पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (Animal husbandry MCQ in Hindi) : आर्थिक रूप से महत्त्वपूर्ण पशुओं का वैज्ञानिक ढंग से खान-पान, प्रजनन एवं देखभाल करना पशुपालन कहलाता है। भारत एक कृषि प्रधान देश होने के कारण यहां पशुओं के द्वारा जुताई, बुवाई, हुलाई आदि कार्य किए जाते हैं तथा मादा पशुओं से दूध व अनेक दुग्ध पदार्थ तैयार किए जाते हैं। इसी कारण हमारे देश में कुल राष्ट्रीय आय का 20% केवल पशुधन से आता है। पशुपालन से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उपयोगी संग्रह यहां दिया गया है।
Animal Husbandry Questions in Hindi
(A) 151 दिन
(B) 282 दिन
(C) 307 दिन ✔
(D) 335 दिन
2. भारत में विश्व की कुल भैंसों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(A) 50%
(B) 52%
(C) 54% ✔
(D) 56%
3. दूध, मांस और ऊन तीनों को प्रदान करने वाली प्रजाति कौनसी है?
(A) चीगू
(B) बरबरी
(C) पश्मीना
(D) मेवाड़ी ✔
4. सर्वप्रथम भारत में कृत्रिम गर्भाधान किसने दिया?
(A) डॉ. पी. भट्टाचार्य
(B) लिवींस
(C) डॉ. संपत कुमार ✔
(D) सैंड
5. हरा चारा खाने वाले पशु के दूध में कौन-सा विटामिन सर्वाधिक होता है?
(A) विटामिन 'ए' ✔
(B) विटामिन 'बी'
(C) विटामिन 'ई'
(D) विटामिन 'के'
6. जाफराबादी नामक भैंस की प्रजाति कैसी होती है?
(A) दुधारू
(B) कम दुधारू
(C) अधिक दुधारू ✔
(D) ये सभी
7. दुधारू गाय की प्रजाति कौनसी है?
(A) देवनी ✔
(B) खेरीगढ़
(C) खिलारी
(D) मावली
8. भारत में विश्व के गाय पशु का प्रतिशत लगभग कितना हैं?
(A) 5%
(B) 10%
(C) 15% ✔
(D) 20%
9. किस जानवर की गर्भावधि सबसे अधिक होती है?
(A) हथिन ✔
(B) घोड़ी
(C) भैस
(D) गाय
10. गाय की कौनसी प्रजाति के पशु सिर उठाकर चलते हैं?
(A) हरियाणा
(B) अंगोल
(C) राठ
(D) कांकरेज ✔
11. 'दुल्की चाल' के लिए गाय की प्रसिद्ध नस्ल कौनसी है?
(A) केनका
(B) मालवी
(C) गंगातीरी
(D) नागौर ✔
12. अमृत महल प्रजाति के बैलों का शारीरिक भार कितना होता है?
(A) 522 किग्रा
(B) 320 किग्रा
(C) 408 किग्रा
(D) 498 किग्रा ✔
13. लोला नस्ल गाय की किस नस्ल का उपनाम है?
(A) हरियाणा
(B) थारपारकर
(C) लाल सिंधी
(D) साहीवाल ✔
14. कृष्णापाटी किस पशु की प्रजाति है?
(A) बकरी की
(B) भैस की
(C) भेड़ की
(D) गाय की ✔
15. पैलेस डेरी फार्म कहां स्थित है?
(A) मैसूर में ✔
(B) करनाल में
(C) मथुरा में
(D) इज्जतनगर में
16. गाय, भैंस तथा बकरी में नाड़ी गति किस धमनी पर हाथ रखकर देखी जाती है?
(A) मेक्जीलरी धमनी
(B) कॉक्सीजियल धमनी ✔
(C) A और B
(D) इनमें से कोई नहीं
17. भेड़ के बच्चे को क्या कहते हैं?
(A) किड
(B) मेमन ✔
(C) कॉफ
(D) इनमें से कोई नहीं
18. एक एंप्यूल वैक्सीन कितनी मुर्गियों के लिए होती है?
(A) 15
(B) 10
(C) 20
(D) 5 ✔
19. अधिक वसा वाली भैंस की प्रजाति का नाम क्या है?
(A) मुर्रा
(B) भदावरी ✔
(C) तराई
(D) नागपुरी
20. भारत में पशुधन से प्राप्त होने वाली आय का प्रतिशत कितना है?
