KBC 11: फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सभी सवाल हिंदी में


कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 12वें सीजन की घोषणा हो चुकी है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन 9 मई से शुरू हो रहा है और 22 मई तक जारी रहेगा। भारतीय टेलीविजन का सबसे प्रतिष्ठित शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है। इस बार की चयन प्रक्रिया सोनी लिव ऐप के जरिए डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएगी। इसलिए अगर आप में इसमें भाग लेकर करोड़पति होना चाहते है तो पिछले सीजन के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सभी सवालों को ध्यान से पढ़ ले। ऐसा अकसर देखा गया है कि लोग कौन बनेगा करोड़पति में सलेक्शन के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल का जल्दी और सही उत्तर न देकर हॉट सीट पर बैठने से वंचित हो जाते है। इसलिए आईये अभी से तैयारी करें–


1. एक देश भक्ति गीत को इन पंकितयों को सही क्रम में सजाये?
(A) देश का सिपाही हूं
(B) जय हिन्द जय हिन्द
(C) नन्हा मुन्ना राही
(D) बोलो मेरे संग
Ans : CADB

2. महात्मा गांधी ने जीवन से जुड़ी इन महत्वपूर्ण घटनाओं को पहले से बाद के क्रम में लगाये?
(A) दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी
(B) दूसरा गोलमेज सम्मेलन
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) लन्दन में बैरिस्टर की पढ़ाई
Ans : DACB

3. सबसे कम में शुरू करते हुए, इन प्रधानमंत्रियों को उनके कार्यकाल के वर्षों के अनुसार बढ़ते क्रम में लगाये?
(A) मनमोहन सिंह
(B) नरेन्द्र ​मोदी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) चन्द्र शेखर
Ans : DBAC

यह भी पढ़े : रामायण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 

4. इन शबदों को इस क्रम में लगाए की ये तीसरे मुगल सम्राट का नाम बन जाए?
(A) उद्दीन
(B) जलाल
(C) अकबर
(D) मोहम्मद
Ans : BADC

5. सबसे पहले से शुरू करते हुए। इन नेताओं को उस क्रम में लगाए जिस क्रम में यह अपने देश में प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बने?
(A) इमरान खान
(B) बारिस जॉनसन
(C) डोनाल्ड ट्रम्प
(D) वल्दिमर पुतिन
Ans : DCAB

6. इन शब्दों को इस क्रम में लगाए की ये किसी काम को करने में भुत कठोर परिश्रम करने के लिए प्रयोग होने वाला एक मुहावरा बन जाए?
(A) चबाना
(B) चने
(C) लोहे
(D) के
Ans : CDBA



7. इन शहरों को भारत के भौगोलिक केंद्र, नागपुर से इनकी दूरी के अनुसार बढ़ते क्रम में रखे?
(A) भोपाल
(B) गुवाहाटी
(C) बंगलुरु
(D) हैदराबाद
Ans : ADCB

8. ऊपर से शुरु कर नीचे की ओर बढ़ते हुए, मानव शरीर के इन अंगो को सही क्रम में लगाए?
(A) फेफड़े
(B) आंखे
(C) दांत
(D) गुर्दे
Ans : BCAD

इसे भी पढ़े : IAS के इंटरव्यू में पूछे गए 25 ऐसे टेढ़े-मेढ़े सवाल?

9. इन खेल उपकरण को उनके अंतर्राष्ट्रीय मानक भर के अनुसार घटते क्रम में लगाए, यानी की जो सबसे भारी है, उसको सबसे पहले रखे–
(A) शटलकोक
(B) शॉटपुट
(C) टेनिस बॉल
(D) बास्केटबाल
Ans : BDCA

10. इन शबदों को इस प्रकार लगाए की यह अक्षय कुमार और सेफ अली खान की एक फिल्म का शीर्षक बन जाए?
(A) खिलाड़ी
(B) तू
(C) मैं
(D) अनाड़ी
Ans : CABD

कौन बनेगा करोड़पति 12वें सीजन (KBC 2020) में कैसे भाग ले?
पहला कदम - रजिस्ट्रेशन
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, केबीसी के 12वें सीजन के रजिस्ट्रेशन 9 मई से शुरू कर रहा है, जो 22 मई तक जारी रहेगा। इसमें हर रात 9 बजे सोनी टीवी पर अमिताभ बच्चन एक नया सवाल पूछेंगे। आप इन सवालों के जवाब एसएमएस के जरिए या सोनी लिव ऐप के जरिए दे सकते हैं।

जरूर जानें : आरोग्य सेतु ऐप क्यों जरूरी है डाउनलोड करना

दूसरा कदम - स्क्रीनिंग
जो प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रश्नों का सही उत्तर देंगे और रैंडम विधि पर आधारित, पहले से तय की गई विशेष प्रक्रिया के तहत चुने जाएंगे, उनसे आगे की प्रक्रिया के लिए टेलीफोन द्वारा संपर्क किया जाएगा।

तीसरा कदम - ऑनलाइन ऑडिशन 
केबीसी के इतिहास में पहली बार सामान्य ज्ञान परीक्षा और वीडियो प्रस्तुति, विशेष तौर पर सोनी लिव के जरिए होगी। जहां ये काम आपको भले ही मुश्किल नजर आए, लेकिन एक सरल ट्यूटोरियल के जरिए इसकी हर प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया है, जोकि सोनी लिव पर आसानी से देखा जा सकता है।

चौथा कदम  - पर्सनल इंटरव्यू
इस प्रक्रिया का अंतिम और निर्णायक राउंड पर्सनल इंटरव्यू पर समाप्त होगा, जहां ऑडिशन देने वाले चुने गए प्रतिभागियों का इंटरव्यू भी वीडियो कॉल के जरिए लिया जाएगा। प्रतिभागियों के चुनाव की इस संपूर्ण प्रक्रिया की जांच एक स्वतंत्र ऑडिट फर्म के द्वारा की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments