संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न-उत्तर : किसी भी देश के संविधान (Constitution) की प्रस्तावना उस देश की शासन व्यवस्था को निर्धारित करने वाले सिद्धांतों और लक्ष्यों का मार्गदर्शन करती है। भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) जवाहरलाल नेहरू द्वारा तैयार किए गए उद्देश्य प्रस्ताव पर आधारित है। उद्देश्य प्रस्ताव के आधार पर संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार बी एन राव द्वारा प्रस्तावना का प्रारूप तैयार किया गया। प्रख्यात न्यायविद् व संवैधानिक विशेषज्ञ एन ए पालकीवाला ने प्रस्तावना को संविधान का परिचय-पत्र कहा है। हम यहां आपको Questions Related to Preamble of the Constituion से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का दे रहे है, जो आपकी सफलता में मील का पत्थर सिद्ध होगें
संविधान की प्रस्तावना से संबंधित प्रश्न | Questions Related to Preamble of the Constituion
12. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है? [BPSC 1998]
(A) एक सार्वभौम, प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(B) एक समाजवादी, प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(C) एक प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, प्रजातांत्रिक गणराज्य ✔
(D) इनमें से कोई नहीं
13. भारत एक गणतंत्र है, इसका क्या अर्थ है? [UPPCS 1997]
(A) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है
(B) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है
(C) भारत में वंशानुगत शासक नहीं है ✔
(D) भारत राज्यों का एक संघ है
14. कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है? [MPPSC 2004]
(A) समाजवादी
(B) पंथनिरपेक्ष
(C) प्रभुत्वसंपन्न
(D) लोक कल्याण ✔
15. कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य क्या है? [UPPCS 2004]
(A) अधिकतम संख्या का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना
(B) कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबंध करना ✔
(C) सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
16. भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से क्यों माना जाता है? [SSC 1999]
(A) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है ✔
(B) उसे 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी
(C) उसका अपना लिखित संविधान है
(D) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है
17. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सिलसिले में निम्नलिखित में कौन क्रम सही है? [BPSC 1995]
(A) गणतंत्र, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, सार्वभौम सत्ता संपन्न
(B) सार्वभौम सत्तासंपन्न, समाजवादी, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र
(C) सार्वभौम सत्तासंपन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणतंत्र
(D) सार्वभौम सत्तासंपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी गणतंत्र ✔
18. भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना प्रारंभ होती है– [BPSC 1994]
(A) 'हम, भारत के लोग' शब्दों से ✔
(B) 'जनता के जनतंत्र' शब्दों से
(C) 'जनता के लोकतंत्र' शब्दों से
(D) 'प्रजातंत्रीय भारत' शब्दों से
19. संविधान के अंतर्गत भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं? [SSC 2013]
(A) भाग-I
(B) प्रस्तावना ✔
(C) भाग-III
(D) भाग-IV
20. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, उनकी आगे व्याख्या किसमें की गई है? [UPPCS (M) 2004]
(A) मूल अधिकारों के अध्याय में
(B) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के अध्याय में
(C) मूल अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों एवं मूल कर्तव्यों में ✔
(D) संविधान के पाठ में
21. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा कब अंगीकृत किया गया? [BPSC 1996]
(A) 26 नवंबर, 1949 को ✔
(B) 15 अगस्त, 1949 को
(C) 2 अक्टूबर, 1949 को
(D) 15 नवंबर, 1949 को
22. भारत का संविधान पूर्ण रूप से कब तैयार हुआ? [UPPCS 2002, 2010]
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 26 नवंबर, 1949 ✔
(C) 11 फरवरी, 1948
(D) इनमें से कोई नहीं
23. भरतीय संविधान कब अंगीकार किया गया था? [RRB MDS, 2004; CM 2004]
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 26 जनवरी, 1949
(C) 26 नवंबर, 1949 ✔
(D) 31 दिसंबर, 1949
24. किस तिथि को भारतीय संविधान लागू किया गया था? [RRBASM/GG 2004, 2005, GG 2006]
(A) 26 जनवरी, 1950 ✔
(B) 26 जनवरी, 1949
(C) 26 नवंबर, 1949
(D) 31 दिसंबर, 1949
25. किस वर्ष भारत एक प्रभुत्वसंपन्न प्रजातांत्रिक गणराज्य बना? [RRB ECRC, 2005, 2006, CC 2006]
(A) 1947 में
(B) 1951 में
(C) 1935 में
(D) 1950 में ✔
26. संविधान के उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया? [SSC, 2014]
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) संशोधन नहीं किया गया
27. संविधान की प्रस्तावना सभी भारतीय नागरिकों को कौन-सा एक उपलब्ध कराने के लिए वायदा नहीं करती है? [UPPCS NT 2006]
(A) सामाजिक न्याय
(B) राजनीतिक न्याय
(C) विचार की स्वतंत्रता
(D) पूजा की समानता ✔
28. भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम में किए गए थे? [SSC 2008]
(A) 38वां संशोधन अधिनियम, 1975
(B) 40वां संशोधन अधिनियम, 1976
(C) 42वां संशोधन अधिनियम, 1976 ✔
(D) 44वां संशोधन अधिनियम, 1979
29. प्रस्तावना का वह प्रावधान, जो सभी वयस्क नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता है, क्या कहलाता है? [RRB 2009]
(A) पंथनिरपेक्षता
(B) प्रजातंत्र भागमा ✔
(C) समाजवाद
(D) गणतंत्र
30. भारत के संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्दों को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया? [UPPCS 2015]
(A) 41वां
(B) 42वां ✔
(C) 43वां
(D) 44वां
31. भारतीय संविधान कब लागू हुआ था? [SSC 2009]
(A) 26 जनवरी, 1950 को ✔
(B) 26 जनवरी, 1952 को
(C) 15 जनवरी, 1948 को
(D) 26 नवंबर, 1949 को
32. भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार का न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं भ्रातृत्व का सही क्रम में उल्लेख किया गया है? [UPPCS 2018]
(A) 3, 5, 2, 1 ✔
(B) 1, 3, 5, 2
(C) 2, 5, 3, 1
(D) 5, 2, 1, 3
33. भारतीय संविधान का प्राधिकार स्रोत कौन है? [CAPF 2015]
(A) राष्ट्रपति
(B) भारत के लोग ✔
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) सरकार
34. संविधान की प्रस्तावना का विधिक स्वरूप क्या है? [UPPCS 2019]
(A) यह लागू किया जा सकता है।
(B) यह लागू नहीं किया जा सकता है। ✔
(C) विशेष परिस्थितियों में लागू किया जा सकता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
1. भारतीय संविधान की आत्मा किसे कहा जाता है?
(A) प्रस्तावना ✔
(B) मूलाधिकार
(C) नीति-निर्देशक तत्व
(D) उपर्युक्त सभी
2. भारत के संविधान की प्रस्तावना किन शब्दों से शुरु होती है?
(A) लोकतंत्रवादी भारत
(B) लोक गणराज्य
(C) लोक प्रभुसत्ता
(D) हम, भारत के लोग ✔
3. भारतीय संविधान किसके द्वारा स्वीकृत है?
(A) संविधान सभा द्वारा
(B) भारत की संसद द्वारा
(C) प्रथम निर्वाचित सरकार द्वारा
(D) भारत की जनता द्वारा ✔
4. भारत के संविधान की प्रस्तावना में प्रथम संशोधन कब किया गया?
(A) 1951 में
(B) 1971 में
(C) 1976 में ✔
(D) 1984 में
5. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में देश का कौन-सा नाम उल्लिखित है?
(A) भारत और भारतवर्ष
(B) भारत और हिंदुस्तान
(C) भारत और इंडिय ✔
(D) हिंदुस्तान और भारतवर्ष
6. 42वें संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कौन-सा शब्द जोड़ा गया?
(A) लोकतांत्रिक
(B) न्याय
(C) समाजवाद ✔
(D) राजनीतिक
7. प्रस्तावना में लिखित 'हम, भारत के लोग' (We, the people of India) का क्या अर्थ है?
(A) भारतीय गणराज्य की प्रभुसत्ता जनता में निहित है
(B) संविधान का निर्माण भारत की जनता द्वारा हुआ है ✔
(C) संविधान निर्माता भारत की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं
(D) भारत का संविधान भारत की जनता की सहमति पर आधारित है
संविधान की प्रस्तावना से संबंधित पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न
8. धर्मनिरपेक्षता का अर्थ क्या होता है? [UP. Const. 2014]
(A) राज्य सरकार सभी धर्म के खिलाफ हो
(B) राज्य सरकार द्वारा एक धर्म को स्वीकार करें
(C) राज्य सरकार द्वारा किसी धर्म को स्वीकार नहीं करना ✔
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
9. 'भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है' इसका मतलब है कि भारतीय राज्य– [RRB 2006]
(A) धर्मविरोधी नागरिकों का समर्थन करता है
(B) बहुसंख्यक समुदाय के धर्म का समर्थन करता है
(C) अल्पसंख्यक समुदाय के धर्म का समर्थन करता है
(D) किसी निश्चित धर्म का समर्थन नहीं करता है ✔
10. गणतंत्र क्या होता है? [RRB 2006]
(A) केवल एक लोकतांत्रिक राज्य
(B) अध्यक्षीय पद्धति शासन वाला राज्य
(C) संसदीय पद्धति शासन वाला राज्य
(D) राज्य जहां पर अध्यक्ष वंशानुगत रूप से न हो ✔
11. दो शब्द कौन से हैं जिनका समावेशन 42वें संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था? [SSC 2002]
(A) धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक
(B) प्रभुत्वसंपन्न, लोकतांत्रिक
(C) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष ✔
(D) धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र
(A) प्रस्तावना ✔
(B) मूलाधिकार
(C) नीति-निर्देशक तत्व
(D) उपर्युक्त सभी
2. भारत के संविधान की प्रस्तावना किन शब्दों से शुरु होती है?