(A) 18% ✔
(B) 5%
(C) 28%
(D) 22%
21. भारत में मनुष्यों तथा पशुओं का अनुपात कितना है?
(A) 2 : 1 ✔
(B) 1 : 2
(C) 10 : 2
(D) 5 : 2
22. पाकिस्तान के कोहिस्तान नामक भाग में दुधारू गाय की कौन-सी नस्ल पाई जाती है?
(A) लाल सिंधी ✔
(B) गिर
(C) साहीवाल
(D) ये सभी
23. गाय की गिर प्रजाति का मूल स्थान कौनसा है?
(A) काठियावाड़ ✔
(B) मॉण्टगोमरी
(C) हैदराबाद
(D) सिंध
24. किस पशु का औसतन दुग्ध उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(A) साहीवाल ✔
(B) गिर
(C) लाल सिंधी
(D) देवनी
25. मादा साहीवाल का भार कितना होता है?
(A) 408 किग्रा ✔
(B) 350 किग्रा
(C) 385 किग्रा
(D) 360 किग्रा
26. लाल सिंधी गाय के दूध में वसा की मात्रा कितनी होती है?
(A) 4.5% ✔
(B) 5.6%
(C) 2.8%
(D) 3.7%
27. मांस उत्पादन के लिए गाय की सर्वोत्तम प्रजाति कौनसी है?
(A) फ्रीजियन
(B) ब्राउन स्विस ✔
(C) जर्सी
(D) आयर शायर
28. इनक्यूबेटर का धूम्रीकरण किससे करते हैं?
(A) नाइट्रोजन
(B) क्लोरीन
(C) मैंगनीज
(D) फार्मेल्डिहाइड ✔
29. इनक्यूबेटर में कार्बन-डाइऑक्साइड गैस बढ़ने से मृत्यु दर पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) अपरिवर्तित
(B) घटती है
(C) अनिश्चित
(D) बढ़ती है ✔
30. चूजों की प्राथमिक अवस्था में आठ सप्ताह तक की देखभाल एवं प्रबंधन क्या कहलाता है?
(A) ब्रीडिंग
(B) बीकिंग
(C) फीडिंग
(D) बूडिंग ✔
31. चूजे ब्रडर के कितने ताप पर एक-दूसरे पर लदे रहते हैं?
(A) अत्यधिक
(B) अधिक
(C) बराबर
(D) कम ✔
32. एक वर्ष में कितने बार लीटर बदलते हैं?
(A) 2 बार ✔
(B) 10 बार
(C) 4 बार
(D) 8 बार
33. मुर्गी के राशन में शीशे का प्रयोग किसलिए करते हैं?
(A) ऊर्जा देने के लिए ✔
(B) विटामिन पूर्ति के लिए
(C) खनिज पूर्ति के लिए
(D) प्रोटीन पूर्ति के लिए
34. मुर्गी में कृत्रिम गर्भाधान के लिए एक बार में कितना वीर्य देते हैं?
(A) 0.10 सी सी ✔
(B) 1.0 सी सी
(C) 1.50 सी सी
(D) 0.50 सी सी
35. दो माह की उम्र तक चूजों की फीडिंग के लिए कितना स्थान चाहिए?
(A) 2.5 इंच ✔
(B) 1.0 इंच
(C) 6.0 इंच
(D) 7.5 इंच
36. भैंस का जंतु वैज्ञानिक नाम क्या है?
(A) बॉस इण्डीकस
(B) क्रेया हिरकस
(C) बॉस बुबेलिस ✔
(D) बॉस टोरस
37. कृषि के लिए किस नस्ल के बछड़े उपयुक्त रहते हैं?
(A) साहीवाल
(B) लाल सिंधी
(C) थारपारकर
(D) हरियाण ✔ा
38. किस गाय का चेहरा लंबा और संकरा होता है?
(A) मेवाती
(B) थारपारकर
(C) देवनी
(D) हरियाण ✔ा
39. लंबे और लटके हुए सींग किस गाय के होते हैं?
(A) मेवाती
(B) बरगुर
(C) देवनी
(D) अमृत महल ✔
40. किस गाय का मस्तक अंडाकार होता है?
(A) खेरीगढ़
(B) कैनकप्पा
(C) कांगायाम
(D) डोगी ✔
41. जर्सी गाय का रंग कैसा होता है?
