रतिरक्षा तंत्र (Immune system) पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
• आंखों का स्वच्छ मंडल पराबैंगनी-B विकिरण का अवशोषण करता है। इसकी उच्च मात्रा के कारण कॉर्निया का शोथ हो जाता है जिसे हिमअंधता (Snow blindness) मोतियाबिंद हो सकता है।
रियो सम्मेलन जिसे ‘पृथ्वी सम्मेलन’ के नाम से भी जाना जाता है, यह सम्मेलन ब्राजील के रियोडी जैनीरो शहर में 3 से 14 जून, 1992 को आयोजित हुआ था। इसमें विश्व समुदाय को जिस आसन्न खतरे की ओर चेताया गया था, वह था – ग्रीन हाउस प्रभाव और पृथ्वी के ओजोन छिद्र से खतरा। जैव-विविधता भी एक महत्वपूर्ण विषय था। 1992 के रियो-डि-जेनेरो समझौते के एजेंडा 21 के अंतर्गत जैव-विविधता संरक्षण की दिशा में भी कोई विशेष उपलब्धि प्राप्त नहीं की जा सकी। सन 1999 में ब्राजील के रेसिफ (Recife) शहर में लगभग 150 देशों के प्रतिनिधियों ने रियो-डि-जेनेरो में 1992 में पारित उस प्रस्ताव में हुई प्रगति का जायजा लिया जिसमें मरुस्थलीयकरण पर नियंत्रण पाने की शपथ ली थी।
0 Comments