(A) लोकतंत्रवादी भारत
(B) लोक गणराज्य
(C) लोक प्रभुसत्ता
(D) हम, भारत के लोग ✔
3. भारतीय संविधान किसके द्वारा स्वीकृत है?
(A) संविधान सभा द्वारा
(B) भारत की संसद द्वारा
(C) प्रथम निर्वाचित सरकार द्वारा
(D) भारत की जनता द्वारा ✔
4. भारत के संविधान की प्रस्तावना में प्रथम संशोधन कब किया गया?
(A) 1951 में
(B) 1971 में
(C) 1976 में ✔
(D) 1984 में
5. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में देश का कौन-सा नाम उल्लिखित है?
(A) भारत और भारतवर्ष
(B) भारत और हिंदुस्तान
(C) भारत और इंडिय ✔
(D) हिंदुस्तान और भारतवर्ष
6. 42वें संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कौन-सा शब्द जोड़ा गया?
(A) लोकतांत्रिक
(B) न्याय
(C) समाजवाद ✔
(D) राजनीतिक
7. प्रस्तावना में लिखित 'हम, भारत के लोग' (We, the people of India) का क्या अर्थ है?
(A) भारतीय गणराज्य की प्रभुसत्ता जनता में निहित है
(B) संविधान का निर्माण भारत की जनता द्वारा हुआ है ✔
(C) संविधान निर्माता भारत की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं
(D) भारत का संविधान भारत की जनता की सहमति पर आधारित है
संविधान की प्रस्तावना से संबंधित पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न
8. धर्मनिरपेक्षता का अर्थ क्या होता है? [UP. Const. 2014]
(A) राज्य सरकार सभी धर्म के खिलाफ हो
(B) राज्य सरकार द्वारा एक धर्म को स्वीकार करें
(C) राज्य सरकार द्वारा किसी धर्म को स्वीकार नहीं करना ✔
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
9. 'भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है' इसका मतलब है कि भारतीय राज्य– [RRB 2006]
(A) धर्मविरोधी नागरिकों का समर्थन करता है
(B) बहुसंख्यक समुदाय के धर्म का समर्थन करता है
(C) अल्पसंख्यक समुदाय के धर्म का समर्थन करता है
(D) किसी निश्चित धर्म का समर्थन नहीं करता है ✔
10. गणतंत्र क्या होता है? [RRB 2006]
(A) केवल एक लोकतांत्रिक राज्य
(B) अध्यक्षीय पद्धति शासन वाला राज्य
(C) संसदीय पद्धति शासन वाला राज्य
(D) राज्य जहां पर अध्यक्ष वंशानुगत रूप से न हो ✔
11. दो शब्द कौन से हैं जिनका समावेशन 42वें संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था? [SSC 2002]
(A) धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक
(B) प्रभुत्वसंपन्न, लोकतांत्रिक
(C) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष ✔
(D) धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र
12. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है? [BPSC 1998]
(A) एक सार्वभौम, प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(B) एक समाजवादी, प्रजातांत्रिक गणतंत्र
(C) एक प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, प्रजातांत्रिक गणराज्य ✔
(D) इनमें से कोई नहीं
13. भारत एक गणतंत्र है, इसका क्या अर्थ है? [UPPCS 1997]
(A) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है
(B) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है
(C) भारत में वंशानुगत शासक नहीं है ✔
(D) भारत राज्यों का एक संघ है
14. कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है? [MPPSC 2004]
(A) समाजवादी
(B) पंथनिरपेक्ष
(C) प्रभुत्वसंपन्न
(D) लोक कल्याण ✔
15. कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य क्या है? [UPPCS 2004]
(A) अधिकतम संख्या का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना
(B) कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबंध करना ✔
(C) सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
16. भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से क्यों माना जाता है? [SSC 1999]
(A) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है ✔
(B) उसे 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी
(C) उसका अपना लिखित संविधान है
(D) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है
17. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सिलसिले में निम्नलिखित में कौन क्रम सही है? [BPSC 1995]
(A) गणतंत्र, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, सार्वभौम सत्ता संपन्न