(A) सफेद
(B) काला
(C) भूरा
(D) हल्का पीला ✔
42. गलकंबल किस नस्ल की भैंस में पाया जाता है?
(A) मुर्रा
(B) भदावरी
(C) सुरती
(D) जाफराबादी ✔
43. भैंसों की सबसे छोटी नस्ल कौनसी होती है?
(A) मेहसाणा
(B) सुरती
(C) नीली
(D) भदावरी ✔
44. जमुनापारी बकरी के कान कैसे होते हैं?
(A) छोटे एवं खड़े
(B) छोटे एवं झुके हुए
(C) लंबे एवं खड़े
(D) लंबे एवं लटकते हुए ✔
45. बांधकर खिलाई जाने वाली बकरी की नस्ल कौनसी है?
(A) जमुनापारी
(B) जल्याइन
(C) बीटल
(D) बरबरी ✔
46. जबड़े तथा छाती पर सफेद पट्टियां किस नस्ल की भैंस में पाई जाती हैं?
(A) भदावरी
(B) मुर्रा
(C) सुरती ✔
(D) जाफराबादी
47. मुर्रा भैंस का रंग कैसा होता है?
(A) गहरा काला
(B) ताँबे जैसा
(C) भूरा ✔
(D) हल्का पीलापन
48. किस नस्ल की भैंस के सींग छोटे और बहुत अधिक कसकर मुड़े हुए होते हैं?
(A) भदावरी
(B) सुरती
(C) मुरी ✔
(D) मेहसाणा
49. अच्छी भैंस की त्वचा कैसी होनी चाहिए?
(A) कड़ी, लचीली
(B) मुलायम, लचीली
(C) चिकनी, मुलायम व लचीली ✔
(D) कड़ी, खुरदरी
यह भी जान लें
● नवीनतम कौन क्या है 2022
● उत्तर प्रदेश में कौन क्या है 2022
● राजस्थान में कौन क्या है 2022
● छत्तीसगढ़ में कौन क्या है 2022
● बिहार में कौन क्या है 2022
● उत्तराखंड में कौन क्या है 2022
● झारखंड में कौन क्या है 2022
● मध्य प्रदेश में कौन क्या है 2022
● हिमाचल प्रदेश में कौन क्या है 2022
50. अच्छे सांड का पिछला हिस्सा कैसा होना चाहिए?
(A) भारी
(B) बहुत भारी
(C) हल्का ✔
(D) मोटा
51. गायों में ऋतुकाल के समाप्त होने के कितने घंटे पूर्व समागम करना चाहिए?
(A) 1 घंटे पूर्व
(B) 4 घंटे पूर्व
(C) 6 घंटे पूर्व ✔
(D) 10 घंटे पूर्व
52. मजबूत व कठोर खाल की बकरी की नस्ल कौनसी है?
(A) गद्दी ✔
(B) जमुनापारी
(C) बरबरी
(D) बीटल
53. सबसे अच्छी दूध देने वाली व द्विकाजी बकरी की नस्ल कौनसी है?
(A) जमुनापारी ✔
(B) बरबरी
(C) गद्दी
(D) मेहसाणा
54. बीटल बकरी का प्रति आंत औसत दुग्ध उत्पादन कितना है?
(A) 174 लीटर ✔
(B) 270 लीटर
(C) 105 लीटर
(D) 90 लीटर
55. अगर एक बकरी 10 अगस्त को संसेचित की जाती है, तो वह कब बच्चा देगी?
(A) 2 जनवरी ✔
(B) 15 दिसंबर
(C) 25 फरवरी
(D) 20 अप्रैल
56. मुर्रा भैंस का दुग्धकाल कितना होता है?
(A) 300 दिन ✔
(B) 340 दिन
(C) 200 दिन
(D) 280 दिन
57. एक बकरी 15 जनवरी को ऋतुकाल में आती है, तो वह दुबारा ऋतुकाल में कब आएगी?
(A) 4 फरवरी ✔
(B) 11 फरवरी
(C) 31 फरवरी
(D) 15 फरवरी
58. भारत में पालतु पशुओं की संख्या विश्व के कुल पालतु पशुओं की संख्या का कितने प्रतिशत है?
(A) 25% ✔
(B) 10%
(C) 35%
(D) 50%
59. भारतवर्ष में 6.3 करोड़ की संख्या किस पशु की है?
(A) मैंस की ✔
(B) गो की
(C) बकरी की
(D) सुअरों की
60. भारत में विश्व पशु संख्या का कौन-सा भाग है?
