कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 का 10वां सवाल आज 18 मई को अमिताभ बच्चन ने पूछा है। इस सवाल का सही जवाब आपको कल 19 मई की रात 9 बजे से पहले भेजना होगा। बता दे कि अब केवल अंतिम चार दिनों में चार सवाल और पूछे जायेगें। जिसके बाद केबीसी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी। केबीसी रजिस्ट्रेशन का अंतिम सवाल अमिताभ बच्चन 22 मई की रात 9 बजे पूछेगें। तो आइये जानते है, कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन के लिए पूछा गया 10वां सवाल–
प्रश्न 10. भारत के संविधान की प्रस्तावना इनमें से किन शब्दों से शुरू होती है?
A: न्याय, स्वतंत्रता, समानता
B: सत्यमेव जयते
C: हम, भारत के लोग ✅
D: छब्बीस नवंबर, 1949
इसका सही उत्तर है– C: हम, भारत के लोग
Q. 10 – Which of these words begin the Preamble to the Constitution of India?
A: Justice, Liberty, Equality
B: Truth alone triumphs
C: We, the People of India ✅
D: Twenty-Sixth Day of November 1949
Correct Answer – C: We, the People of India
हिंदी में जानें : KBC 12 के रजिस्ट्रेशन से हॉट सीट तक पहुँचने के नियम
इस शो में हिस्सा लेने कि लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है और साथ ही उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा सही सवालों का जवाब देने वालों को ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा.
बताते चलें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 18 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने दस सीजन पूरे कर चुका है। सिविल सर्विस की आकांक्षा रखनेवाले हर्षवर्धन नवाथे (KBC के पहले करोड़पति) से लेकर मिड डे मील बनानेवाली बबीता ताड़े तक, इस शो में कई उदाहरण प्रस्तुत किये हैं।
यह भी पढ़े : KBC 11 फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सभी सवाल हिंदी में
हर बार की तरह इस बार के केबीसी की टैगलाइन भी बेहद आकर्षक है। अमिताभ बच्चन कहते हैं– 'हर चीज को ब्रेक लग सकता है...सपनों को नहीं'।’ गौरतलब है कि केबीसी ब्रिटिश टीवी शो ‘हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर’ से प्रेरित टीवी शो है। साल 2000 में केबीसी की शुरूआत हुई थी, तब भी इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ही थे।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इस शो के 8 सीजन को होस्ट कर चुके हैं। वहीं, 3 सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने जब शो को होस्ट किया था तो उन्हें उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी जितनी अमिताभ की है। इसी वजह से निर्माता ने फिर से अमिताभ बच्चन को शो के होस्ट की कमान सौंप दी थी।
बताते चलें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 18 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने दस सीजन पूरे कर चुका है। सिविल सर्विस की आकांक्षा रखनेवाले हर्षवर्धन नवाथे (KBC के पहले करोड़पति) से लेकर मिड डे मील बनानेवाली बबीता ताड़े तक, इस शो में कई उदाहरण प्रस्तुत किये हैं।
यह भी पढ़े : KBC 11 फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सभी सवाल हिंदी में
हर बार की तरह इस बार के केबीसी की टैगलाइन भी बेहद आकर्षक है। अमिताभ बच्चन कहते हैं– 'हर चीज को ब्रेक लग सकता है...सपनों को नहीं'।’ गौरतलब है कि केबीसी ब्रिटिश टीवी शो ‘हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर’ से प्रेरित टीवी शो है। साल 2000 में केबीसी की शुरूआत हुई थी, तब भी इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ही थे।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इस शो के 8 सीजन को होस्ट कर चुके हैं। वहीं, 3 सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने जब शो को होस्ट किया था तो उन्हें उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी जितनी अमिताभ की है। इसी वजह से निर्माता ने फिर से अमिताभ बच्चन को शो के होस्ट की कमान सौंप दी थी।
0 Comments