(B) सार्वभौम सत्तासंपन्न, समाजवादी, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र
(C) सार्वभौम सत्तासंपन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणतंत्र
(D) सार्वभौम सत्तासंपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी गणतंत्र ✔
18. भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना प्रारंभ होती है– [BPSC 1994]
(A) 'हम, भारत के लोग' शब्दों से ✔
(B) 'जनता के जनतंत्र' शब्दों से
(C) 'जनता के लोकतंत्र' शब्दों से
(D) 'प्रजातंत्रीय भारत' शब्दों से
19. संविधान के अंतर्गत भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं? [SSC 2013]
(A) भाग-I
(B) प्रस्तावना ✔
(C) भाग-III
(D) भाग-IV
20. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, उनकी आगे व्याख्या किसमें की गई है? [UPPCS (M) 2004]
(A) मूल अधिकारों के अध्याय में
(B) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के अध्याय में
(C) मूल अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों एवं मूल कर्तव्यों में ✔
(D) संविधान के पाठ में
21. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा कब अंगीकृत किया गया? [BPSC 1996]
(A) 26 नवंबर, 1949 को ✔
(B) 15 अगस्त, 1949 को
(C) 2 अक्टूबर, 1949 को
(D) 15 नवंबर, 1949 को
22. भारत का संविधान पूर्ण रूप से कब तैयार हुआ? [UPPCS 2002, 2010]
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 26 नवंबर, 1949 ✔
(C) 11 फरवरी, 1948
(D) इनमें से कोई नहीं
23. भरतीय संविधान कब अंगीकार किया गया था? [RRB MDS, 2004; CM 2004]
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 26 जनवरी, 1949
(C) 26 नवंबर, 1949 ✔
(D) 31 दिसंबर, 1949
24. किस तिथि को भारतीय संविधान लागू किया गया था? [RRBASM/GG 2004, 2005, GG 2006]
(A) 26 जनवरी, 1950 ✔
(B) 26 जनवरी, 1949
(C) 26 नवंबर, 1949
(D) 31 दिसंबर, 1949
25. किस वर्ष भारत एक प्रभुत्वसंपन्न प्रजातांत्रिक गणराज्य बना? [RRB ECRC, 2005, 2006, CC 2006]
(A) 1947 में
(B) 1951 में
(C) 1935 में
(D) 1950 में ✔
26. संविधान के उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया? [SSC, 2014]
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) संशोधन नहीं किया गया
27. संविधान की प्रस्तावना सभी भारतीय नागरिकों को कौन-सा एक उपलब्ध कराने के लिए वायदा नहीं करती है? [UPPCS NT 2006]
(A) सामाजिक न्याय
(B) राजनीतिक न्याय
(C) विचार की स्वतंत्रता
(D) पूजा की समानता ✔
28. भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम में किए गए थे? [SSC 2008]
(A) 38वां संशोधन अधिनियम, 1975
(B) 40वां संशोधन अधिनियम, 1976
(C) 42वां संशोधन अधिनियम, 1976 ✔
(D) 44वां संशोधन अधिनियम, 1979
29. प्रस्तावना का वह प्रावधान, जो सभी वयस्क नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता है, क्या कहलाता है? [RRB 2009]
(A) पंथनिरपेक्षता
(B) प्रजातंत्र भागमा ✔
(C) समाजवाद
(D) गणतंत्र
30. भारत के संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्दों को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया? [UPPCS 2015]
(A) 41वां
(B) 42वां ✔
(C) 43वां
(D) 44वां
31. भारतीय संविधान कब लागू हुआ था? [SSC 2009]
(A) 26 जनवरी, 1950 को ✔
(B) 26 जनवरी, 1952 को
(C) 15 जनवरी, 1948 को
(D) 26 नवंबर, 1949 को
32. भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार का न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं भ्रातृत्व का सही क्रम में उल्लेख किया गया है? [UPPCS 2018]
(A) 3, 5, 2, 1 ✔
(B) 1, 3, 5, 2
(C) 2, 5, 3, 1
(D) 5, 2, 1, 3
33. भारतीय संविधान का प्राधिकार स्रोत कौन है? [CAPF 2015]
(A) राष्ट्रपति
(B) भारत के लोग ✔
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) सरकार
34. संविधान की प्रस्तावना का विधिक स्वरूप क्या है? [UPPCS 2019]
(A) यह लागू किया जा सकता है।
(B) यह लागू नहीं किया जा सकता है। ✔
(C) विशेष परिस्थितियों में लागू किया जा सकता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
0 Comments