(A) 1/6 ✔
(B) 1/2
(C) 1/50
(D) 1/25
61. कौन-सी विदेशी गाय अधिक दूध देती है?
(A) जर्सी
(B) होल्सटीन फ्रीजियन ✔
(C) ब्राउन
(D) इनमें से कोई नहीं
62. आयरशायर नस्ल की गाय कहां पाई जाती है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) स्कॉटलैंड ✔
(C) स्विट्जरलैंड
(D) नीदरलैंड
63. किस गाय का सिर, पीठ और कंधा एक लाइन में होते हैं?
(A) फ्रीजियन
(B) जर्सी ✔
(C) ब्राउन स्विस
(D) आवरशायर
64. गाय की विदेशी द्विकाजी नस्ल कौनसी है?
(A) आयरशायर
(B) ब्राउन स्विस ✔
(C) गर्नसी
(D) जर्सी
65. गाय की द्विकाजी नस्ल कौनसी है?
(A) हरियाणा
(B) मेवाती
(C) थारपारकर
(D) ये सभी ✔
66. करन-स्विस गाय की संकर नस्ल कैसे पैदा की गई है?
(A) जर्सी x राठी
(B) ब्राउन स्विस x साहीवाल ✔
(C) ब्राउन स्विस हरियाणा
(D) फ्रीजियन x गिर
67. गाय की दूध में वसा की मात्रा कितनी प्रतिशत होती है?
(A) 4.92% ✔
(B) 3.21%
(C) 4.58%
(D) 8.54%
68. एक पशु के लिए कितना उपयुक्त स्थान होना चाहिए?
(A) 125 x 125 मी
(B) 1.25 x 1.50 मी ✔
(C) 1.50 x 150 मी
(D) 225 x 2.50 मी
69. ऋतुमयी गाय की पहचान क्या होती है?
(A) कम भोजन करना
(B) बार-बार मूत्र
(C) बेचैनी
(D) ये सभी ✔
70. गाय का गर्भकाल कितना होता है?
(A) 282 दिन ✔
(B) 300 दिन
(C) 382 दिन
(D) 400 दिन
71. भैंस के गर्भकाल की अवधि कितनी होती है?
(A) 282 दिन
(B) 151 दिन
(C) 382 दिन
(D) 307 दिन ✔
72. गायों के झुंड को क्या कहते हैं?
(A) हर्ड ✔
(B) फ्लाक
(C) स्टॉक
(D) इनमें से कोई नहीं
73. बछड़ों को बधिया करने की उपयुक्त आयु कौनसी होती है?
(A) 4 वर्ष
(B) 2 वर्ष ✔
(C) 1 वर्ष
(D) 5 वर्ष
74. बच्चे को कितनी खीस पिलानी चाहिए?
(A) शरीर भार का 1/10 ✔
(B) शरीर भार का 1/12
(C) शरीर भार का 1/14
(D) शरीर भार का 1/8
75. गाभिन गाय की अतिरिक्त खिलाई कब करनी चाहिए?
(A) 6 माह बाद ✔
(B) 3 माह बाद
(C) 1 माह बाद
(D) 60 दिन बाद
76. वृषण का तापक्रम शरीर की अपेक्षा कैसे होता है?
(A) कम होता है ✔
(B) अधिक होता है
(C) समान रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
77. भेड़ में पूंछ काटने को क्या 0कहते हैं?
(A) गोदना
(B) डोकिंग ✔
(C) दागना
(D) इनमें से कोई नहीं
78. पूंछ से पूंछ-वाली विधि में पशुशाला की चौड़ाई कितनी होती है?
(A) 10 मीटर ✔
(B) 11 मीटर
(C) 12 मीटर
(D) 20 मीटर
79. गाय के बच्चे का सींगरोधन कब कर देना चाहिए?
(A) 15 दिन की आयु पर
(B) 20 दिन की आयु पर
(C) 30 दिन की आयु पर ✔
(D) 45 दिन की आयु पर
80. एक बाड़े में अधिकतम गायों की संख्या कितनी होनी चाहिए?
(A) 50 ✔
(B) 100
(C) 150
(D) 200
81. बधिया करने की उत्तम विधि कौन-सी है?
(A) चीरा द्वारा
(B) रासायनिक विधि द्वारा
(C) बर्डिजो कैस्ट्रेटर द्वारा ✔
(D) ग्रामीण विधि द्वारा
82. खीस में किसकी अधिक मात्रा होती है?
(A) कैरोटिन ✔
(B) वसा
(C) विटामिन 'ए'
(D) विटामिन 'बी'
83. पण के बच्चों को गलपोंटू टीका किस समय लगाना चाहिए?
(A) 2 माह की आयु तक
(B)4 माह की आयु तक
(C) 6 माह की आयु तक ✔
(D) 8 माह की आयु तक
84. दुधारू पशुओं के लिए क्या आवश्यक होता है?
(A) गौशाला की सफाई
(B) व्यायाम
(C) खुरैरा
(D) ये सभी ✔
85. सींगरोधन की उपयुक्त विधि कौनसी है?
(A) प्रजनन द्वारा
(B) रासायनिक डी हार्न द्वारा
(C) इलेस्ट्रेटर ✔
(D) आरी द्वारा
86. बडिजो कैस्ट्रेटर यंत्र किस काम आता है?
(A) चिकित करने के लिए
(B) गाभिन करने को
(C) बधिया करने को ✔
(D) जेर बाहर निकालने को
87. बच्चे का पालन करते समय क्या आवश्यक होता है?
(A) सूखी घास दे देना
(B) चरागाह पर ले जाना
(C) प्रति जैविक देना
(D) ये सभी ✔
88. बच्चे को प्रतिदिन आहार में कितना खनिज आवश्यक है?
(A) 5-10 ग्राम
(B) 10-15 ग्राम
(C) 15-20 ग्राम ✔
(D) 20-25 ग्राम
89. गर्भवती गाय का दूध आने से पहले कब सुखाना चाहिए?
(A) 1-1.5 माह पूर्व
(B) 1.5-2.0 माह पूर्व ✔
(C) 2-2.5 माह पूर्व
(D) 2.5-3 माह पूर्व
90. दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हेतु क्या जरूरी है?
(A) प्रजनन
(B) पोषण ✔
(C) छंटनी
(D) ये सभी
91. गाय को जेर कब डालनी चाहिए?
(A) 2-3 घंटे में
(B) 3-4 घंटे में ✔
(C) 5-6 घंटे में
(D) 6-7 घंटे में
92. गाय को व्याने से पहले 300 ग्राम क्या पिलाना चाहिए?
(A) सरसों का तेल
(B) अलसी का तेल ✔
(C) तिल का तेल
(D) सोयाबीन का तेल
93. एक पशु के लिए उपयुक्त स्थान कितना होना चाहिए?
(A) 125x150 मीटर ✔
(B) 125x125 मीटर
(C) 150x150 मीटर
(D) 2x2 मीटर
94. पशु को खुले में रखने के लिए उपयुक्त स्थान कितना रहता है?
(A) 80-100 वर्ग फीट खुला स्थान
(B) 20-25 वर्ग फीट छाया वाला स्थान
(C) छायादार वृक्ष
(D) उपरोक्त सभी ✔
95. बच्चे को जन्म के कितने समय तक उसकी मां का दूध पिलाना चाहिए?
(A) 15 दिन तक
(B) 1 माह तक
(C) 2 माह तक
(D) 3 माह तक ✔
96. बछड़े की पहचान के लिए चिह्नित करने की आयु कितनी होती है?
(A) व्याने के पहले दिन
(B) एक सप्ताह की आयु ✔
(C) दो सप्ताह की आयु
(D) तीन सप्ताह की आयु
97. गोल पशुगृह का मुख्य लाभ क्या होता है?
(A) कम कीमत
(B) बीच में बना
(C) नालियों की आसान धुलाई
(D) प्रकाश का समान वितरण ✔
98. एक भैंस के लिए ठके हुए स्थान की आवश्यकता कितनी होती है?
(A) 20-30 वर्ग फीट
(B) 25-35 वर्ग फीट ✔
(C) 15-20 वर्ग फीट
(D) 120-140 वर्ग फीट
97. विपथन प्रक्रम में क्या होता है?
(A) धारू गायों का चयन
(B) कम दुधारू गायों का अलगाव ✔
(C) अच्छे भोजन का प्रबंध
(D) अच्छी पशुशाला का प्रबंध
100. एक स्वस्थ बढ़ते हुए बछड़े का भार प्रतिदिन कितना बढ़ता है?
(A) 250 ग्राम ✔
(B) 350 ग्राम
(C) 500 ग्राम
(D) 750 ग्राम
0 Comments